सुरक्षा पर 37 सर्वश्रेष्ठ नारे – Best 37 Safety Slogans In Hindi
हमारे जीवन में सुरक्षा (Security) का होना बहुत जरुरी है. अगर आप सुरक्षित रहोगे तभी आप अपने जीवन को खुलकर जी सकते हो, अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जीने के लिए जरुरी है की आप खुद की हर समय सुरक्षा करे. आज लगभग हर इंसान किसी न किसी रूप में खुद को असुरक्षित महसूस करता है.
इसलिए खुद को इतना मजबूत और योग्य बनाओ लो की आप हमेशा खुद को सुरक्षित महसूस करे. जब आप मजबूत रहोगे तभी आप दूसरो की सुरक्षा कर पाओगे. आइये पढ़े – सुरक्षित जीवन पर बेस्ट हिन्दी स्लोगन. आप इन्हें पढ़े और दूसरे लोगो के साथ भी शेयर करे.
Slogan 1: सुरक्षित जीवन का अर्थ है, सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है.
Slogan 2: एक भूल करे नुकसान, छीने खुशियाँ और मुस्कान.
Slogan 3: सुरक्षित होकर काम कीजिये, जीवन का आनंद लीजिये.
Slogan 4: सुरक्षा से जो नाता तोड़ेगा, वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा.
Slogan 5: खुद की लाइफ को अगर है बढ़ाना, हमेशा सुरक्षा नियमो को अपनाना.
Slogan 6: सेफ रहे, सुरक्षित रहे.
Slogan 7: खुद को सुरक्षा का ढाल बनाओ, हर मुसीबत को दूर भगाओ.
Slogan 8: जीवन तो है असली कमाई, सुरक्षा में ही है भलाई.
Slogan 9: आप कीजिये अपनी रक्षा, तभी होगी परिवार की सुरक्षा.
Slogan 10: तभी बनेगा बेहतर हर दिन, जब बर्तोगे सुरक्षा हर दिन.
- Related : स्वच्छता अभियान पर हिंदी नारे
Slogan 11: अपनी सुरक्षा अपने हाथ, तभी सुरक्षा रहेगी साथ.
Slogan 12: इतनी जल्दी न दुनिया छोड़ो, सुरक्षा से अब नाता जोड़ो.
Slogan 13: जब खुद बनोगे रक्षित, तभी बनेगा देश सुरक्षित.
Slogan 14: हमेशा सतर्क रहे, सुरक्षित रहे.
Slogan 15: तभी होंगे सारे सपने पूरे, जब सुरक्षा से होंगे सारे काम अपने.
Slogan 16: सुरक्षित ढंग से काम करो, अपने सारे सपने साकार करो.
Slogan 17: सुरक्षित कार्य करने का करे प्रयास, तभी जीवन का होगा विकास.
Slogan 18: सुरक्षा का वरण करो, दुर्घटना का हरण करो.
Slogan 19: सुरक्षा से न करो कोई मस्ती, वरना ज़िन्दगी पड़ेगी सस्ती.
Slogan 20: चाहे कही हो किसी के साथ, आपकी सुरक्षा है हमेशा आपके हाथ.
- Related : नशे पर 31 बेस्ट हिन्दी स्लोगन
Slogan 21: आपकी सुरक्षा है, आपके परिवार की सुरक्षा.
Slogan 22: नहीं होगी सुरक्षा जहाँ पर, मौत लगायेगी गले वहां पर.
Slogan 23: सडक दुर्घटना से है अगर बचना, तो हमेशा हेलमेट पहने रहना.
Slogan 24: जल्दीबाजी तो है अपनी बलि, दुर्घटना से है देर भली.
Slogan 25: तभी होगा अपना सारा काम, जब होगा सुरक्षा पर हमारा ध्यान.
Slogan 26: जीवन तभी है रोशन हमारा, जब है हमें सुरक्षा का सहारा.
Slogan 27: अब लगाओ बस एक नारा, सुरक्षित हो परिवार हमारा.
Slogan 28: सुरक्षित अपना होगा जीवन, जब करेंगे सुरक्षा के जतन.
Slogan 29: सुरक्षा में है अपनी भलाई, यही है सबसे बड़ी कमाई.
Slogan 30: हमेशा अपना वाहन धीरे चलाये, अपने जीवन को बचाए.
Slogan 31: सुरक्षा तो है पहली प्राथमिकता, इससे ऊपर न काम कोई दूजा.
Slogan 32: ज़िन्दगी को न करो परेशान, ट्रैफिक नियमो का करो सम्मान.
Slogan 33: समझदार आदमी है वही, जो सुरक्षा अपनाये सही.
Slogan 34: सुरक्षा से नेता जोड़ो, असुरक्षित कार्य से मुह मोड़ो.
Slogan 35: अपनी सुरक्षा से ना हो बगावत, दुर्घटना को मत दो दावत.
Slogan 36: कार्य में बरतो सुरक्षा, तो होगी हमारी सुरक्षा.
Slogan 37: सज्जन व्यक्ति वही , जो सेफ्टी अपनाये सही.
निवेदन: Friends अगर आपको Best Security Slogans and Quotes In Hindi / सुरक्षा पर हिन्दी नारे पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
This Hindi Nare Also used of hindi slogan on Save Life / Safety Slogan In Hindi & Quotes, Safety Par Nare
Very nice
Your article is really awesome and inspirayonblr.