अनुशासन क्या हैं ? अनुशासन में रहने के फायदे ! What Is Disciplines ? Benefits Of Living In Discipline
आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में महान मोटिवेशनल स्पीकर और विश्वप्रसिद्ध “जीत आपकी” पुस्तक के लेखक शिव खेड़ा द्वारा जीत आपकी बुक में अनुशासन के बारे में बताया गया सुंदर लेख प्रस्तुत कर रहा है.
शिव खेड़ा ने इस लेख में अनुशासन को बहुत ही अच्छी तरह से Define किया है और आसान शब्दों में इसका फायदा बताया है. अब आगे पढ़े शिव खेड़ा द्वारा लिखा गया अनुशासन पर महत्वपूर्ण लेख :
अनुशासन क्या हैं (Discipline Kya hai)
क्या अनुशासन का मतलब कोई दिक्कत पैदा होने या कोई गलती हो जाने के बाद उसे दूर करना हैं ? क्या इसका मतलब कोई चीज आपके ऊपर से थोपना हैं ? क्या इसका अर्थ दुर्व्यवहार करना हैं ?
क्या इसका मतलब आजादी छीन लेना हैं ? इनमें किसी का भी जवाब हाँ या ना नहीं हैं. अनुशासन का मतलब यह नहीं हैं की अपना बेल्ट उठाकर बच्चों को पीटना शुरू कर दों. यह तो एक पागलपन हैं.
इसका मतलब हैं समस्या पैदा होने से पहले ही उसकी वजह को मिटा देना. इसका मतलब है ऊर्जा की बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने की दिशा में प्रवाहित और व्यवस्थ करना. अनुशासन कोई ऐसी चीज नहीं है जो हम दूसरो के लिये करते हैं बल्कि एक ऐसी चीज हैं, जिसे हम उन लोगों के लिये करते हैं जो इसकी परवाह करते हैं.
अनुशासन प्यार के इजहार का एक तरीका हैं, कई बार हमको भलाई करने के लिये सख्ती करनी पड़ती हैं, सभी दवाईयों का टेस्ट मीठा नहीं होता हैं और न ही कोई बिना दर्द दिए सारे आपरेशन किये जाते हैं. फिर भी हमें इनका सहारा लेना पड़ता हैं. हमको कुदरत से थोड़ा सबक लेना चाहिए.
आप जिराफ नामक भारी भरकम जानवर के बारें में जानते होंगे, मादा जिराफ अपने प्रजनन के समय अपने बच्चे को खड़े-खड़े जन्म देती हैं. जिराफ का बच्चा अपनी माँ की कोख से नरम और जमीन पर आकर कठोर हो जाता हैं और फिर बैठ जाता हैं.
माँ सबसे पहला काम यह करती हैं कि बच्चे के पीछे जा कर उसे जोरदार ठोकर मारती हैं, बच्चा खड़ा हो जाता हैं लेकिन उसके पाँव कमजोर होने की वजह से लड़खड़ा जाते हैं. माँ फिर बच्चे को ठोकर मारती रहती हैं, जब तक की बच्चा अपने पाँव पर खड़ा होकर चलने नहीं लगता.
वह ऐसा इसलिए करती है ताकि बच्चा जिन्दा रह सके. अगर वह अपने पाँव पर खड़ा नहीं होगा तो मांस भक्षी जानवर उसे खा जायेंगे और माँ इस बात को जानती हैं. आपसे मेरा सवाल हैं, ” क्या प्यार नहीं हैं ? ” बेशक हैं.
प्रेम और अनुशासन के वातावरण में पला बच्चे बड़े होकर माँ-बाप को और अधिक इज्जत देते हैं एवं कानून का पालन करने वाले बनते हैं, इसका उल्टा भी उतना ही सही हैं.
”’ हर घर में अगर अनुशासन का पालन किया जाये, तो युवाओं द्वारा किये जाने वाले अपराधों में 90% तक की कमी आयेगी. यह मेरा एक अनुमान हैं. अच्छे माँ-बाप अनुशासन लागू करने से नहीं हिचकते, भले ही बच्चे कुछ देर के लिये उन्हें नापसंद करें.
अनुशासन आजादी देता हैं : (Discipline Gives Freedom)
हमारा स्वभाव कुछ ऐसा है कि हम नतीजे की परवाह किये बिना अपने मन मुताबिक कामों को करना पसंद करते हैं लेकिन अगर किसी बच्चे को बॉक्स से भरे चाकलेट खाने की अनुमति दे दी जाये तो बीमार पड़ सकता हैं. अगर उसी बच्चे को अनुशासित ढंग से, एक या दो चाकलेट रोज खाने की अनुमति मिले तो उसे लंबे समय तक आनंद मिलेगा.
” आजादी मनचाही चीज का भरपूर आनंद उठाने में नहीं बल्कि मन को वश में रखने से मिलती हैं. ”
लोगो के मन में यह गलत धारणा बैठी हुई है कि आजादी का मतलब मन मुताबिक काम करना हैं लेकिन आदमी का हमेशा के फायदों को समझ पाना मुश्किल होता हैं, बल्कि उनके खिलाफ काम करना ज्यादा फायदेमंद और आनंददायक और सुविधा जनक लगता हैं.
लेकिन हमें उन अनगिनत उदाहरण पर ध्यान देना चाहिए, जो बतातें है कि लोग अनुशासनहीन होने के कारण किस तरह असफल हुए. अनुशासन की बंदिशे हमें नीचे गिराने के बजाये ऊपर उठाती हैं, अनुशासन का यही लाभ हैं.
निवेदन- आपको Self Discipline In Hind – Discipline Kya Hai -Discipline Ke Faayde / अनुशासन में रहने के फायदे – Latest Self Improvment Article In Hindi By Shiv Kheda पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. अगर आपको यह साईट अच्छी लगती है तो इस साईट के बारे में अपने दोस्तों को भी जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Nishant Raj says
Bahut hi badiya Sir,,, Uss Book Ki Baate Aur apki Ye Article Dono Hi Nyc Hai
A p s says
Very good and nice line
A p s says
Very good nice line