अच्छी संगती पर बेस्ट हिंदी विचार Achhi Sangati Par Hindi Quotes
Achhi Sangati Par Hindi Quotes
मैंने बचपन (Childhood) से पढ़ा और सुना था की अच्छी संगत में रहो और जितना हो सके अच्छी संगती बनाओ.. संगती का हमारी लाइफ पर बहुत गहरा असर पड़ता है. आप जैसे माहौल में रहते हो आप न चाहते हुए भी वैसे बन जाते हो. संगती हमे Indirect Change करती रहती है. अच्छी संगती जहाँ हमे बेहतर से और बेहतर बना देती है वही बुरी संगती (Buri Sangati) हमे बेहतर से बुराई की तरफ बढ़ा देती है.
इसलिए जितना भी हो अच्छे लोगो के साथ रहे, अच्छे माहौल में रहे और अपने आसपास ऐसे लोगो को ही Follow करे जो Real Life में आपको inspire करता हो. दोस्त ऐसे बनाये जो आपकी नीचे गिराने के बजाय दिल से Support करे तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपके साथ संगती पर Hindi Quotes शेयर किये है जो आपको जरुर पसंद आयेगे.
Achhi Sangati Quotes In Hindi
Quote 1 : आपकी संगती ही आपकी पहचान कराती है.
Quote 2 : आप अभी जैसे भी हो पर आपकी संगती आपको बदल सकती है.
Quote 3 : कुछ लोग बेवकूफ होकर भी अच्छी संगती के कारण बेहतर बनते जाते है.
Quote 4 : जीवन में खुशहाली अच्छी संगत देती है.
Quote 5 : पैसो के पीछे भागने के बजाय अच्छे संगती के पीछे भागो.
Quote 6 : लोग आयेंगे लोग जायेंगे पर संगती का असर आप पर जरुर रहेगा.
Quote 7 : दोस्त बनाओ पर पहले एक अच्छे दोस्त बनो.
Quote 8 : दुनिया तो नहीं बदलेगी पर आप खुद को जरुर बदल सकते हो.
Quote 9 : सच्चा मित्र वह नहीं जो आपकी बेवकूफी में आपका साथ दे, सच्चा मित्र वह है जो आपके गलत करने पर आपको कह सके की आपने गलत किया है.
Quote 10 : बुरी संगती में अच्छे इन्सान को बुरा बनने में ज्यादा समय नहीं लगता.
Quote 11 : एक बेवकूफ इन्सान अच्छी संगती में आकर समझदार बन जाता है.
Quote 12 : किसी चीज के पीछे भागने के बजाय काबिल बनो ताकि वह चीज फिर आपके पीछे आ सके.
Quote 13 : काबिल होने से ज्यादा जरूरी है अपनी काबिलियत को पहचानना.
Quote 14 : आपका फ्यूचर कैसा होगा वह आपका अभी लिया गया स्टेप डिसाइड करेगा.
Quote 15 : खुशियाँ चाहिए तो खुशियाँ बांटना शुरू कर दे.
Quote 16 : कुछ करने के लिए नहीं कुछ सीखने के लिए सीखे.
Quote 17 : जैसा करोगे वैसा मिलेगा. अच्छा करोगे तो अच्छा मिलेगा.
Quote 18 : दूसरा क्या करता है यह न देखे पर आप क्या कर सकते यह जरुर देखे.
Quote 19 : दुसरो को फॉलो न करे बल्कि अपना एक स्टैण्डर्ड बनाये ताकि लोग आपको फॉलो कर सके.
Quote 20 : आपको लगता है आप कुछ नहीं कर सकते पर आप बहुत कुछ कर सकते हो.
Quote 21 : संगती और कुछ नहीं अपने आसपास एक प्रभाव डालना है.
- पढ़े : *** हिंदी में अनमोल विचारो का विशाल संग्रह ***
निवेदन: Friends अगर आपको Sangati Quotes In Hindi, Hindi thought Of Sangati, Sanagati Par Hindi Vichar, अच्छी संगती पर हिंदी विचार पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
आप भी अपने विचार फेसबुक पर हमारे साथ साझा करे. हमारे Facebook Page पर हमसे जुड़े. Youtube पर हमारा Channel Subscribe करे.
Aapne bohot hi acche likhe Hain.dhanyabad.
NYC post-Bhai