गोधन अर्क पीने के नुकसान ! Godhan Ark Gomutra Pine Ke Nuksan
दोस्तों अक्सर आपने गोमूत्र अर्क के फायदों के बारे में जरुर सुना या पढ़ा होगा लेकिन गोधन अर्क के नुकसान के बारे में बहुत कम लोग बात करते है तो हम इस आर्टिकल में गोधन अर्क के नुकसान के बारे में बात करेंगे. ताकि आपको गौमूत्र के फायदों के अलावा इसके नुकसान के बारे में भी जानकारी हो.
वैसे भी जो लोग गोधन अर्क का सेवन करते रहते है उनको इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना ही चाहिए ताकि आप हमेशा इसके Benefit ही ले और आपको कोई Harm न हो. तो चलिए इस आर्टिकल में जान लेते है की गोधन अर्क पीने के नुकसान क्या है और इसके उपयोग में आपको कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए तो आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
गोधन अर्क पीने के नुकसान (Godhan Ark Side Effects In Hindi)
- मिट्टी, कांच से बने या स्टील के बर्तन में ही गोमूत्र रखना चाहिए.
- गौ मूत्र को हमेशा ताजा ही पीये. बासी गौमूत्र आपको नुकसान भी दे सकता है.
- गोमूत्र हमेशा ऋतु पर निर्भर करती है क्योंकि इसकी प्रकृति गर्म होती है इसलिए गर्मियों में इसकी कम मात्रा में ही सेवन करना चाहिए.
- कमजोर व्यक्तियों को गौमूत्र का सेवन नहीं करना चाहिए.
- थकान होने पर भी गौधन अर्क का सेवन नहीं करना चाहिए.
- गौमूत्र को एक घंटे से अधिक देर तक नहीं रखना चाहिए.
- 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
- गर्भवती स्त्रियों को गोमूत्र अर्क का सेवन वैद्य की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए.
- गोमूत्र को हमेशा निश्चित तापमान पर ही रखना चाहिए.
- यदि आप कोई दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो आपको गौमूत्र का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
- कोई पुरुष जिसे बांझपन की समस्या है उसे गौमूत्र का सेवन अपने डॉक्टर से संपर्क करने के बाद ही करना चाहिए.
गौमूत्र उपयोग करने में रखे ये सावधानियाँ (Godhan Ark Ka Upyog)
- जिस गाय के गौमूत्र का आप सेवन कर रहे है उसे विभिन्न फसलों की खलियाँ, अनाज के छिलके, भूसी व हरा चारा खिलायें.
- ताजा गौमूत्र को 5-10 मिनट में आपको सेवन कर लेना चाहिए.
- गौमूत्र को मुख से सेवन करना हो तो गौमूत्र-चिकित्सा के जानकार आयुर्वेदीय विशेषज्ञ से सम्पर्क करें.
- गौमूत्र वाली गाय देसी हो.
- गाय गर्भवती या रोगी न हो.
- वन में जो गाय चरती है उसका मूत्र सर्वोतम होता है.
- गाय दुधारु होनी चाहिए क्योंकि लॅक्टोज़ जैसे कुछ पदार्थ प्रायः दूध दे रही गायों के मूत्र में ही पाये जाते हैं.
अगर आप गौमूत्र के बारे में और जानना चाहते है या गौमूत्र के फायदे के बारे में जानना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल जरुर पढ़े : गोधन अर्क क्या है और इसके फायदे
तो दोस्तों यह लेख था गोधन अर्क पीने के नुकसान – Godhan Ark Gomutra Pine Ke Nuksan. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे
Leave a Reply