हिंदी दिवस पर नारे ! Hindi Slogans On Hindi Diwas
दोस्तों.. इस आर्टिकल में हमने हिंदी दिवस पर नारे आपके साथ शेयर किये है. उम्मीद करते है की आपको यह हिंदी नारे पसंद आयेंगे और आपको अगर हमारे यह हिंदी नारे पसंद आते है तो इन्हें शेयर जरुर करे तो चलिए पढ़ते है Hindi Slogans On Hindi Diwas.
Hindi Nara 1: लव तो बस एक शब्द है, पर प्यार में असली अर्थ है.
Hindi Nara 2: दिल अपना खोल दो, हिंदी में कुछ तो बोल दो.
Hindi Nara 3: चाहे हो गर्मी या हो जाड़ा, शान है हमारी हिंदी पखवाडा.
Hindi Nara 4: हिंदी बोलने में न करो शर्म, इसमें नहीं है कोई जुर्म.
Hindi Nara 5: एकता और भाईचारा बढेगा, जब हर कोई हिंदी में बात करेगा.
Hindi Nara 6: हम सबको जब हिंदी भाएगी, देशवासियों को साथ लाएगी.
Hindi Nara 7: देश की तरक्की की राह है हिंदी, हर नागरिक के दिल में हिंदी.
Hindi Nara 8: विदेशो में भी फैलेगी हिंदी, जब हम विदेशो में बोलेंगे हिंदी.
Hindi Nara 9: हम सब को हिंदी पर नाज, यह हर देशवासी की आवाज.
Hindi Nara 10: मैं तभी सही अभिव्यक्ति हूँ करता, जब मैं हिंदी में बात हूँ करता.
Hindi Nara 11: सिर्फ स्लोगन नहीं हम सब की यह सोच है, हिंदी राष्ट्र बने इसमें नहीं कोई संकोच है.
Hindi Nara 12: हिंदी सिर्फ भाषा नहीं हिंदी में ज्ञान है, जिसने हिंदी नहीं पढ़ी उसका जीवन बेकार है.
Hindi Nara 13: मत बनाओ तुम हिंदी का मजाक, एक दिन होवोगे इसी मिटटी में राख.
Hindi Nara 14: हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है, चाहे रंग रूप भले ही अनेक है.
Hindi Nara 15: स्टूडेंट स्लोगन आगे बढाओ, हर व्यक्ति तक इनको पहुँचाओ.
Hindi Nara 16: दिखते है तब हमारे संस्कार, हम करते है जब नमस्कार.
Hindi Nara 17: क ख ग सीखे हम, नहीं कठिन ये छोडो वहम.
Hindi Nara 18: हिंदी में दिखती है भावनाएं, सभी को हिंदी भाषा की शुभकामनायें.
Hindi Nara 19: जिस भाषा को बोलने में होती आसानी, उसे ही देश ने राष्ट्रभाषा है मानी.
Hindi Nara 20: जैसे होती माँ की इज्जत, वैसे करे मातृभाषा की इज्जत.
Hindi Nara 21: चलिए आप देर आये दुरुस्त आये, मिलकर हिंदी को ऊँचा स्थान दिलाये.
- Read More Hindi Slogan : हिन्दी स्लोगन का विशाल संग्रह !
निवेदन : Friends अगर आपको हिंदी दिवस पर नारे – Hindi Slogans On Hindi Diwas पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Leave a Reply