न्यू बोर्न बेबी अनाथ आश्रम New born baby Anath ashram in hindi
आज वातावरण और अनेक अन्य समस्याओं के कारण महिला या पुरूष बच्चे को जन्म नही दे पाते है, तब वे न्यू बोर्न बेबी को एडॉप करना पसंद करते है।
न्यू बोर्न बेबी को Adopt करने से भी फायदे होते है कि न्यू बोर्न बेबी किसी भी नये वातावरण के अनुकुल हो सकता है और उसकी अच्छी से परवरिश की जा सकती है, लेकिन बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से उपर होती है, उन्हे अच्छी परवरिश दे पाना आसान नही होता है। इसके अलावा वह बच्चा भी एडजस्ट नही हो पाता है।
अगर आप न्यू बोर्न बेबी अनाथ आश्रम (New born baby Anath ashram) की तलाश कर रहे है, तो इसमे गुगल आपकी मदद कर सकता है। मतलब आपको गुगल पर अपने शहर का नाम और पीछे अनाथ आश्रम लिखना है या आप यह लिखे – Anath aashram near me । इसके बाद गुगल आपको उन आश्रम की list दे देगा और साथ में उन आश्रम के फ़ोन नंबर भी मिल जाएंगे.
इन नंबर की मदद से आप न्यू बोर्न बेबी की तलाश कर कर सकते है और साथ अन्य जानकारियां भी ले सकते है। अगर आपको फिर भी ये अनाथ आश्रम ढूंढने में दिक्कत आ रही है तो हमें कमेंट में अपने शहर का नाम बताये हम आपको सर्च करके बता देंगे.
कुछ बड़े शहरो में न्यू बोर्न बेबी अनाथ आश्रम की जानकारी
दिल्ली में अनाथ आश्रम Anath ashram in delhi
1. आर्य बाल गृह (Arya Bal greha)
Daryaganj
pataudi house, Daryaganj, Delhi
2. बाल सहयोग (Bal Sahyog)
Market, opposite L Block, Connaught Place,
New Delhi, Delhi 110001
3. किलकारी घर (Kilkari Ghar)
NCC Building, Near Senior Secondary Girls School, Chabiganj,
Kashmere Gate, New Delhi, Delhi 110006
मुंबई में अनाथ आश्रम Anath ashram in Mumbai
1. बालिका आश्रम – दादर ईस्ट (Balika Aashram)
Navin Asha Cooperative Housing Society,
124, Dada Saheb Phalke Marg,
Dadar East, Mumbai, Maharashtra 400014
2. बल आनंद वर्ल्डचिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट इंडिया (Bal Aanad Trust)
No. 93, Sai Kripa Building,
Opposite Marathi Muncipal School,
Ghatla Village Rd, Nagesh Patilwadi
Chembur, Mumbai, Maharashtra 400071
3. शिशु भवन (Shishu Bhavan)
Missionaries of Charity – Children’s Orphanage,
Station, Church Rd, LIC Colony, Suresh Colony,
Vile Parle West, Mumbai, Maharashtra 400056
कोलकाता में अनाथ आश्रम Anath ashram in Kolkata
1. अनाथ आश्रम अस्सी, कोलकाता (Anath aashram assi)
Kestopur, Chandiberia South,
near Ankur Club, Newtown,
Kolkata, West Bengal 700102
2. श्री रामकृष्ण आनंदा आश्रम (Shri ramkrishna Aashram)
1, Durga Prasanna Paramhansha Rd,
Naktala, Garia, Kolkata,
West Bengal 700047
3. कल्यान आश्रम (Kalyan Aashram)
F8X9+GMG, Auddy Bagan Basti,
Behala, Kolkata, West Bengal 700034
चेन्नई में अनाथ आश्रम Anath ashram in Chennai
1. साई बाबा गुरूकुलम (Sai baba gurukulam)
2nd St, Mookambikai Nagar,
Police Commissioner Colony, Pozhichalur,
Chennai, Tamil Nadu 600074
2. ओंगारा आश्रम – चेन्नई (Ongara Aashram)
M 14, 1B, East Avenue, Korattur,
Chennai, Tamil Nadu 600080
3. गुड लाइफ सेंटर (Good life center)
7-B, Loganathan St, Near Vidya Theatre a/c RGB Laser,
Tambaram West, Chennai,
Tamil Nadu 600045
अगर इसमें आपके शहर के अनाथ आश्रम शामिल नहीं है तो हमें कमेंट करे हम आपके शहर के सारे आश्रम इस लिस्ट में अपडेट कर देंगे. हमारी कोशिश है की आपको सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए फिर भी हमसे कोई गलती होती है तो हमें जरुर अपना फीडबेक दे हम उसमे सुधार जरुर करेंगे.
इसके अलावा अगर आप बच्चे गोद लेने के फायदे इस बारे में और अधिक पढना चाहते है तो यह आर्टिकल पढ़े – बच्चे गोद लेने के 15 फायदे
तो दोस्तों यह लेख था न्यू बोर्न बेबी अनाथ आश्रम – Newborn baby Anath ashram in hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook/Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको.
Meri shaadi ko 13 sal ho gaye hain main baccha God Lena chahti hun please mere Raj Uttar Pradesh mein basti jile mein kitne anathalay hain list bhejiye
We found a new borne baby pls help me
Hamen baccha God lena hai newborn baby please reply
हमे नवजात बच्चा गोद लेना हैं
I Want To adopt baby born children. Please help. Which documents are required tell me.