दुनिया का सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट की जीवनी ! Usain Bolt Life Biography In Hindi
उसैन बोल्ट विश्व के सबसे तेज धावक है जो जमैका से ताल्लुक रखते है. बोल्ट के नाम ओलंपिक में तीन बार Gold Medal का रिकार्ड हैं. बोल्ट ने दौड़ में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की रेस में गोल्ड मैडल जीतने का रिकार्ड बनाया है. ऐसा करने वाले दुनिया के वे पहले व्यक्ति है.

Usain Bolt
देश – जमैका, वेस्ट इंडीज
लम्बाई कद – 6 फुट 8 इंच
वजन – 94 किलोग्राम
जन्म – 21 अगस्त 1986, जमैका
पिता का नाम – जेनिफर बोल्ट
माता का नाम – वेलेस्ली बोल्ट
भाई – सदीकी
बहिन – शेरिना
मिडिया द्वारा दिया गया नाम – लाइटिंग बोल्ट
Usain Bolt के माता-पिता एक दुकान चलाते हैं, बचपन में बोल्ट और उनके बड़े भाई अपने घर के गली में क्रिकेट और फुटबाल आदि का खेल खेलते थे. बचपन से बोल्ट खेल के प्रति गहरी रूचि लेने लगे थे. बोल्ट ने अपने ही गाँव में शिक्षा प्राप्त की. बोल्ट स्कूल में होने वाले रैली और खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेते थे.
मात्र 12 साल की आयु में बोल्ट अपने स्कूल के तरफ से 100 मीटर की दौड़ में नंबर 1 धावक बन गए थें. लोगो ने उसैन को ट्रैक और फिल्ड रेस में जाने को कहा. बोल्ट को पूर्व एथलीट ओलंपिक चैंपियन पाल्बो मैकनेल और उनके जोड़ीदार ड्वेन बैरीट ने कोचिंग की शिक्षा दी. आगे जाकर मैकनेल ने बोल्ट के कोच की भूमिका अदा की.
Usain Bolt Life Biography In Hindi
उसैन बोल्ट ने पहचान कैसी बनाई :
2002 के विश्व जूनियर चैंपियनशिप में 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई. उसके बाद 2004 में उसैन बोल्ट एक पेशेवर खिलाड़ी बन गए. बोल्ट ने 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में 100 मीटर की दौड़ को 9.69 सेकण्ड में पूरा किया और 200 मीटर को 19.30 सेकण्ड में पूरा करके विश्व रिकार्ड बनाया. उन्होंने 2009 के विश्व चैम्पियन के खिताब में अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया था. इस उपलब्धि के कारण मिडिया ने उन्हें लाइटिंग बोल्ट का उपनाम दिया.
उसैन बोल्ट की सफलता की सीड़ियाँ :
उसैन बोल्ट को सफलता 2002 के घरेलु समर्थको के बीच में मिली. बोल्ट कम उम्र में विश्व जूनियर चैम्पियन के खिताब जीतने वाले विजेता बन गए. बोल्ट ने 2003 के युवा विश्व चैम्पियनशीप में एक स्वर्ण पदक जीता. 200 मीटर को 20.40 सेकण्ड में पूरा किया. इस बीच बोल्ट अपने देश में काफी लोकप्रिय होते जा रहे थे. 2003 के सीजन में जूनियर स्पर्धाओं में बराबरी करने के कारण इन्हें आई. आई. ए. एफ. राइजिंग स्टार अवार्ड प्रदान किया गया.
उसैन बोल्ट एक पेशेवर एथलेटिक्स :
2004 में उसैन बोल्ट एक पेशेवर एथलेटिक्स खिलाड़ी बन गए थे. बरमूडा खेलो में 200 मीटर की दौड़ को बोल्ट ने 20 सेकण्ड में पूरा कर लिया था. उसके बाद बोल्ट ने 2004 के एथेंस ओलंपिक में भाग लिया और अपनी टीम का एक नया रिकार्ड बनाया. 2004 के मेलबोर्न में राष्ट्रमंडल खेलो में बोल्ट नहीं खेले क्योंकि हेल्थ ठीक ना होने के कारण उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
उसैन बोल्ट के विश्व रिकार्ड्स :
2008 में बोल्ट ने 100 मीटर में एक विश्व रिकार्ड बनाया बोल्ट ने 100 मीटर को 9.69 सेकण्ड में पूरा कर लिया. बोल्ट ने बीजिंग ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में 100, 200 मीटर में हिस्सा लिया था. बोल्ट ने क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में 9.92 और 9.85 सेकण्ड में दुरी तय करके फाइनल में जगह बनाई. हालांकि फाइनल में 200 मीटर की दौड़ को 19.19 सेकण्ड में पूरा किया जो रिकार्ड्स बन गया|
उसैन बोल्ट का निजी जीवन :
बोल्ट को डांस का शौक है. बोल्ट को उनके दोस्त और उनके विरोधी सम्मान देते है. बोल्ट को बचपन से क्रिकेट में भी रूचि थी अगर आज उसैन बोल्ट धावक नहीं होते तो वे क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज होते. उसैन पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिसियानो रोनाल्डो, वकार युनुस, सचिन तेंदुलकर और उनके हम वतन क्रिस गेल के ज्यादा फैन हैं. बोल्ट निजी जीवन में काफी अनुशासन में रहते है. बोल्ट की इस सफलता के लिये उन्हें 2009 में लौरस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
निवेदन- आपको All information about Usain Bolt In Hindi – Usain Bolt Ki Jeevani / उसैन बोल्ट की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Fantastic, Usain Bolt is a Role model of youngester , inspiration
We love to read this… Thanks for this information….
I am very excited after read this article. I Like Usain Bolt very much
मैंने आज की अखबार में पढ़ा कि उसैन बोल्ट ने 8 बार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता । पर आपने इस आलेख में 3 बार ही लिखा है। सही क्या है ?? कृपया जानकारी दे।
Usain bolt….mere sapno ki beer nayek hai. Aj sip unka nam or rekort ke satheii mari phachan thi….lekin apke bajese me unka pure saflata ki khani janpawea..apko bohut bohut dhannebad
he is the very fast and first olmpices juniors
I like this story and my ideal usen
he is running like a cheetah..