हिन्दी कविता मेरे सपने – Best Motivational Poem my Dream In Hindi
Best Motivational Poem my Dream In Hindi
दोस्तों सपने क्या होते है ? सपने वे नहीं होते जो आप रात को देखते है बल्कि सपने वो होते है जो खुली आँखों से देखे जाते है और जिन्हें पाने के लिए व्यक्ति हर समय प्रयासरत रहता है. ज़िन्दगी में लगभग हर व्यक्ति सपने देखता है और उन सपनो को पाने के लिए जी – जान से जूटा रहता है.
किसी छात्र का सपना होता है की वह अच्छे मार्क्स लाकर स्कूल टॉप करे वही किसी गरीब का सपना होता है की वह अमीर बने. किसी व्यापारी का सपना होता है की वह अपने व्यापार में Succesful बने. सच्चे सपनो को यहाँ पर एक Best Motivational Poem के माध्यम से दर्शाया जा रहा है.

My Dream
।। मेरे सपने ।।
होंगे कब सपने मेरे पूरे ,
मन की ये आवाज़ है.
कब मिलेगा वो सब मुझको ,
जिसका न आगाज़ है..
सपनों ने मेरी नींदे लूट लीं ,
चैन भी मेरा छीन लिया
.
इन सपनों ने सपने में भी ,
चैन से न जीने दिया..
और कितना यें तड़पाएगें ,
इसका न अंदाज़ है
.
कब मिलेगा वो सब मुझको ,
जिसका न आगाज़ है…….
सुनकर मेरे सपनों को बस ,
दुनिया सारी हँसती है
.
बिन पंखो की कहकर मुझको ,
ताने देती रहती है..
क्यों करती है ये सब दुनियाँ ,
इसका कोई न राज़ है.
कब मिलेगा वो सब मुझको ,
जिसका न आगाज़ है…….
नहीं सहारा कोई मुझको ,
अब तक गिरता रहा हूँ मैं
.
सब तो बढ़ जाते है आगे,
अब तक डूबता रहा हूँ मैं..
मंज़िल तक पहुंचाए जो मुझको ,
आशा ही वो जहाज़ है
.
कब मिलेगा वो सब मुझको ,
जिसका न आगाज़ है…….
मेरे सपने पूरे कर दो ,
ऐसा नहीं मैं कहता हूँ.
मुझको बस हिम्मत दे दो ,
इतना ही तो कहता हूँ..
रूठना न तुम मेरे भगवन ,
सारी दुनिया नाराज़ है.
कब मिलेगा वो सब मुझको ,
जिसका न आगाज़ है…….
होंगे चुप ये दुनियाँ वाले ,
देख मुझे जो हँसते हैं.
बिन पंखो का कहकर मुझको ,
हर पल हँसते रहते हैं..
मिलेंगें मुझको मेरे सपने ,
मेरे, दिल की ये आवाज़ है.
कब मिलेगा वो सब मुझको ,
जिसका न आगाज़ है…….
होंगे कब सपने मेरे पूरे ,
मन की ये आवाज़ है.
कब मिलेगा वो सब मुझको ,
जिसका न आगाज़ है…….
Thanks !
Hindi Poem ”मेरे सपने” यह कविता हमें भेजी है पवन आर्य जी ने कोलकाता से.
पवन आर्य (कोलकाता)
Email : ilovemaths2786@gmail.com
Contact : 9831492786
नयीचेतना.कॉम में ”मेरे सपने कविता” – Best Motivational Poem my Dream In Hindi Share करने के लिए पवन आर्य जी का बहुत-बहुत धन्यवाद. हम पवन जी को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते है.
अगर आपके पास भी हिन्दी भाषा में कोई Article, Poem, प्रेरणादायक कहानी या ज्ञानवर्धक जानकारी हो जो आप हमारे साथ Share करना चाहते है तो आप उसे Nayichetana.com@gmail.com पर Send कर दे. पसंद आने पर हम उसे Nayichetana.Com में प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद !
निवेदन -आपको Best Motivational Poem my Dream In Hindi – मेरे सपने हिन्दी कविता कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
very nice.