Three addiction Who Destroyed your life In Hindi ! तीन बुरी लत जो आपकी लाइफ बर्बाद कर सकती है
Table of Contents
Three Bad Habit Can Ruin Your Life In Hindi
आज हर आदमी खुद के लिए और अपने परिवार के प्रति जागरूक हो रहा है. हर कोई अपनी लाइफ को खुशहाल बनाने में लगा हुआ है. कोई Student अपनी Study में Best करना चाहता है तो कोई Businessman अपने बिज़नेस को नयी ऊँचाईयां देने में लगा है.
मतलब यह कि अच्छी life हर किसी को चाहिए. यह बहुत अच्छी सोच है.. अगर हर आदमी अपनी लाइफ बेहतर बना ले तो यह देश भी बेहतर बन जायेगा.
आजकल हमारे आसपास हमें देखने को मिलता है की आदमी किसी और के कारण परेशान नहीं है बल्कि खुद के कारण ही वह परेशान है. यह किस कारण होता है उसकी बुरी आदतों के कारण जो धीरे – धीरे बहुत बड़ी बुरी लत में बदल जाती है.
Three Bad Habit Can Ruin Your Life In Hindi

Bad Habits
जब हमारा जन्म होता है तब न ही हम अच्छे इन्सान होते है और न ही बुरे इन्सान. मतलब हमारे कर्म और हमारी सोच ही हमें अच्छा और बुरा बनाती है. हम जैसे अच्छी आदते अपनाते है उसी तरह बुरी आदते भी.
जो इंसान अच्छी आदतों (Good Habits) को अपनाकर बुरी आदतों को छोड़ देता है वह अपनी life बड़ी अच्छी तरह से जीता है. वही कुछ लोग ऐसे होते है जो बुरी आदतों के कुचक्र में बुरी तरह फंस जाते है. जिस नतीजा होता है उनकी लाइफ का नरक में बदल जाना.
In this post, आज मैं आपको बताने वाला हूँ की वह कौन से Reason है जो एक सुखी इन्सान अपनी Life को बर्बाद कर देता है. अगर आपमें इनमे से कोई भी आदत है तो उसे आज ही से खत्म कर दे. अगर नहीं है तो इन्हें कभी भी अपने लाइफ में अपनाना भी मत.
Teen Buri Lat Jo Aapki Zindagi Barbad Kar Skti Hai
1. नशे शराब की लत (Drunk Alcohol Addiction)
शराब की लत ! आज 10 लोगो में से 7 लोग हमें शराब पीने वाले मिल जाते है. आदमी के पास खाने के लिए भले ही पैसे न हो पर वह शराब पीने के लिए पैसे का जुगाड़ कर ही लेता है.
शराब का सबसे बड़ा शिकार आज Youth हो रहा है. जो हमारे देश और समाज की सबसे बड़ी शक्ति है. पर इस शक्ति में आज नशा मिल चुका है. जो एक युवक को अन्दर ही अन्दर खोखला बना देता है.
मेरे दोस्त ! मैंने यह क्यों लिखा है की नशा वह बुरी लत है जो आपका जीवन बर्बाद कर देगी.. क्योंकि नशा एक ऐसी बुरी लत है जो हमें जीते जी मरवा देती है. हम जीते तो है पर हम मरे हुए है.
पढ़े : हस्तमैथुन की लत छोड़ने के 25 उपाय
एक नशेडी इन्सान कभी भी न खुद का भला कर सकता है और न ही अपनी Family का. नशे का नुकसान यह है की हम अपनी ज़िन्दगी तो बर्बाद करते ही है साथ में अपने परिवार को भी चैन से जीने नहीं देते.
नशे से हमें कुछ भी हासिल नहीं होता. यह हमारे स्वास्थ्य को धीरे – धीरे बीमारियों की ओर ले जाती है और वह भी छोटी बीमारियाँ नहीं बल्कि कैंसर जैसी बड़ी बीमारी. नशे में इन्सान को कुछ भी होश नहीं होता की वह क्या सोच रहा है, क्या कर रहा है और क्या बोल रहा है.
नशे में आदमी मार – पीट करता है, नशे के कारण ही रेप जैसी घटनाएँ होती है. नशे के कारण ही लोग सही ढंग से ड्राविंग नहीं कर पाते और खुद को मरवा देते है. यह नशा ही है जो व्यक्ति अपने माता – पिता को कुछ भी नहीं समझता.
एक बार अगर आपको इसकी लत लग गयी तो आपके बुरे दिन शुरू हो जाते है. इससे बचने का बस एक ही रास्ता है की नशे के बारे में कभी सोचो ही मत, नशा लेना तो दूर की बात है.
अगर आपका कोई दोस्त या हितेषी आपको शराब या सिगरेट देता है तो उसे किसी भी कीमत में ग्रहण न करे. वरना यह सिगरेट एक दिन आपका धुँआ बना देगी. इसलिए हैप्पी लाइफ चाहिए तो नशे को कह दो अलविदा.
सम्बन्धित पोस्ट : चाणक्य नीति- चाणक्य की ये 10 बातें आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है.
2. जुएँ की लत (Gambling Addiction)
दूसरी बड़ी लत है जुएँ की. यह ऐसी लत है जिसने आज बहुत Families को अमीर से गरीब बना दिया है. इस दुनिया में अगर आपको Survive करना है तो आपके पास पैसा होना चाहिए. अगर आपके पास Money नहीं है तो आप यहाँ जी नहीं सकते.
फिर भी यह जानते हुए लोग अपनी मेहनत के पैसे को जुएँ में उड़ा देते है. अरे ! अगर उड़ाना ही है तो पैसा कमाते क्यों हो ? क्यों दिन – रात काम करते रहते हो. यह लत इसलिए खतरनाक है क्योंकि इसमें पैसा involved है. जहाँ पैसे का लालच होता है वहां आदमी पीछे – पीछे भागता है. मैंने ऐसे कई लोग देखे जो shortcut में पैसा कमाने के चक्कर में बर्बाद हो चुके है.
इसका सबसे बड़ा उदाहरण महाभारत के अलावा कहाँ मिल सकता है. ” महाभारत में जब कौरव और पाण्डव जुँवा खेलते है तो पाण्डव अपना धन – दौलत, राज्य, पांचो पांडव खुद को दांव में लगाकर हार जाते है. हद तो तब हो जाती है जब पाण्डव अपनी पत्नी द्रोपदी को भी जुएँ में दांव लगाकर हार जाते है”. जुएँ का इससे घिनोना उदाहरण और कहाँ मिलेगा.
पढ़े : बचत करे धनवान बने ! बचत करने के 12 टिप्स
जुआ खेल कर आज तक कोई अमीर नहीं बना. जो बना उसे कभी भी इस पैसे से सन्तुष्टि नहीं हुई. जो पैसा अपनी मेहनत का नहीं होता वह पैसा किसी काम का नहीं होता. आदमी उस पैसे की कीमत को पहचान नहीं पाता. यह लत एक ऐसा वायरस है जो आपको धीरे – धीरे खोखला बना देता है. लोग जुएँ में पहले अपना पैसा हारते है.
फिर उसे वापस पाने के चक्कर में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से कर्ज लेते है. फिर उसे भी जुएँ में हार जाते है. यही वह पल होता है जब उस व्यक्ति की लाइफ बर्बाद हो जाती है.
वह फिर चाहे भी तो इस कुचक्र से बाहर नहीं निकल पाता. इसलिए इस लत से दूर रहो और जुएँ को दहकती आग मानकर इससे दूरी बनाये रखो. अगर सावधान रहोगे तो आप भी Save रहोगे.
पढ़े : चाणक्य नीति – ये 4 काम करने के बाद स्नान करना है जरुरी !
3. सेक्स की लत (Sex Addiction)
सबसे बड़ी और सबसे खतरनाक लत है – सेक्स की लत. आज मैं जब अपने आसपास के लडको को देखता हूँ तो अधिकतर लड़के सेक्स की सोच में डूबे हुए मिलते है. किसी को भी न अपने करियर की चिंता है और न ही आगे बढ़ने की. वह लोग पढाई कर रहे है, प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने में लगे है पर उनका ध्यान तो सेक्स की तरफ है.
क्या ऐसे में वह कभी प्रतियोगी परीक्षाओ में निकल पाएंगे. कभी भी नहीं निकल सकते. जिसका अपने उद्देश्य पर ही फोकस नहीं है वह कभी सफल नहीं हो सकता.
मैं यह नहीं कहता की सेक्स गलत है पर हर चीज की एक उम्र और सीमा होती है. जो इसको तोड़ता है उसे इसका खामियाजा उठाना पड़ता है. एक 20 से 30 साल के youth के लिए उसकी यह उम्र जीवन का एक बहुत बड़ा पड़ाव होता है.
अगर उसने यहाँ पर मेहनत करके कुछ हासिल कर लिया तो वह उम्र भर आनंद से अपना जीवन बिताता है. वही अगर इस age में अपने करियर संवारने से भटक गये तब तो आपको जीवन में कई परेशानियाँ झेलनी पड़ेंगी.
आप शादी के बाद चाहे जो कुछ भी करना चाहे करिए पर शादी से पहले एक बेहतर इंसान और अपना करियर बना लीजिये. अगर ऐसा होगा तो आप अपने शादी को भी बड़े अच्छे से enjoy करोगे.
दूसरे ऐसे कई लोग होते है जो शादी के बाद भी अपने पति/ पत्नी के अलावा बाहर किसी और के साथ Relationship में रहते है. ऐसा करना बहुत गलत है.
आप उस इन्सान को धोखा देते हो जो आपके लिए सबकुछ है. जिस दिन आपके पार्टनर को इस बारे में पता चलेगा उस दिन आपकी ज़िन्दगी में तबाही आ जाएगी. यह लत कितनी बुरी है आपने जरुर उदाहरण देखे होंगे.. हमारे देश में बड़े – बड़े बाबा से लेकर बिज़नेसमेन तक इसका शिकार हुए है और खामियाजा भुगत रहे है.
इसलिए सेक्स को समझिये और इसकी लत से दूर रहिये. अगर आप इस लत के गुलाम बने रहोगे तो आपकी लाइफ एक न एक दिन बर्बाद हो ही जाएगी.
पढ़े : तनाव दूर करने के 31 उपाय
दोस्तों ! इस Article में मैंने जो तीन लत आपको बताई है इन्होने हमारे Society और कई परिवारों को बर्बाद किया है. लोग आज तक इनके गुलाम बनते आये है. इसलिए आप थोड़ा Smartबनिए. खुद को देखिये, दोस्तों को देखिये, अपनी फॅमिली में देखिये..
अगर किसी में भी ये लत आपको दिखती है तो उसे जल्दी से जल्दी दूर करिए. वरना कही इतनी देर न हो जाए की उसकी ज़िन्दगी नरक बन जाए. यह सच्चाई है.
जिसमे भी यह लत है उसक बर्बाद होना तय है. ऐसा कोई भी व्यक्ति न आपके काम आ सकता है और न ही इस समाज का भला कर सकता है. इसलिए खुद को बदलिए और उन्हें भी जिन्हें आप जानते हो. जिस किसी में भी यह लत नहीं है वह आज खुश है और एक सुखी ज़िन्दगी जी रहा है.
All The Best !
————————————————————————
इन Related Post को भी जरुर पढ़े :
*. वजन बढ़ाने के 21 आसान उपाय
*. अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए 10 टिप्स
*. लम्बाई बढ़ाने के तरीके !
*. बालों को गिरने से कैसे रोके ?
*. साईकिल से सीखे सुखी जीवन के मन्त्र
*. जल्दी सफलता पाने के 5 टिप्स ?
निवेदन- आपको Three Bad Habit Can Ruin Your Life In Hindi – Teen Gandi Aadte jo Aapki Life Barbad kar skti hai hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने Friends के साथ FACEBOOK पर जरुर Share करे.
hamen kabhi bhi ye lat nahi lagni chahiye. tabhi jivan achcha hoga.
Bahut hi vehtareen post……acchi aur sacchi baat kahi aapne……me bahut khush hu kyoki mere andar inme se ek bhi buri lat nahi hai………Dhanyavad!
Yes.. you are right gaurav. thanxx for comment.
Ye bilkul sachi baat hai ki buri aadtain aapki zindagi barbaad kar sakti hai. In aadto se bilkul door rehna chahiye.
शानदार पोस्ट …. sundar prastuti … Thanks for sharing this!! ? ?
मै अभी 11th मे पढता हूं ।मै हमेश इन तीनो चिज से नफरत करता हूं ।इनके बारे मे मै किताबो मे भी पढा है।”चाण्कय नीति”मे तो इसका खुल के विरोध हुआ है,”मैत्रयनी संहिता”मे जुआ और शराब की भाँति स्त्री को पुरूष का तिसरा मुख्य दोष बताया गया है इत्यादि ……।मै कभी भी न नशा किया हूं ,न कभी जुआ खेला हूं और न ही सेक्स किया हूं।नशा और जुआ कि आदत तो नही लगी लेकिन कौन सा पाप किया था कि,शायद सेक्स न करने कि वजह से हमे हस्तमैथुन कि लत पकड ली।मैने बहुत कोशिश कि छोड़ने कि लेकिन कोई फायदा नही हुआ। तब मै नेट चलाते-चलाते “नई चेतन”पर देखा हस्तमैथुन का लत छोड़ने के25असान उपाय मैने पढा तो लगा कि छुट जाएगा।मैने कमेंट भी कर दिया”thanks” लेकिन दो-तीन दिन के बाद फिर हो जाता है।रोक नही पाता हूं हस्तमैथुन करने से मै बहुत दुबला हो गया हूं ,आत्मविश्ववास कि कमी हो गई है लेकिन फिर से कोशिश करूगा……।
thanx tejsvi. keep connect with us.
dhanyvad akhilesh ji.
yah artikl mst lga. aapki har post me kuch na kuch naya hota hai sir ji.
गजब का लेखन और गजब की प्रतिभा। आपके लेख ने मेरे अन्दर उर्जा का नया संचार कर दिया है। बहुत बढ़िया सर।