पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन Patanjali nightfall medicine In Hindi
Table of Contents
दोस्तों, काफी लोग नाईटफॉल के बारे में बोलने में संकोच करते है लेकिन यह 15 से 30 साल के लोगो की बहुत बढ़ी समस्या है और अविवाहित लोगो की बहुत बड़ी समस्या होती है तो आइये इस पोस्ट में आपके इस समस्या का मैं सटीक समाधान बताने वाला हूँ.
सामान्य रूप से आंवले चूर्ण खाने मात्र से ही यह स्वपनदोष नाईटफॉल की समस्या से छुटकारा मिल जाता है फिर भी किसी को इसकी ज्यादा समस्या है तो वह शतावर चूर्ण ले सकते है. नाईटफॉल के लिए शतावर एक बहुत अच्छी औषधि है.
2 से 3 ग्राम शतावर ठन्डे दूध के साथ ले सकते है यदि किसी की कफ प्रकृति है या वात प्रकृति है जिन्हें सर्दी बहुत लगती है या मसल्स में पेन रहता है तो वो हल्का गुनगुना दूध भी ले सकते है. वैसे जिन्हे नाईट फॉल रहता है उन्हें बाबा रामदेव गरम दूध पीने से मना ही करते है. एक चम्मच या दो से तीन ग्राम शतावर चूर्ण लेने से नाईट फॉल की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
गिलोय, गोखरू और आंवला इसे रसायन चूर्ण भी बोलते है. गिलोय आपको पता ही है, गोखरू ये छोटा दाना होता है और आंवला इन्हें एक एक चम्मच सुबह – शाम लेने से भी इस रोग से राहत मिलती है. जहाँ तक इसके कारणों की बात की जाए तो जिनको पित्त प्रकृति है बहुत गर्मी है शरीर के अंदर उनको ये समस्या ज्यादा होती है. इसके निवारण के लिए पित्त प्रकृति वालो को अलोवेरा और आंवला ये सुबह खाली पेट पीने से इस समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
इसमें बड़ी भूमिका रहती है की रात को ज्यादा खाना न खाए, भगवत चिन्तन करे, ठन्डे पानी से हाँथ मुंह धोकर के ही सोये. लोग इनको छुपाते है इसलिए इन रोगों को गुप्त रोग भी कहा जाता है. इस समस्या को आप आसानी से खत्म कर सकते है.
पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन Patanjali nightfall medicine
शतावर चूर्ण (Shatavari Powder) – Buy Online
गिलोय घनवटी (giloy ghanvati) – Buy Online
अलोवेरा स्वरस (Alovera juice) – Buy Online
आंवला स्वरस (Amla juice ) – Buy Online
चंद्रप्रभा वटी (Chandraprabha Vati) – Buy Online
नाईट फॉल की दवा patanjali तस्वीरें
स्वपनदोष नाईटफॉल की समस्या व निजाद के लिए आप हमारा यह आर्टिकल जरुर पढ़ ले – स्वपन्दोष के कारण और रोकने के आसान उपाय
पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन की जानकारी Watch Video On Patanjali Nightfal Medicine
निवेदन- आपको पतंजलि नाईट फॉल मेडिसिन – Patanjali nightfall medicine In Hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Ha ko chahiye ye dava