शिक्षक पर हास्य कविता Shikshak par shasya kavita
दोस्तों, हम सभी के लिए हमारे शिक्षक बहुत ही आदरणीय होते है.. बचपन में जब से हम स्कूल जाने लगते है तब से टीचर ही हमारा नैतिक और बौधिक विकास करते है और हमें सही राह की ओर बढने के लिए प्रेरित करते है. इस आर्टिकल में हम आपकी रिक्वेस्ट पर शिक्षक पर हास्य कविता लेकर आये है जो की हर बच्चे की स्कूल की कहानी होती है. तो पोस्ट को पूरा पढिये और अपने शिक्षक को याद कीजिये.
शिक्षक पर हास्य कविता – 1
मेरे शिक्षक बहुत बेचारे
बच्चो की हरकतों के मारे
है लेकिन बहुत ही प्यारे
हम सब जा जीवन संवारे ।
अच्छे शिक्षक ये हमारे
हम सब को रोज पढ़ाते
शैतानी करने पर वो डांटते
इसलिए वो हमको भाते ।।
शिक्षक पर हास्य कविता – 2
बहुत गजब का ज्ञानी प्राणी
कहते है जिनको हम टीचर
कक्षा में ऐसे रॉब डालते
जैसे हो कोई मिनिस्टर ।
आवाज सुनकर बच्चे थर्राते
जपते भगवान का नाम
मूड मास्टरजी का आज कैसा
इससे रहते बच्चे अनजान ।।
यह भी पढ़े – मेरी अध्यापिका पर कविता
दोस्तों आपको शिक्षक पर हास्य कविता – Shikshak par hasya kavita कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरुर बताये और यदि अच्छी लगे तो प्लीज इसे शेयर करना न भूले.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. धन्यवाद
Leave a Reply