जल्दी सफलता पाने के 5 Important टिप्स Best 5 Tips To Get Quick Success In Hindi
Table of Contents
Top 5 Tips to Get Quick Success in hindi
आज हर व्यक्ति बहुत जल्दी सफल होना चाहता है. हर कोई चाहता है की वह सफल बने. कोई भी सफलता के लिए इंतजार नहीं करना चाहता. लेकिन सफलता हमारे हाथ में नहीं होती बल्कि सफलता पाने के लिए निरन्तर प्रयास करना पड़ता है और उम्मीद बनाये रखनी होती है.

सफलता की ख़ुशी
सफलता कोई बाजार में बिकने वाली वस्तु नहीं है जिसे आप बाजार से खरीद सकते है. यह तो सिर्फ आप पर निर्भर करती है. यह आपके प्रयासों पर, आपके धैर्य पर और आपके Decision पर Depend करती है.
आपने कई ऐसे लोगो को जरुर देखा होगा जिनको थोड़ी सी सफलता पाने में सालों – साल लग जाते है. इसी तरह सफलता पाने में समय लगता है लेकिन आप कुछ अलग चीजे करके इस समय को कम जरुर कर सकते है.
आख़िरकार आप कैसे जल्दी सफल हो सकते है. इस Article के माध्यम से हम आपको इस चीज के बारे में बताएँगे.
लाइफ़ में सफल होना है तो अकेले चले : (To Be Successful In Life If Left Alone)
अगर आपको Success चाहिए तो आपको अपनी Life में हमेशा अकेले चलाना होगा. आपको अपने Design, अपने Thoughts को खुद बनाना होगा. अकेले चलने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जो साथ में रहने से आप कभी नहीं सीख सकते.
अगर कोई Problem आती है तो उसे कैसे Manage करना है, Problem का Solution क्या होगा. आपको यह Problems बहुत कुछ सिखाएगी.
कोई भी व्यक्ति जो हमेशा Public के साथ चलता है. वह कभी भी अपना खुद का Decision नहीं ले पाता. वह दूसरो की Advice पर depend रहने लगता है. जब तक आप अपने दिल की नहीं सुनोगे आप अपने लक्ष्य से हमेशा दूर ही रहोगे.
आप अपने आस – पास मौजूद लोगो से राय ले सकते है. उनके tips और Advice को सुन सकते है पर उन्हें Follow मत करे. जब आप किसी दूसरो की बातो को स्वीकार करने लग जाते है तो आपका अपना मोटिवेशन खत्म हो जाता है.
आप उन्हें तभी फॉलो करे जब आपको लगता हो की ये Idea या Tips मुझे सफलता पाने में हेल्प कर सकती है.
अपने लक्ष्य की एक योजना बनाये (Develop A Plan Of Your Goal)
जब कभी भी लक्ष्य की बात आती है तो वहां पर योजना शब्द सबसे पहले आ जाता है. कोई भी लक्ष्य बिना Planning के पूरा नहीं हो सकता. अगर आपके Goals की कोई भी प्लानिंग नहीं होगी तो यह निश्चित है की आप Future में अपने लक्ष्य से भटक जायेंगे और आपका Main Target अधूरा रह जायेगा.
इसलिए सफलता के लिए यह बहुत जरुरी है की आप अपने Goals की पूरी Planning बना ले और फिर अपने Goals को Achive करने के लिए जी – जान से जुट जाए. आपका जो भी लक्ष्य है उसे पाने के लिए आप एक निश्चित समय बना ले और यह तय कर ले की आपको उस समय तक अपने लक्ष्य को पा लेना है.
अगर आपका लक्ष्य बड़ा है तो उसे आप कई छोटे – छोटे भागो में बाँट सकते है. इस तरह से Timetable बनाने का आपको यह फायदा होगा की आप अपने समय का सदुपयोग कर पाएंगे और उसे बर्बाद नहीं करेंगे.
सफलता के मार्ग में कभी लड़े नहीं (Not Ever Fought In The Way Of Success)
जब भी कोई भी इन्सान अपने दम पर Success की सीढ़ियाँ चढ़ता है तो उसे गिराने वाले बहुत लोगो का जन्म हो जाता है. मानव स्वभाव ऐसा होता है कि वह किसी भी सफल होते हुए व्यक्ति को उस सफलता से दूर करने की सोचता है. किसी भी बड़े कार्य या लक्ष्य को Starting में कई Negative बातें सुनने को मिलती है.
आपको भी Starting में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ सकती है. आपको कई लोग आपके लक्ष्यों से भटका सकते है. आपको गुमराह करने की सोच सकते है. तब आपको उस समय सावधान रहना होगा.
अगर कोई आपको और आपके Behavior को पसंद नहीं करता तो यह समझ ले की वह व्यक्ति आपसे Jealous होता है. अगर आप ऐसे व्यक्ति को अपने आसपास देखते है तो उसे अपना दुश्मन न माने.
यह भी संभव है कि कई लोग आपको Negative comments और आपकी आलोचना कर सकते है पर आपको उनके बातों को ignore करना होगा. आपको अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना है न की इन फिजूल की बातों पर.
अगर आपने इन लोगो की बातों पर ध्यान दिया तो समझ ले की आप अपने लक्ष्य पर अपना Focus नहीं कर पाओगे.
अपना धैर्य बनाये रखे (Maintained His Patience) :
अगर आपने अपने लक्ष्य को पाना है तो आपको धैर्य रखना आना चाहिए. इस दुनिया में जितने भी बड़े – बड़े महापुरुष हुए है उनमे यह बात common थी. धैर्य उनके स्वभाव में था.
अगर आपने अपने लक्ष्य को पाने में बहुत ही hard work किया हो पर अगर आपको वह सफलता नहीं मिलती है जो आप चाहते है तो ऐसे में आप हार मान सकते है.
यही समय होता है जब Patience आपकी परीक्षा लेता है और तब आप उन हालातों को कैसे handle कर पाते है. आपको खुद में धैर्य बनाये रखना होगा. अगर आप धैर्य नहीं रखेंगे तो आपने अब तक जितनी मेहनत की होगी वह सब खत्म हो जाएगी.
अगर आपने कठिन समय में धैर्य बना लिया तो समझ ले की आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता.
अगर आपमें धैर्य नहीं है तो इसे आसानी से पाना मुमकिन है. आप अपने रोजाना जीवन में इसे अपना सकते है. For Example – अगर आपको कभी अपने दोस्त का 30 मिनट इन्तजार करना पड़े तब आप कितनी देर तक उसका Wait कर सकते है. यह आपके धैर्य को आसानी से बता देगा.
फिर इसे आप धीरे – धीरे Improve कर सकते है. यही बात सफलता में भी लागू होती है. आपको धैर्य रखना आना ही चाहिए.
निरन्तर प्रयास करते रहे (Are Endeavoring)
आखिरी जो टिप्स हम यहाँ आपको बता रहे है वह है सफल होने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे. बहुत लोग सफल इसलिए नहीं होते क्योंकि वे लगातार प्रयास करने से डरते है.
उन्हें सफलता अपनी पहली कोशिश में ही चाहिए जबकि ऐसा नहीं होता. महान लोगो को भी सफलता पहली बार कोशिश करने में हासिल नहीं हुई थी. उन्हें भी Success पाने के लिए कई बार कोशिश करनी पड़ी.
अब्राहम लिंकन को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले कई बार हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी कोशिशे जारी रखी और अमेरिका का राष्ट्रपति (President of the US) बन के दिखाया.
अगर वो चाहते तो पहला या दूसरा चुनाव हारने के बाद अपनी हिम्मत खो देते और हार स्वीकार कर लेते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अगर उस समय वह अपनी हार मान लेते तो आज अमेरिका के इतिहास में उन्हें कोई नहीं जानता.
अगर आपको बड़ी सफलता चाहिए तो आपको लगातार प्रयास करने के लिए तैयार रहना होगा. लगातार कोशिश करने से हमें अपने टारगेट की, अपने Goals की छोटी – छोटी चीजे पता चलती है. जो सफल होने में हमारी बहुत मददगार होती है.
आपने अपने पहले प्रयास में क्या गलती की थी उसे खोजे. उस गलती को सुधारे, इस तरह जब आपकी सारी कमियाँ दूर हो जाएँगी तब आपको सफलता मिलना तय है.
दोस्तों ! हमने यहाँ आपको Succes हासिल करने के पांच Tips बताये जो आपको बहुत जल्दी सफलता पाने में Help करेंगे. लेकिन आप यह यह याद रखे कि सफलता पाने का कोई shortcut नहीं होता.
आपको अपने लक्ष्य को पाने और सफल होने के लिए अपनी हर कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको अपना सौ प्रतिशत अपने लक्ष्य को, अपने गोल्स को देना ही होगा. तभी सफलता आपको गले लगाएगी.
All The Best
—————————————————————————-
इन Related Post को भी जरुर पढ़े :
*. सफल होना है तो हार न मानो
*. जीवन में सफलता के लिए जरुरी है लक्ष्य ?
*. खुद को जानो सफलता मिलेगी
*. क्यों सफलता की गारंटी है संघर्ष ?
*. अपनी Body Language को बेहतर कैसे बनाये ?
निवेदन- आपको जल्दी सफलता पाने के 5 Important टिप्स, 5 Tips to Get Quick Success in hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने Friends के साथ FACEBOOK पर जरुर Share करे. @ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
बहुत ही अच्छी पोस्ट है आपका धन्यबाद
बहुत ही अच्छे thoughts हैं
Wah! Realy bahut hi achha likhe hain aapne
Very very good
nishchit hi yadi ham apne jivan me in tips ko apnakar safal ho sakte hai.thank you very much.
Agr aapke dost choti choti bato pr jhuth bolte h. To. Vo trust krne ke layk nhi. H.
Apne dost ko kaisa pta kre ki vo trust krne kabil h
In tips ko apnaane se ham apne target ko 99%achieve Kar sakte hai. Very very thank you
Agar dharya rskhne ki seema khatm ho jaye to kya karna chahiye,batayen
Bahut hi Umda, Shandar … and Jabardast in Hindi !! 🙂
Bahut hi badhiya article likha, safalta pane ke liye jin baaton ka dhyan rkhna chahiye Bahut hi badhiya likhe aapne.
Safalta ke liye patience sbse jruri hai, aur patience badhaane ke liye dhyaan sbse best way hai. Aur hume negative comments ko bhi positive way me lena chahiya kyunki negative comments kahi na kahi hume hmari glti ya haar ke baare me btakar hmara bhala hi krte hai,jisme jitna patience hoga utna hi veh positive rhega.