Low Marks In Exam In Hindi कम नंबर मतलब लाइफ खत्म नहीं होता
Table of Contents
अभी हाल ही मैं स्कूल बोर्ड के रिजल्ट आ गये है. कई Toppers का डंका जहाँ गूंज रहा है वही कुछ लोग कम नंबर के कारण बहुत मायूस भी हुए होंगे. अभी आप Good Marks वाले Student की केटेगरी में है तो बढ़िया है But अगर आपके अच्छे नंबर न भी आये हो तो परेशान होने की कोई बात नहीं है. नंबर कभी भी आपकी लाइफ और टेलेंट को Show नहीं कर सकते.
आप Great हो यार ! ये नंबर का खेल आपके हाथो में नहीं होता. यह सब Examinaer के हाथो में होता है मतलब की हमारे नंबर कम या ज्यादा आना उन कॉपी चेक करने वालो पर डिपेंड करता है. Main चीज है Learning, आपने अपनी Class में पूरे साल क्या सीखा और क्या वह चीज आपने सीखी जो आपको लाइफ भर हेल्प करती रहेगी.
Low Marks In Board Exam In Hindi
Low Marks In Board Exam In Hindi
नंबर कम आने के कारण अगर आप दुखी हो तो आप बेवकूफ हो और जो लोग इन कम नंबर के कारण अपनी Life खत्म करने की सोचते है वे तो सबसे बड़े मुर्ख ही होते है. लाइफ में बहुत Event आने बाकी है यार ! यह Exam तो भी बहुत छोटी परीक्षा है इससे भी कठिन कठिन Problems यह Life आपको Future में देगी जिन्हें आपको सामना करना होगा.
कई ऐसे मौके आयेंगे जब आप साबित कर सकते हो की आप Failure नहीं हो बल्कि आप एक चैम्पियन हो. जो आज तो थोडा पीछे रह गया लेकिन फ्यूचर में वह निखर करके Great होने वाला है और खुद को साबित करने वाला है. यह स्कूल लाइफ आपको जज नहीं कर सकती की आप अभी जैसे हो फ्यूचर में भी ऐसे ही रहोगे. आपकी किस्मत हमेशा आपके हाथो में होती है और आप जब चाहो अपनी किस्मत को बदल सकते हो.
Read : Padhai Me Safalta Kaise Paaye
इतिहास गवाह है यार ! महान लोगो को हमेशा सफलता मिलने से पहले कई बार असफल होना पड़ा तब जाकर वे अपनी असफलता से सीखकर खुद में निखार ला पाए और एक बहुत बड़ी Success अचीव करी. उन लोगो ने भी अपनी हार को स्वीकार करा और अपनी असफलता के दुःख को सहा लेकिन उन्होंने हार मानकर खुद को खत्म करने की नहीं सोची बल्कि खुद पर यकीं करके खुद को बेहतर बनाने का डिसीजन लिया.
तो आप अभी मायूस न होए जो हो गया सो हो गया. अब फिर से खुद में बदलाव लाये और खुद को काबिल बनाने के लिए तैयार करे. अपने अगले गोल और लक्ष्य पर निशाना साधे और उसे जीतने की सोचे.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको Low Marks In Board Exam In Hindi – कम मार्क्स के प्रेशर से बाहर कैसे निकले/ Exam Presure Ko Kaise Banaye Aasan Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Topper kaise bane, exam ke strees ko door kaise kare, Good marks kaise laye, Board exam ki taiyari kaise kare
Bahut Hi Badhiya Article…
एक जरुरी पोस्ट
सच है जिंदगी नंबर का खेल नहीं है, असली परीक्षा तो उसके बाद होती है
बहुत अच्छी प्रस्तुति
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!