12वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम में करियर कैसे बनाये How To Make Carrer In Commerce After 12 In Hindi
Table of Contents
- 12वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम में करियर कैसे बनाये How To Make Carrer In Commerce After 12 In Hindi
- How To Make Carrer In Commerce After 12 In Hindi
- 1- B.Com (Bachelor of Commerce):
- कॉमर्स के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बीकॉम पहली सीढ़ी होती है। यह कोर्स करने के बाद अकाउंटेंट के पद पर नौकरी मिल जाती है। 15 से 20 हजार शुरू में वेतन मिलता है। बाद में वेतन बढ़ा दिया जाता है।
- 2- Company Secretary (CS):
- 3- Chartered Accountant (CA):
- 4- Cost and Works Accountant:
- 5- B.Com in Financial Markets:
- 6- B.Com in Banking and Insurance:
- 7- B.Com (Honors):
- 8- Master of Commerce (M Com):
- 9- BA (Economics) :
- 10- Bachelor of Business Administration (BBA):
- 11- Master of Business Administration (MBA):
- How To Make Carrer In Commerce After 12 In Hindi
How To Make Carrer In Commerce After 12 In Hindi
इस लेख में हम आपको Top 10 Commerce option after 12th , How to make career in Commerce after 12 th , best courses to pursue after 12th commerce की जानकारी देंगे.
दोस्तों, कॉमर्स (Commerce) के फ़ील्ड में आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं और लाखों रुपए महीना कमा सकता है। यह ऐसा फील्ड है जिसकी जरूरत हर छोटी-बड़ी कंपनी को पड़ती है।
हर कंपनी, संस्था में अकाउंटेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेट्री (Accountant, Chartered Accountant, Company Secretary) जैसे पेशेवर लोगों की आवश्यकता पड़ती है। बहुत से युवा कॉमर्स क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। कॉमर्स के क्षेत्र में आप किस पद पर काम कर सकते है, हम आपको इस लेख में बताएंगे.
How To Make Carrer In Commerce After 12 In Hindi
1- B.Com (Bachelor of Commerce):
बीकॉम एक अत्यधिक लोकप्रिय कोर्स है, जो 12वीं के बाद आप कर सकते हैं। यह कोर्स 3 साल का होता है। यह कोर्स करने के बाद आपको Accounting Finance, Operations, Taxation में जॉब मिलता है। बीकॉम में आपको Goods Accounting, Accounts, Profit and Loss, Company Law की जानकारी दी जाती है।
कॉमर्स के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बीकॉम पहली सीढ़ी होती है। यह कोर्स करने के बाद अकाउंटेंट के पद पर नौकरी मिल जाती है। 15 से 20 हजार शुरू में वेतन मिलता है। बाद में वेतन बढ़ा दिया जाता है।
2- Company Secretary (CS):
दिल्ली स्थित Institute of Company Secretaries of India (ICSI) संस्था इस कोर्स को करवाती है। इस कोर्स को 3 चरण में पूरा किया जाता है- Foundation, Executive और Professional जो लोग बीकॉम पास होते हैं उनको “फाउंडेशन” कोर्स करने की जरूरत नही होती है। वो सीधे Executive कोर्स को कर सकते हैं।
Company Secretary का कोर्स करने के बाद आपको 16 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद आप ICSI के सदस्य बन जाते हैं। फिर आप “कंपनी सेक्रेटरी” के पद पर किसी भी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं। इस पद पर 40 से 50 हजार की Salary मिलती है। यदि आप किसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में कंपनी सेक्रेटरी बनते हैं तो आपकी सैलरी हर महीना लाखों में हो सकती है। यह आपकी काबिलियत के ऊपर निर्भर करता है।
3- Chartered Accountant (CA):
इस कोर्स के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह बहुत ही सम्मानजनक कोर्स है। कॉमर्स क्षेत्र में जो भी युवा अपना करियर बनाना चाहते हैं वह Chartered Accountant बनने की चाहत रखते हैं। पर यह कोर्स करना इतना आसान भी नहीं है। इसके लिए बहुत अधिक योग्यता होनी चाहिए। दिल्ली स्थित The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) इस कोर्स को करवाती है।
इस कोर्स को करने के लिए Common Proficiency Test (CPT) टेस्ट देना पड़ता है। इस टेस्ट में Accounting, general economics, quantitative aptitude जैसे विषय से सवाल पूछे जाते हैं। भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट की सालाना सैलरी 7 से 8 लाख होती है। बड़ी कंपनियां अपने CA को 30 Lac तक का सालाना पैकेज देती है। यह कुल मिलाकर आपकी योग्यता पर निर्भर करता है।
4- Cost and Works Accountant:
इस कोर्स को करने के लिए 12 वीं पास होना चाहिए। यह कोर्स CA जैसा है। कोलकाता स्तिथ The Institute of Cost; Works Accountants of India (ICWAI) इसे करवाती है। इस कोर्स को करने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है जो ICWAI आयोजित करती है।
यह कोर्स करने के बाद Cost Accountant के पद पर Job मिलती है। भारत में कॉस्ट अकाउंटेंट को 50 हजार रुपए की सैलरी हर महीना मिलती है। इससे ऊपर भी आप कमा सकते हैं।
5- B.Com in Financial Markets:
यह कोर्स 3 साल का होता है। इसे किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किया जा सकता है। इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं और कुल 41 विषय होते हैं। इस कोर्स में Finance,Investments, Mutual Fund, Stock Market, Capital पढ़ाया जाता है।
इस कोर्स को करने के बाद Trainee Associate, Insurance Advisor, Finance Officer, Money Market Dealer, Finance Controller, Risk Manager, Finance Planner etc के पद पर नौकरी मिलती है, जहां पर आप 30 से 40 हजार रूपये आराम से कमा सकते हैं।
6- B.Com in Banking and Insurance:
इस कोर्स में Accounting, Banking Law, Insurance, Risk Cover जैसे विषय पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद M Com, MBA,
CFA जैसे कोर्स करके और भी अधिक पैसा कमाया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद Banks, Insurance Company, Finance के क्षेत्र में नौकरी मिल जाती है।
7- B.Com (Honors):
Bachelor of Commerce (Honors) एक बैचलर कोर्स है जो 3 साल का होता है। इसमें कुल मिलाकर 40 विषय पढ़ाए जाते हैं। इस कोर्स में Student को एक विषय में specialization भी कराया जाता है।
स्टूडेंट Marketing Management, Accounting, Financial Management, International Trade, E-Commerce, Banking, Human and Resource Management में से कोई भी विषय में specialization कर सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप 20 से 25 हजार महीना कमा सकते हैं।
8- Master of Commerce (M Com):
Masters of Commerce कोर्स भी युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध है। यह कोर्स बीकॉम के बाद किया जाता है, जो 2 साल का होता है। इस कोर्स में Business Economics, Financial and Cost Accounting, Marketing Management, Taxation, Statistics जैसे विषय पढ़ाये
जाते है।
इस कोर्स को करने के बाद Infosys, TCS, Genpact जैसी कंपनी में नौकरी मिल जाती है। 3 से 5 Lac सालाना तक का पैकेज मिलता है।
9- BA (Economics) :
Bachelor in Arts (Economics) कोर्स भी युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध है। इस कोर्स को 12वीं के बाद किया जा सकता है। यह स्नातक स्तर का कोर्स है जो 3 साल का होता है। इसमें मुख्य रूप से Economics के बारे में पढ़ाया जाता है। BA (Economics) करने के बाद Economist, Economic Researcher, Sales Analyst जैसे पदों पर नौकरी मिल जाती है। शुरू में वेतन 10 से 15 हजार मिलता है। अनुभव होने पर वेतन बढ़ा दिया जाता है।
10- Bachelor of Business Administration (BBA):
12वीं के बाद आप Bachelor of Business Administration का कोर्स भी कर सकते हैं। आजकल बहुत से युवा कर रहे हैं। इस कोर्स को करने के बाद Sales and Marketing Trainee, Management Trainee के पद पर नौकरी मिल जाती है। शुरू में वेतन 15 से 20 हजार दिया जाता है। यदि आपकी नौकरी अच्छी और बड़ी कंपनी में लगती है तो आपको शुरू में 25 से 30 हजार रूपये की सैलरी हर महीना दी जाती है।
11- Master of Business Administration (MBA):
12th के बाद आप Master of Business Administration Means M.BA कोर्स भी कर सकते हैं। इसके लिए आपका Graduation होना जरूरी है। आजकल बहुत से युवा MBA in Finance का कोर्स कर रहे हैं। यह कोर्स 2 साल का होता है। इसे करने के बाद बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में 40 से 50 हजार की नौकरी मिल जाती है।
आपको How To Make Carrer In Commerce After 12 In Hindi ,top courses after 12th commerce without maths, professional courses after 12th commerce, best professional courses after 12th commerce, career options in commerce after 12 th के बारे में पढकर कैसा लगा, कमेंट करके बतायें. अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Thank you so much!!!
I like your opinion thank you so much sir …
You are doing gud work.. keep your work