नयीचेतना.कॉम में आपका हार्दिक स्वागत है
www.nayichetana.com यहां पर प्रकाशित होने वाले सभी लेख हमारे और अतिथि लेखकों के अपने व्यक्तिगत मत हैं. जिसका एकमात्र उद्देश्य ज्ञान को बढ़ाना हैं और Nayichetana.com को ज्यादा से ज्यादा पाठको तक पहुँचाना हैं.
यहाँ पर प्रकाशित कुछ लेखों में Google Search से प्राप्त चित्रों या फोटो का साभार उपयोग किया गया है, जिनका उद्देश्य सिर्फ ज्ञान का प्रसार करना मात्र है. यदि इसमें किसी भी व्यक्ति या संस्था को आपत्ति होगी तो उन चित्रों या फोटो को हटा दिया जायेगा.
Nayichetana.com पर मौजूद लिखी हुई जानकारी को हमने अपनी पूरी ईमानदारी के साथ लिखा हैं. हम यह मानते है कि यहाँ पर दी गयी जानकारी में गलतियाँ हो सकती हैं. यहाँ हमने भारत और दुनिया के महान लोगों की जीवनी, अनमोल विचार, स्वास्थ्य पर लेख, जीवन को सार्थक बनाने वाली प्रेरणादायक कहानियों, व्यक्तित्व विकास और अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर संक्षिप्त मात्रा में लिखने की कोशिश की है.
जिसके लिए हम खुद को बहुत ही भाग्यशाली मानते हैं, हम यह भी स्पष्ट करना चाहेंगे कि इन लेखो में लिखी गयी कुछ जानकारी हमने गूगल, विकिपीडिया, किताबों व अन्य जगहों से एकत्रित की है या अतिथि लेखको के माध्यम से लिखी गयी हैं. यहाँ हमने अपने हर आर्टिकल को अधिक से अधिक नया लिखने का प्रयास किया है पर ये पूरी तरह से नया और सही होने का दावा हम नहीं करते. आप यहाँ पर मौजूद किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले उसे अन्य जगहों से अवश्य जाँच ले.
यहाँ पर पोस्ट किये गये सभी लेख लोगों के ज्ञान बढ़ाने और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से लिखे गये हैं. अगर इसमें किसी भी व्यक्ति या संस्था को कोई गलती या बुरी चीज दिखे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल के माध्यम से अवश्य बताये उसे हम तुरंत अपडेट कर देंगे.
हमारा ईमेल (Email) : Nayichetana.com@gmail.com
वेबसाइट : www.nayichetana.com
धन्यवाद