कर भला तो हो भला सीख देती कहानी ! The Ant And The Bird Story In Hindi
गर्मियों के दिनों में एक दिन, एक चींटी अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश कर रही थी. कुछ देर आस – पास घुमने के बाद वह एक नदी के पास पहुंची.
पानी पीने के लिए वह सीधे नदी में तो जा नही सकती थी इसलिए वह पानी पीने के लिए एक छोटे से पत्थर के ऊपर चढ़ गई. लेकिन जैसे ही उसने पानी पीने की कोशिश की वह गिर कर नदी में जा गिरी.
नदी किनारे पेड़ की टहनी में एक कबूतर बैठा था और उसने चींटी को पानी में गिरते हुए देख लिया. कबूतर ने बड़ी तेजी से एक पत्ता तोड़कर नदी में संघर्ष कर रही चींटी के पास फेंक दिया.
चींटी उस पत्ते के पास पहुंची और उस पत्ते में चढ़ गयी. थोड़ी देर बाद, पत्ता नदी किनारे सूखे मैदान में आ गया.. चींटी ने पत्ते में से छलांग लगाई और नीचे मैदान में उतर गई. चींटी ने पेड़ की तरफ देखा और कबूतर को उसकी जान बचाने के लिए धन्यवाद किया.
कुछ दिनों में बाद, ऐसे ही एक दिन.. एक पक्षी पकड़ने वाला उस नदी किनारे पहुंचा और उस कबूतर के घोंसले के नजदीक ही उसने जाल लगा दिया और उसमे दाना डाल दिया. वह थोड़ी ही दूर जाकर छुप गया और उम्मीद करने लगा की वह कबूतर को पकड़ लेगा. कबूतर ने जैसे ही जमीन में दाना देखा वह उसे खाने के लिए तेजी से नीचे आई और जाल में फंस गई.
चींटी वही पास में थी और उसने कबूतर को जाल में फंसा हुआ पाया. कबूतर उस जाल में से निकलने में असमर्थ था उसे जाल में से निकलने का कुछ भी आईडिया समझ नहीं आ रहा था. उस आदमी ने कबूतर का जाल पकड़ा और चलने लगा. चींटी ने कबूतर की जान बचाने की सोची और उसने तेजी से जाकर पक्षी पकड़ने वाले आदमी के पैर में जोर से काट दिया.
तेज दर्द के कारण पक्षी पकड़ने वाले ने उस जाल को हाथ से छोड़ दिया और अपने पैर को देखने लगा. कबूतर को जाल से निकलने का यह शानदार अवसर लगा और तेजी से वह जाल से निकल कर आसमान में उड़ गया.
Moral Of This Story :
दोस्तों ! यह कहानी हमें एक खास सन्देश देती है की हम जब भी दूसरो का भला करते है उसका फल हमें बदले में जरुर मिलता है. उस कबूतर ने चींटी की मदद की थी और उसकी जान बचाई थी..
उसी मदद के फलस्वरूप ही मुश्किल समय में चींटी ने कबूतर की जान बचाई. इसलिए कभी भी दूसरो की सहायता करने या अच्छा करने के लिए बिलकुल भी देरी न करे, जब भी आपको मौका मिलता है तो दूसरो की बिना किसी स्वार्थ के हेल्प करे.
आपके द्वारा की गई हेल्प से दूसरो को तो फायदा होगा ही साथ में इसका फायदा आपको भविष्य में किसी न किसी तरह से जरुर मिलेगा. एक मशहूर कहावत है – कर भला, हो भला.
READ MORE HINDI BEST STORY : हिन्दी कहानियों का विशाल संग्रह
All The Best !
निवेदन- आपको The Ant And The Bird Story In Hindi ! Kar Bhala To Ho Bhala Kahavat Ki Seekh Deti Hindi Kahani / कर भला हो भला हिन्दी प्रेरक कहानी पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
ali abbsh ansari says
I like that story
ankit singh says
you sharing such a noce story.. thanx