पीरियड के बाद बच्चेदानी का मुंह कितने दिन तक खुला रहता है
Table of Contents
बच्चेदानी का खुलना महिलाओ के पीरियड साइकल पर निर्भर करता है। जो हर अलग अलग महिलाओ का अलग अलग हो सकता है। वैसे तो पीरियड के समाप्त होने के बाद अगले पांच से छ: दिनो के लिए बच्चेदानी का मुंह खुला रहता है, यदि इस समय कोई संबध बनाता है, तो उसके प्रेग्नेट के काफी अधिक अवसर होते है।
डिलवरी से कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है ?
सामान्यत: प्रेग्नेसी के दिनो में बच्चेदानी का मुंह 38 हफ्ते से लेकर 40 हफ्तो के मध्य खुलता है। सामान्य तौर पर महिला के डिलीवरी से चार से पांच दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलना शुरु हो जाता है।
बच्चेदानी का मुंह कितने दिनो तक खुला रहता है ?
हमे यह भी जान लेना चाहिए कि बच्चेदानी का मुंह कितने दिनो के लिए खुला रहता है या कब तक खुला रहता है तो मैं आपको बता दूं कि सामान्य महिलाओ में बच्चेदानी का मुंह पीरियड के शुरु होने से लेकर पीरियड के समाप्त होने के बाद भी पांच से छ: दिनो के लिए खुला रहता है।
डिलीवरी के समय बच्चेदानी का मुंह कितना खुलता है ?
यह सामान्य बात है, किसी सामान्य डिलीवरी के लिए बच्चेदानी का मुंह कम से कम 10 cm खुलना चाहिए ।
कई लोग ऐसे होते है जिन्हें गर्भधारण कैसे करते है या प्रेग्नेंट होने के लिए कब सेक्स करते है इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं होती अगर आप इस बारे में जानना चाहते है तो यह लेख पढ़े – गर्भधारण के लिये कब करें सम्भोग
निवेदन: Friends अगर आपको Bachedani ka muh kitni der tak khulta hai यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply