पानी के बारें में रोचक तथ्य ! Amazing Facts about Water In Hindi
Table of Contents
- पानी के बारें में रोचक तथ्य ! Amazing Facts about Water In Hindi
- Amazing Facts About Water In Hindi
- निवेदन- आपको Rochak Facts About Water In Hindi /Amazing Facts about Water In Hindi/ जल पर कुछ रोचक तथ्य ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
- # हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
- Amazing Facts About Water In Hindi
दोस्तों ! पानी के फायदे और पानी की कीमत क्या है वह तो आप जानते ही है. इस धरती पर अगर आपको Survival करना है तो पानी का होना जरुरी है. बिना जल के आप जी नहीं सकते. इसलिए पानी का सही इस्तेमाल होना बहुत आवश्यक है. पानी की जितनी आवश्यकता है उतना ही खर्च करे. फ़ालतू में पानी Waiste न करे. जल बचाए और जीवन बचाए. आइये अब पढ़े पानी पर कुछ शानदार रोचक तथ्य.

Save Water
Amazing Facts About Water In Hindi
Fact 1. यदि किसी पानी के नल से 1 सेकंड में 1 बूंद पानी गिर जाता है तो एक साल में 11000 ली. पानी बर्बाद हो जायेगा.
Fact 2. आपको शायद पानी के रंग का पता न हो लेकिन पानी का रंग नीला होता है.
Fact 3. इस दुनिया का अधिकतर हिस्सा पानी से भरा है और बहुत कम में भू – भाग है.
Fact 4. अधिक पानी पीने के नुकसान भी है, इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है, ऐसा साइंस का मानना है.
Fact 5. स्वीमिंग पुल में नहाने के मजे तो बहुत है लेकिन स्वीमिंग पुल से हर महीने 3,700 लीटर पानी भाप बनकर उड़ जाता है.
Fact 6. हाथी के पास ऐसी शक्ति है की वह 5 किलोमीटर दूर से ही पानी का पता लगा लेता है.
Fact 7. चौकाने वाला तथ्य यह है की ठन्डे पानी के बजाय गर्म पानी जल्दी जम जाता है.
Fact 8. अमेरिका सन 1970 के बाद पहले की अपेक्षा कम पानी बर्बाद करता है.
Fact 9. अमेरिकी लोग हर दिन 400 बिलियन पानी का इस्तेमाल करते है.
Fact 10. इस दुनिया का 90% पानी बर्फ से जमा हुआ है और सिर्फ 1% पानी ही पीने योग्य है.
Fact 11. इस दुनिया में हर साल 34 लाख लोग गंदे पानी पीने और इस्तेमाल करने की वजह से मर जाते है.
Fact 12. दुकानों में मिलने वाले मिनरल वाटर पर लिखी हुई एक्सपायरी डेट पानी की नहीं होती बल्कि उस बोतल की होती है.
Fact 13. घर की साफ़ – सफाई करने में दो – तिहाई पानी सिर्फ बाथरूम साफ़ करने में ही खर्च हो जाता है.
Fact 14. चीन दुनिया का सबसे बड़ा देश है जहाँ 70 करोड़ लोग आज ख़राब पानी पी रहे है.
Fact 15. हमें 1% पानी की कमी के कारण प्यास लग जाती है, अगर यह 10% हो जाए तो शायद व्यक्ति की मौत हो सकती है.
Fact 16. पानी के अंदर आप 24 मिनट तक रह सकते है.
Fact 17. ऊँट नही बल्कि जिराफ अधिक समय तक बिना पानी के जीवित रह सकता है.
Fact 18. अफ्रीका में पानी का बड़ा संकट है जिस कारण वहां के लोग 5 किलोमीटर दूर से पानी लाते है और Use करते है.
Fact 19. रूस की बाइकाल झील वह झील है जहाँ दुनिया का 20% साफ़ जमने वाला पानी होता है.
Fact 20. ऑरेंज जूस बनाने में जितने ऑरेंज का इस्तेमाल किया जाता है उतने ऑरेंज उगाने के लिए 50 गिलास पानी खर्च हो जाता है.
दोस्तों ! यह था पानी पर कुछ अमेजिंग रोचक तथ्य, जिसमे से कई रोचक तथ्य आपको पहली बार जानने को मिल रहे होंगे. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें बताये और इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना न भूले.
पढ़े : Save Water Slogans In Hindi
Thanx For Reading This Article Interesting Facts About Water in Hindi
- इन रोचक तथ्य को भी जरुर पढ़े :
- रक्षाबंधन पर 21 रोचक तथ्य
- 26 January पर रोचक तथ्य
- क्रिसमस पर 21 Best रोचक
———————————————————————————————————————————–
you halpful all guys thanks for information
you reyli grate
cool facts
kuch baatain pata thain par kuch nayi jankar accha laga. fact 7 really awesome.
सर पानी रंगहीन और स्वादहिन होता है । जो रंग और स्वाद हम महसुस करते है वो उसमे घुले हुए अन्य तत्वो का होता है ।