स्वास्थ्य पर मुहावरे Health Muhavare in Hindi
दोस्तों.. आज हम आपको स्वास्थ्य पर मुहावरे से जुडी कुछ बाते बताने जा रहे है। आपकी सेहत से जुडी बाते हमारे लिए विशेष महत्व रखती है इसलिए आज भी हम आपकी सेहत और स्वास्थ्य से जुड़े कुछ मुहावरे लेकर आये है, जिन्हे अक्सर बहुत से लोग बात – बात में उदाहरण के तौर पर बोल देते है।
मुहावरे हम सभी के जीवन में बहुत महत्व रखते है और कई बार किसी न किसी बात में मुहावरों का इस्तेमाल कर ही देते है।
दोस्तों स्वास्थ्य से जुड़े मुहावरे बचपन से हमारे साथ चले आ रहे है क्योकि ये हमारी किताबो में अध्ययन के लिए भी आते थे जो की हिंदी की किताबो में अक्सर देखने को मिल जाते थे।
तो आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही मुहावरों के बारे बताने जा रहे है जो की बहुत ही दिलचस्प और रूचिकर मुहावरे साबित होने वाले है।
![स्वास्थ्य पर मुहावरे Health Muhavare in Hindi, Svasthy par muhavare,health saying in hindi, health par muhawara,हिंदी में मुहावरे,muhavare](https://www.nayichetana.com/wp-content/uploads/2022/11/स्वास्थ्य-मुहावरे-300x173.jpg)
स्वास्थ्य पर मुहावरे
स्वास्थ्य पर मुहावरे का क्या अर्थ होता है ?
दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम आपको स्वास्थ्य से सबंधित मुहावरे के बारे में बताने जा रहे है। जिसका सीधा अर्थ है किसी भी बात को सटीक भाषा में कहना। मुहावरे का अर्थ ही भाषा को एक सटीक रूप देना होता है। जी हां दोस्तों मुहावरे इसलिए भी प्रयोग किये जाते है क्योंकि इनके उपयोग से भाषा और आकर्षण हो जाती है।
दरअसल स्वास्थ्य पर मुहावरे किसी भी व्यक्ति विशेष पर या उसकी स्थिति पर कटाक्ष करने के लिए किया जाता है मतलब कहने का ये है कि किसी व्यक्ति के बारे में ऐसी बात कहना जो वह व्यक्ति कर रहा है या उसके साथ कोई स्थिति हो रही है।
सीधी सीधी भाषा में कहे तो कोई व्यक्ति जिस पर ये मुहावरे कहे जा रहे है कोई ऐसा काम कर रहा है जिसमे उसकी शारीरिक प्रतिक्रिया हो रही है या स्थिति के चलते वह व्यक्ति कोई ऐसा काम कर रहा है जो अन्य व्यक्ति भी महसूस कर रहे है। जैसे अब उदाहरण के तौर हम आपको कुछ उदाहरण बताने जा रहे है।
1. अँधा बनना : किसी भी कार्य को करने से पहले न सोचना न देखना और बिना सोचे समझे उस कार्य में पैर डालना। इसका अर्थ यह भी होता है कि कोई व्यक्ति सब कुछ समझते हुए भी जानबूझकर अनजान बन रहा है मतलब की अँधा बन रहा।
2. अंग – अंग ढीला होना : किसी कार्य को करते करते थक जाना और बहुत थकान महसूस होना मतलब अंग अंग ढीला हो जाना।
3. तलवे चाटना : तलवे चाटने से यहाँ मतलब है किसी व्यक्ति की खुशामद करना है। जैसे कोई व्यक्ति अपने किसी काम के लिए उसकी खुशामद करता है या फिर उसकी हां में हां करना होता है।
4. नाक में दम करना : नाक में दम करने का अर्थ है किसी को बहुत ज़्यादा परेशान करना, ऐसे ही आपने कई बार कुछ लोगो को कहते भी सुना होगा कि मेरे तो नाक में ही दम कर दिया।
5. कमर टूटना : किसी काम को करने के बाद बहुत थकान महसूस करना या किसी काम की उम्मीद पूरी ना होना।
स्वास्थ्य पर मुहावरे क्यों बोले जाते है ?
दोस्तों.. मुहावरे हमारी जीवन शैली का एक महत्वपुर्ण हिस्सा है जो की बचपन से अपनी किताबो में पढ़ते आ रहे हे और अपने परिवार में किसी न किसी के बातो में सुन ही लेते है।
अब सवाल ये है की मुहावरे बोले क्यों जाते है ?
- दरअसल मुहावरे भाषा को स्पष्ट करते है और ये पुराने लोगो के अनुभव से सम्बंधित होते है।
- मुहावरे मूल रूप से अरबी भाषा के शब्द है जिनका मतलब होता वार्तालाप करना।
- मुहावरे कई प्रकार के क्षेत्र में उपयोग किये जाते है। जैसे बच्चे अपनी किताबो में पढ़ते है, परिवारजान व बुज़ुर्ग अपनी बातचीत के द्वारा मुहावरों का इस्तेमाल करते है।
- कभी कभी किसी पर कटाक्ष करने के लिए भी मुहावरों इस्तेमाल करने का एक अलग ही मज़ा है। या फिर ये कह लो की महावरो का इस्तेमाल तब भी किया जाता है जब आप किसी को सीधी सीधी बात ना कहकर उसे अप्रत्यक्ष रूप से कहना चाहते है जो अक्सर किसी को समझाने या कटाक्ष कसने के लिए भी हो सकते है।
तो दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल स्वास्थ्य पर मुहावरे हमारा उद्देश्य आज इस आर्टिकल में केवल आपको मुहावरों के इस्तेमाल से अवगत कराना था। उम्मीद है की हमारे इस आर्टिकल को भी आपकी सराहना ज़रूर मिलेगी। जुड़े रहिये हमसे और अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दे। आपके विचार हमारे लिए बहुत महत्व रखते है।
Read More Related Post :
- चालाक व होशियार इंसान बनने के 5 तरीके
- दोस्त रिश्तेदार कैसे करते है आपका जीवन बर्बाद
- खुद को हमेशा पॉजिटिव कैसे रखे
तो ये हमारा आज का आर्टिकल स्वास्थ्य पर मुहावरे Health Muhavare in Hindi हम उम्मीद करते है की बाकि सभी आर्टिकल की तरह इस आर्टिकल को भी उतनी ही सराहना मिलेगी। तो कैसा लगा आपको ये लेख नीचे Comment Box में ज़रूर लिखिए व जुड़े रहिये हमसे इसी तरह। हम ऐसे ही आपके जीवन से जुड़े आर्टिकल लिखते रहेंगे और आपके लिए हमेशा कुछ नया लिखते रहेंगे। …….. धन्यवाद।
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Leave a Reply