• Home
  • Hindi Stories
  • Hindi Quotes
  • Hindi Poems
  • Hindi Biography
  • Hindi Slogans

Nayichetana.com

Nayichetana, Nayichetana.com, slogan in hindi




  • Home
  • Best Hindi Stories
  • Youtube Videos
  • Health In Hindi
  • Self Improvment
  • Make Money
You are here: Home / Best Hindi Post / संदीप माहेश्वरी की 11 बातें जो आपकी Life आसान बना देंगी

संदीप माहेश्वरी की 11 बातें जो आपकी Life आसान बना देंगी

December 11, 2016 By Surendra Mahara 36 Comments

संदीप माहेश्वरी की 11 बातें जो आपकी Life आसान बना देंगी ! Sandeep Maheshwari Motivational Success Tips In Hindi

Table of Contents

Sandeep Maheshwari Motivational Success Tips In Hindi

संदीप माहेश्वरी एक ऐसा नाम जो आज लाखो लोगो की ज़िन्दगी में एक बहुत बड़ा बदलाव ला रहे है. अपने Free Life – Changing सेमिनार से उन्होंने आज लोगो की ज़िन्दगी बदल दी है और यह सिलसिला जारी है.

संदीप माहेश्वरी जी ने मेरे लाइफ को भी काफी बदला है जिसका नतीजा है की अब में हर Situation में अपनी सोच पहले से Better रखता हूँ. आज ऐसे बहुत ही कम लोग है जो संदीप माहेश्वरी को नहीं जानते होंगे.

जो नहीं जानते उनको मैं बता दूँ संदीप माहेश्वरी एक सफल Entrepreneur है और वे Images bazaar.com के C.E.O. और Owner है. पर वे अपने बिज़नेस से नहीं बल्कि अपने Inspiring और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर ज्यादा Famous है.

In This Article ! मैं आपको संदीप माहेश्वरी की 11 Life – Changing बातें Share कर रहा हूँ आप इन्हें ध्यान से पढ़े और उन्हें अपनी लाइफ में आजमाए. आपका जीवन बदल जायेगा और आप अभी जैसे है उससे बेहतर बन जाओगे.

Sandeep Maheshwari Motivational Success Tips In Hindi

Sandeep Maheshwari

             आसान है !

Sandeep Maheshwari Who Change Your Life In Hindi

जैसा सोचोगे वैसा आप बन जाओगे

आप इस दुनिया में जिन लोगो को देखते हो उनमे से कई लोग अपने जीवन में काफी अच्छी Position में होते है तो वही कुछ लोग जीने के लिए रोज संघर्ष करते रहते है. आखिर ऐसे लोगो में क्या अंतर है ? यह अंतर होता है सोच का. आप अभी जैसे भी हो अपनी सोच के कारण हो. अगर आपको लगता है की आप अच्छे इन्सान है या आपको लगता है की मैं इतना कमजोर हूँ तो इसकी जिम्मेदार आपकी सोच है.

किसी School में अगर कोई Student 90% marks ला रहा और कोई Student Fail हो जाता है तो ऐसा कैसे हो जाता है. दोनों एक ही Class में पड़ते है और दोनों की Family भी Middle Class से Belong करती है तो फिर दोनों के Result में इतना Difference क्यों होता है. यह होता है दोनों की सोच के कारण.

90% वाले बच्चे की सोच आगे बढ़ने की होती है वही फेल होने वाला छात्र पढाई के प्रति कुछ सोचता ही नहीं है. जिसका नतीजा हमारे सामने होता है. Read – How To Get Success In Competition In Hindi

मतलब यह है की आप अपनी लाइफ में अभी क्या हो. 10 साल बाद क्या बनोगे. यह आपके अन्दर की सोच ही तय करेगी. अगर आपको लगता है की आपकी सोच गलत है तो उसे सही कीजिये. जो भी आपकी Bad Thinking आपको कमजोर करती है उसे Mind से निकाल फेकियें.

आगे बढ़ने के लिए यह बहुत जरुरी है. अपने दिमाग में वही सोच रखिये जो आपको Better बनाती है बाकी फ़ालतू की कचरे वाली सोच दिमाग में क्यों रखनी. इसलिए अच्छा सोचो और अच्छा बनो.

Also Read – चाणक्य की 10 बातें जो आपका जीवन बदल देंगी !

सबसे बड़ा रोग है क्या कहेंगे लोग

सबसे बड़ा रोग कि क्या कहेंगे लोग.. यह इस दुनिया का सभी डरो में सबसे बड़ा डर है. सभी लोगो के अंदर एक खास Talent होता है और काम करने का जूनून भी. बस उन लोगो के अंदर एक डर बैठा रहता है और वह डर होता है – लोग क्या कहेंगे…

अगर मैं यह काम करने में असमर्थ हो गया तो लोग क्या सोचेंगे. कितनी बेइज्जती हो जाएगी मेरी. इस चक्कर में उस काम को वह लोग नहीं कर पाते. यह एक बहुत भयानक डर है जिसने आज लाखो लोगो के सपनो को चूर किया है. लोग कुछ भी इसलिए नहीं करते की लोग क्या सोचेंगे. अगर कोई व्यक्ति अच्छा काम भी करता है तो उसमे भी उसे यह डर रहता है की आखिर लोग इस बारे में क्या सोचेंगे.

माना एक सोहन नाम का लड़का इंजीनियरिंग करके आता है और Engineering करने के बाद उसका Interest अपनी Sports की एक Shop खोलने में है. उसके अन्दर से बार – बार यह आवाज आ रही है की मुझे Sports की दुकान डालनी है जो शहर की सबसे अच्छी स्पोर्ट्स की दुकान होगी. जिसमे स्पोर्ट्स का सारा सामान उपलब्ध होगा. लोगो को किसी दूसरे शहर से सामान मंगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

उसके अन्दर उस काम को करने का जूनून है और साथ में उस शॉप पर लगाने के लिए Paisa भी. फिर भी वह डरता है क्यों.. लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे..की यह इंजीनियरिंग करके मामूली सी दुकान डाल रहा है. कही मेरा यह काम सफल नहीं हुआ तो लोग क्या सोचना शुरू कर देंगे.

अगर सोहन लोगो की परवाह करेगा तो ज़िन्दगी भर वह अपनी Shop नहीं डाल पायेगा. और वह भी किसलिए लोगो के कारण. अरे ! लोगो का काम तो बोलना है वह तो बोलेंगे ही. उनका बस चले तो वह आपको चैन से जीने भी न दे.

इसलिय खुद को सोहन की तरह नहीं बनाना है. लोग क्या सोचते है इसकी परवाह मत करो. जैसा आपको ठीक लगता है वह करो. सफल हो गये तो अच्छा है और नहीं हुए तो लाइफ का बहुत बड़ा Experience मिल जायेगा.

Read : Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi

हमेशा अपनी मजबूती को देखो

आपको क्या लगता है की लोगो के दुखो का असली कारण क्या है – रोटी, कपडा, मकान या रिश्ते. नहीं ! यह चीजे लोगो के दुखो का कारण नहीं है. मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जो अगर चाहे तो उसके पास जितना भी है उससे भी सन्तुष्टि कर सकता है. मनुष्य के पास जो सबसे बड़ी Power है वह है सोचने की क्षमता. अपनी सोच से आप कुछ भी कर सकते हो. लोगो के दुखो का असली कारण है – तुलना करना.. मेरे पास तो Android Phone है उसके पास तो I-phone है.

संदीप माहेश्वरी कहते है – जब हम उन चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में नहीं है तब हमारी किस्मत बुरी होती है और जब हम उन चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में है उस पल में हमारी किस्मत अच्छी होती है. कहने का मतलब यह है अगर हम अपने Desire को न बढ़ाये तो हम दुखी हो ही नहीं सकते.

हमें अपनी Weakness पर नहीं बल्कि अपनी मजबूती पर ध्यान देना है. अगर हम उन चीजो को देखेंगे जो हमारे पास नहीं है तो हम हमेशा दुखी ही रहेंगे तो आखिर उन चीजो को देखना ही क्यों हो. मत देखो ! उन चीजो को देखो जो आपके पास है.

आप अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान दोगे तो Life में कभी दुखी नहीं रहोगे. इसलिए जागिये छोड़ दीजिये उन चीजो की तरफ देखना जिनकी आपको जरुरत ही नहीं है. इसके बजाय उन चीजो को देखिये जो आपके पास है. वह बहुमूल्य है उस पर Focus कीजिये.

Also Read – चाणक्य नीति – ये चार काम करने के बाद नहाना है जरुरी

असफल होना हार नहीं होती

आपने किसी बिज़नेस में हाथ आजमाया. कुछ समय तक बिज़नेस अच्छा चला और फिर अचानक आपको घाटा हुआ और आपका Business देखते ही देखते खत्म हो गया. अब आप क्या करोगे ! खुद को हारा हुआ समझ कर ज़िन्दगी भर खुद को कोसते रहोगे या फिर इस अनुभव से सीख लेकर आगे कुछ बड़ा Achieve करोगे.

संदीप जी का कहना है – लाइफ के एक Event में Fail होने से Life में Fail नहीं होते, एक इवेंट का End Life का End नहीं है. कई लोग अपने काम या बिजनेस में असफल होने पर आत्महत्या तक कर देते है. क्या यह कदम सही होता है. बिलकुल नहीं.

आप अगर किसी काम में फेल हो भी जाते हो तो उसे अपनी हार मत माने क्योंकि यही हार आपको आपकी कमी बताती है. यही हार आपको अंदर से मजबूत बनाती है. अगर आपने ऐसे Failure के बाद खुद को संभाल दिया तो आपके अंदर से जो इस असफलता के बाद निकल कर आएगा वह कुछ खास होगा. आपके अंदर बड़ी असफलता को झेलने का अनुभव आ जायेगा. जो आपके लिए नीव का पत्थर साबित होगा. आप फिर कोई नया काम करने से डरोगे नहीं.

अगर आपको किसी कंपनी से बाहर निकाल दिया गया तो क्या आप पूरी ज़िन्दगी असफल थोड़ी माने जाओगे. क्या पता ! इस Company से निकलने के बाद बहुत अच्छी Job आपका इंतजार कर रही हो.

इसलिए मैदान में जमे रहो और नयी गेंद (मौके) आने का Wait करो. किसी काम में असफल होने पर भी आप सफल हो. यह असफलता आपको अंदर से निखार देती है. जो आपको Mature बनाती है.

Also Read – हस्तमैथुन की लत छोड़ने के 25 उपाय !

लाइफ की सबसे बड़ी Success है Health

आपके लिए आपकी इस लाइफ की सबसे बड़ी Success क्या है – पैसा, दौलत, नाम, इज्जत, शौहरत. नहीं.. इस लाइफ की सबसे बड़ी success है Health. जिसके पास हेल्थ है वह सफल है.

बिना अच्छी हेल्थ के आपको सफल कोई भला क्यों मानेगा. आपने अपनी पूरी ज़िन्दगी Hard Work करके इतना पैसा कमा लिया की आप करोड़पति बन गये. लेकिन साथ ही साथ कई बीमारियाँ भी लग गई.

अब आप उन पैसो का न मजा ले पा रहे हो और न ही अपनी लाइफ को Enjoy कर पा रहे हो. आपकी हेल्थ ही सही नहीं. तो भला ऐसे पैसो का आप करोगे क्या. मर जाओगे तो पैसो को अपने साथ लेकर थोड़ी जाओगे. इस दुनिया की सबसे बड़ी सफलता है – हमारा स्वास्थ्य. जो स्वस्थ है वह सफल है.

जितना पैसा एक अमीर आदमी अपने हेल्थ में खर्च कर रहा है उतने में एक गरीब आदमी अपनी लाइफ को अच्छी तरह से जी रहा है. तो सफल कौन हुआ वह गरीब आदमी जो हर पल में मौज करता है.

इसलिए काम करो, पैसा कमाओ, अमीर बनो.. परन्तु सबसे बड़ी Priority अपने हेल्थ को दो. Health Is Wealth.. यही सबसे बड़ी अमीरी है. इसके सामने सबकुछ मिटटी है. इसलिए लगे रहो पर साथ में हेल्थ को नजरअंदाज करने की गलती न करो. हेल्थ होगी तभी लाइफ का मजा ले पाओगे.

Also Read – स्वस्थ जीवन जीने के 7 तरीके !

Life बदलनी है तो अपनी Habits बदले

अभी आप अपनी लाइफ की जिस भी स्टेज पर हो खुद को Analysis करो. खुद को देखो की अभी आप कहाँ पर है और अभी आप कितना आगे तक बढ़ सकते हो. अभी आप जैसे भी है अपनी आदतों के कारण है.

खुद को अगर आपने बदलना है तो अपनी आदतों को आपको बदलना पड़ेगा. जो आदमी अपनी Habits को बदल सकता है उसका आने वाला कल आज से अलग हो सकता है लेकिन जो अपनी आदत नहीं बदल सकता उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है.

यह सच्चाई है ! अगर आप खुद को नहीं बदलोगे तो ऐसे ही रहोगे. ज़िन्दगी बीत जाएगी.. आपसे जो लोग अभी बहुत पीछे है वह आपसे बहुत आगे निकल जायेंगे. आप तब उन्हें बस देखते रहोगे.

अब माना आपका स्वास्थ्य सही नहीं रहता और आप time to time बीमार रहते है और यह होता है माना आपके गलत खानपान के कारण. अगर आप खुद को सुधारने के लिए अपनी बीमारी दूर करने के लिए अपनी आदत नहीं बदलोगे तो आने वाले 20 साल बाद आपकी मौत पक्की है.

इसलिए इस बीमारी से आपको अगर दूर रहना है तो अपनी गलत खानपान की आदत को आपको बदलना होगा अगर अपनी इस आदत से चिपके रहोगे तो यह आपको नरक में धकेल देगी. इसलिए लाइफ में तरक्की करनी है.. आगे बढ़ना है या लाइफ बदलनी है तो खुद की आदतों को बदलना शुरू कीजिये.

दुनिया में कोई भी काम नामुमकिन नहीं

यह ब्रह्माण्ड एक ऐसी रचना है जिसमे सब कुछ संभव है. यहाँ कुछ भी ऐसा नहीं है जो नहीं हो सकता. सब संभव है और लोग इसे संभव कर भी रहे है. आपको हजारो ऐसे लोग मिल जायेंगे जो अपनी लाइफ में ऐसा कर जाते है जो दूसरे लोगो को नामुमकिन लगता है. सफल लोगो को पता होता है की अगर उनके अन्दर से यह आवाज आ रही है की वह यह काम कर सकता है तो वह फिर रुकता नहीं उस काम की करके ही दम लेता है.

अगर इस दुनिया में कोई भी ऐसा काम है जो आप दिल से करना चाहते हो तो उस काम को इस दुनिया में एक भी ऐसा इंसान है जो कर रहा है तो आप भी बस खेल – खेल में उस काम को कर सकते हो.

सफल और असफल दोनों लोगो में बस एक बारीक़ फर्क होता है वह है अन्दर की आवाज. जो लोग सोचते है मैं यह काम नहीं कर पाउँगा तो वह नहीं कर पाता वही जो सोचता है यह तो मैं आसानी से कर दूंगा तो वह उस काम को कर जाता है. अगर आप कुछ करना चाहते है और कई लोग उस काम में सफल भी है तो आप भी उस काम में सफल हो सकते है. लोगो ने तो ऐसे काम को अंजाम दे दिया जिसकी दूसरे लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे.

आपने तो बस उस काम में सफल होना है जिसमे Already कई लोग सफल हो चुके है तो आपके लिए तो उसमे सफल होना आसान है. अगर माना आप होटल व्यवसाय में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप उसमे सफल हो सकते हो क्योंकि कई होटल मालिक आज उस व्यवसाय में सफल है.

अगर कोई विद्यार्थी Board exam में 95% Marks लाना चाहता है तो वह ला सकता है.. ऐसा कई Student पहले कर चुके है. अगर वे कर सकते है तो आप भी कर सकते है. इसलिए ऐसा कोई भी काम नहीं जो आप नहीं कर सकते है. आपके अन्दर वह शक्ति है की आप जो चाहे वह कर सकते हो. इसलिए खुद को पहचानो व काम को पूरा करने के लिए जुट जाओ. पढ़े – Exam में सफलता के लिए पढाई कैसे करे

पैसा चाहिए तो हमेशा सीखने की कोशिश करो

संदीप जी कहते है.. Learning पर Focus करो Earning पर नहीं, Earning हमेशा Future में है Learning हमेशा Present Moment पर है. इसलिए हमेशा सीखने पर फोकस कीजिये पैसा तो आपके पास दौड़कर आएगा.

अधिकतर लोग अपना काम शुरू करते है और कुछ दिनों बाद ही उनका काम बंद हो जाता है. आखिर क्यों ? वह लोग पैसो की पीछे भागते है. अगर आप कोई काम पैसे के लिए करोगे तो उसमे सफल होने के चांस न के बराबर है. पैसा चाहिए है तो अपने काम से प्यार करो. कोई Business men अगर शुरुआत से ही अपनी इनकम पर ध्यान देने लग गया तो क्या होगा. वह Demotivate होकर कुछ ही दिनों काम बंद कर देगा.

अगर वह बिजनेस में 100% अपना फोकस करता है और उसे बड़े लेवल पर ले जाने के लिए work करता रहता है तो वही काम उसे Future में इतना पैसा दे देती है जितना वह सपने में भी नहीं सोच पाता. इसलिए हमें कोशिश करनी चहिये अपने काम पर.

भगवद्गीता में श्री कृष्ण ने कितनी अच्छी बात कही है कि ” हमें हमेशा अपने कर्म पर ध्यान देना चहिये. कर्म करते रहो उस कर्म से क्या फल मिलेगा इसकी चिंता मत करो.” अगर आपका कर्म अच्छा होगा तो फल तो उसका अच्छा आएगा ही.

इसलिए आप जो भी करते है उसमे पैसे के पीछे ही मत भागिए बल्कि उस काम की छोटी – छोटी चीजो को समझिये. हर नयी चीज को सीखने का प्रयास कीजिये. सीखते रहोगे तो अपने आप नए Idea आयेंगे. नए आईडिया मतलब काम में कुछ नया. और जहाँ कुछ भी नया होता है वहां Success का Ratio उतना ही बढ़ जाता है. So Don’t Focus Of Earning Always Focus on Learning.

Also Read – जल्दी सफलता पाने के 5 तरीके !

खुद की नजरो में ऊपर उठो

आप अपनी लाइफ में तब तक कुछ बड़ा अचीव नहीं कर सकते जब तक आप खुद की नजरो में ऊपर नहीं उठोगे. Life में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है ? आपको खुद की नज़रों में उठना है और जो इंसान खुद की नज़रों में उठ गया वो दुनिया की नज़रों में तो अपने आप ही उठ जाएगा.  इस बात को समझो अधिकतर लोग खुद को हमेशा Underestimate करते है. यही एक सफल और असफल व्यक्ति में बड़ा फर्क होता है.

सफल व्यक्ति को पता होता है की वह क्या है और वह क्या कर सकता है वही असफल व्यक्ति खुद के अन्दर की पॉवर को पहचान ही नहीं पाता. जब कभी पहचानने की कोशिश भी करता है तो खुद पर भरोसा नहीं कर पाता. अगर आपको कुछ बहुत बड़ा करना है तो आपको अपने अन्दर की power को पहचानना पड़ेगा. आपको खुद को अपने नजरो में बेस्ट बनाना पड़ेगा.

आप जिस दिन खुद के लिए जीना सीख गये वह दिन आपकी लाइफ का बहुत बड़ा दिन होगा. यहाँ से आपकी लाइफ का बहुत बड़ा परिवर्तन शुरू हो जायेगा. आप खुद की क्षमताओ को जानने लग जाओगे. जो खुद को जान गया उसे फिर कुछ और जानने की जरुरत नहीं है. वह जैसा चाहे वैसे इस दुनिया को बना सकता है.

खुद को कभी भी ऐसे मुसीबत में मत डालो जहाँ से आपकी Life एक जेल की तरह हो जाए. खुद के अन्दर अगर बुरी आदते है तो उन्हें बाहर निकालिए. उन चीजो को जहर समझ कर त्याग दीजिये जो आपको अन्दर से कमजोर बनाती है.

कमजोर इंसान कुछ भी नहीं कर सकता. करता वही इंसान है जिसके अन्दर दम होता है और जो कई मुश्किलें आने पर भी डटा रहता है. वही जीतता है. इसलिए खुद को बेहतर बनाओ और अपनी कद्र करो.

Also Read – ये 7 बातें आपको साइकिल से सीखनी चाहिए

अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी बनो

जिस तरह से हर व्यक्ति अपनी आजीविका के लिए लगा हुआ है उसी तरह से हर फील्ड में एक से बढ़कर एक व्यक्ति खुद को सफल बनाने के लिए लगे हुए है. क्या उन सभी लोगो को अच्छी आजीविका मिलती है.

नहीं ! कुछ लोगो को सिर्फ अपने भोजन के लिए ही मिलता है. कुछ लोग भोजन के अलावा थोड़ा अपने लिए बचा लेते है पर कुछ ऐसे भी होते है जिनको अपनी जरुरत से बहुत अधिक मिल जाता है.

ठीक उसी तरह हर फील्ड में एक से बढ़कर एक महारथी आगे बढ़ने के लिए लगा हुआ है क्या सभी लोगो को वह मुकाम मिल पाता है जो हम उन्हें टॉप लोगो में गिने. किसी कंपनी में माना 300 लोग काम करते है. लेकिन क्या सभी उनमे Extra Ordinary होते है या फिर दो या तीन लोग उनमे से Extra Ordinary होते है.

अरे मिलेगा भाई ! इतना मिलेगा जितना आप सपने में भी सोच नहीं सकते. खिलाड़ी तो बनो अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी तो बनो. यह अगर आपमें करने का दम है तो आपके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं. आज विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में छाया हुआ है. क्यों ? क्योंकि विराट कोहली ने खुद को क्रिकेट का पक्का खिलाडी बना दिया है.

पूरे विश्व में हजारो क्रिकेटर है लेकिन उनमे विराट कोहली ने खुद का दबदबा बनाया है. खुद को अपने फील्ड में इतना परिपक्व बना लो की आप सबसे बेस्ट बन जाओ. आज ब्लॉग्गिंग में हजारो Blogger अपना काम कर रहे है लेकिन सभी सफल नहीं है. जो खुद को ब्लॉग्गिंग में पक्का खिलाडी बना देगा वही तरक्की करेगा बाकि तो बस गुजारा करेंगे.

मैं तो लगा हुआ हूँ खुद को पक्का खिलाडी बनाने में और बहुत जल्दी बन जाऊंगा. आप भी पक्का खिलाडी बनने की तैयारी शुरू कर दीजिये.

कुछ बड़ा करना है तो दृढनिश्चय करे

लोगो को देखकर ऐसा लगता है की वो थके हुए है. वो अपनी ज़िन्दगी से इतना थक चुके है की वे कुछ खास कर ही नहीं पाते. जिसका दिमाग थका हुआ हो वह भला दृढनिश्चय खाक करेगा.

संदीप माहेश्वरी का कहना है – आपकी एक इच्छा कुछ नहीं बदलती, आपका एक निर्णय कुछ नहीं बदलता पर आपका एक निश्चय सब कुछ बदल देता है. यह संसार ऐसे लाखो उदाहरणों से भरा पड़ा है. जब लोगो ने अपने दृढनिश्चय के बल पर नामुमकिन दिखने वाले काम को भी मुमकिन कर दिखाया.

इस ब्रह्माण्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप नहीं कर सकते. आपके पास वह पॉवर है की आप जो चाहे वह कर सकते हो. हिमालय के एवरेस्ट पर चढ़ना पहले नामुमकिन लगता था But एक तेनजिंग का नाम का बंदा आया और अपने दृढनिश्चय के बल पर नामुमकिन सा दिखने वाली एवरेस्ट की चढ़ाई पर भी चढ़ कर दिखा दिया. इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. कई लोग अपनी बुरी आदतों – शराब और सिगरेट आदि को छोड़ने के लिए लगे रहते है.

Related Post- तीन बुरी लत जो आपकी ज़िन्दगी बर्बाद कर देंगी !

एक शराबी दारू पिता है और पीने के बाद उसके अंदर इच्छा जागती है की वह आज से शराब नहीं पिएगा. फिर वह निर्णय लेता है की आज से शराब बंद. एक हफ्ते तक वह शराब नहीं पीता लेकिन एक हफ्ते बाद फिर से शुरू. वह पूरी ज़िन्दगी यह निर्णय लेता रहे की वह शराब पीना छोड़ देगा.. कभी भी यह लत नहीं छूटेगी.

लेकिन जिस दिन उसने इस शराब की लत को छोड़ने का दृढनिश्चय कर लिया उस दिन से इस दुनिया की कोई भी ताकत उसे शराब पीने के लिए मजबूर नहीं कर सकती. इसलिए कुछ बड़ा करना है तो दृढनिश्चय लेना शुरू कर दो.

दोस्तों ! मैंने संदीप माहेश्वरी से जो कुछ भी सीखा है वह इस आर्टिकल में डाल दिया है. मेरी लाइफ में संदीप माहेश्वरी की बातो से बहुत बड़ा बदलाव हुआ है.

अगर यह बदलाव मेरी लाइफ में हो सकता है तो आपकी लाइफ में क्यों नहीं ! आपकी लाइफ भी बदल सकती है. पर यह तभी होगा जब आप इस Article में बताई गयी संदीप माहेश्वरी की बातो को पढने के साथ साथ अपनी लाइफ में पूरी तरह से अपनाओगे.

अगर आपने इन बातो को आजमा लिया तो मेरी गारंटी है की आपकी लाइफ बहुत आसान हो जाएगी और एक बहुत बड़ा Changes आपकी ज़िन्दगी में आएगा.

क्योंकि यह होना भी ” आसान है ” !

More Information About Sandeep Maheshwari Click Here

All The Best !

————————————————————————————————————————-

इन Related Post को भी जरुर पढ़े :
*. अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए 10 टिप्स
*. पैसे बचाने के 12 तरीके !
*. सचिन तेंदुलकर की सफलता की कहानी 
*. साईकिल से सीखे सुखी जीवन के मन्त्र 
*. जल्दी सफलता पाने के 5 टिप्स  ?

निवेदन- आपको Sandeep Maheshwari ki 11 baten jo Aapki Life Aasaan bana skti hai hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.

अगर आपको यह आर्टिकल (Sandeep Maheshwari Motivational Succes Tips In Hindi) पसंद आया हो तो इसे अपने Friends के साथ FACEBOOK पर जरुर Share करे.

@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.

Similar Articles:

  1. श्रीमद्भगवद्गीता के 51 उपदेश जो आपका जीवन बदल दे
  2. अपनी औकात को समझो ! Understand YourSelf In Hindi
  3. ब्लॉग्गिंग में फिर धमाकेदार कमबैक !! My Blogging Comeback In Hindi
  4. तीन दमदार रूल जो आपको सफल बना देंगे
  5. इन 20 समस्याओं से विवाह पूर्व काउंसलिंग द्वारा कैसे बचें

Comments

  1. surya says

    September 23, 2017 at 2:44 am

    Superb San deep maheswari ek misal hai misal change kar diya Sab kuchh bahut badiya

  2. Ramraj kumar says

    July 9, 2017 at 11:38 pm

    मि. संदीप सर आप का ये टापिक पढकर मुझे बहुत अच्छा लागा मै अपनी सोच को मजबुती के साथ सच्चे दिल से मै रामराज कुमार इसका पालन करुगाँ और अपना कर्म करुगा । मै चाहता हुँ कि अपने सेमिनार मे एक बार मेरा नाम जरुर ले।
    धन्यबाद Mr. Sandeep sir

  3. Parmod sharma says

    June 27, 2017 at 12:02 am

    Sir aapka to kuch kahna hi nhi kya soch hr aapki me har ak padta hu aapki eisse meri bi soch chang ho gayi thanks sir ji

  4. Nishchay singh rajput says

    May 29, 2017 at 7:45 pm

    Thank you for sharing. Sandeep. Sir thoughts, also I have seen every video off Sandeep sir, he is such a great person, @ I want to make a defense officer. I become fail in Ssb, but am sure one day I will get our dream. Thanks for giving me courage and struggle to get our dream @ I wish, that one day you will get your dream

  5. Surendra Mahara says

    April 24, 2017 at 9:43 am

    आप संदीप माहेश्वरी के सेमिनार attend कर सकते हो वहां आप उनसे मुलाकात कर सकते हो. आप यहाँ जाकर उनके सेशन attend करने के लिए रजिस्टर कर सकते हो.. Visit Here : http://www.sandeepmaheshwari.com/SeminarRegistrationlive.aspx

  6. sangam kumar says

    April 23, 2017 at 11:59 pm

    थैंक्यू sir बहुत अच्छा लगा मुझे आपकी post मैं follow जरूर करूँगा sir
    अगर मुझे संदीप सर से मिलना होगा तो कैसे मिल सकते है सर plz help me सर मैं दिल से सुक्रिया करता हु आपको जो हम सब को motivate किये

  7. Surendra Mahara says

    February 19, 2017 at 9:18 am

    dhaynvad krashan kumar ji. ji bataye main aapki kya madad kar skta hun.

  8. krashan kumar says

    February 18, 2017 at 12:50 pm

    thanks surendra ji sandip ji ki safalta ki rahe mujhe bahut hi achchhi lagi aur mai in sabhi bato ko apne jiwan me utarne ka prayas karuga.surend ji mai ek kitab likh raha hu jiska name hai ab manjil dur nahi kya ap meri madat kar sakte hai

  9. Surendra Mahara says

    December 19, 2016 at 11:39 pm

    थैंक्यू अमित. संदीप जी बहुत प्रेरक व्यक्ति है.

  10. Amit Kumar says

    December 19, 2016 at 4:15 pm

    मैंने इनकी एक विडियो देखी थी मुझे बहुत अच्छी लगी लेकिन आपने तो खुलकर बता दिया इनके बारे में पढ़कर अच्छा लगा

« Older Comments
Newer Comments »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




Top 7 Best Article In Nayichetana. Com

  • चाणक्य की 10 बातें आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है
  • 3 बुरी लत जो आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगी
  • Online घर बैठे Paise कैसे कमायें
  • Teenage में ये 7 गलतियाँ कभी भी न करना
  • वजन बढ़ाने मोटा होने के 21 आसान उपाय
  • 3 लोग जिन्हें आपको कभी धोखा नहीं देना चाहिए
  • लम्बाई बढाने के 23 बेस्ट तरीके

Recent Posts

  • The Mental Toughness Handbook Hindi Summary
  • भगत सिंह के विचार | Bhagat Singh Quotes In Hindi
  • दोस्ती का विश्वास Best Hindi Story Of Two Friends
  • विलियम शेक्सपियर के विचार
  • हार के बाद मिलेगी सफलता After Failure Gain Success In Hindi
  • शराब और साहूकार हिन्दी प्रेरणादायक कहानी
| About Us | Contact Us | Privacy Policy | Terms and Conditions | Disclosure & Disclaimer |

You Are Now: Nayichetana.com Copyright © 2015 - 2025 to Nayichetana.com