Rakshabandhan Status Quotes In Hindi रक्षाबंधन पर बेस्ट हिंदी स्टेटस
Rakshabandhan Status Quotes In Hindi
सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज,
की आप सदा खुश रहो.
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है.
मेरा भाई सबसे प्यारा,
कच्चे धागों की ताकत से,
सच्ची रक्षा का प्यार हमारा,
हैं ना ये त्यौहार, सबसे न्यारा.
Read : रक्षाबंधन पर 21 रोचक तथ्य
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा.
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा,
इसीलिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा.
बहन कभी नहीं मांगती है,
सोने-चाँदी के हार,
उसे तो सिर्फ चाहिए,
भाई का प्यार-दुलार.
कभी बहनें हमसे लड़ती है,
कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है.
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई.
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार,
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार,
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन,
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार.
Rakshabandhan Status Quotes In Hindi रक्षाबंधन पर बेस्ट हिंदी स्टेटस
Read Also : Rakshabandhan Poem In Hindi
- पढ़े : *** हिंदी में अनमोल विचारो का विशाल संग्रह ***
निवेदन: Friends अगर आपको Rakshabandhan Status In Hindi, Hindi Status Of Rakshabandhan, Rakshabandhan Par Hindi Status – रक्षाबंधन पर हिंदी स्टेटस और मेसेज पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
आप भी अपने विचार फेसबुक पर हमारे साथ साझा करे. हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े. Youtube पर हमारा Channel Subscribe करे.
Leave a Reply