खुद का 1% एक्स्ट्रा देना शुरू करो ? Give Yourself 1% Extra in Hindi

1% Extra
आज का जो टॉपिक है वह आपकी लाइफ के लिए बहुत ही important है तो इस आर्टिकल को देखते हुए अपनी लाइफ से भी रिलेट करते जाना ताकि आप इस आर्टिकल की लर्निंग को बेटर तरीके से जान सको.
तो स्टार्ट करते है आपके काम से.. जो भी आप अभी कर रहे हो अपनी लाइफ में.. वह आपकी पढाई हो सकती है.. आपकी जॉब हो सकती है… आपका गोल हो सकता है या Lot of other thinks.. आप दिल से खुद से यह पूछो की आप उस काम में अपना कितना प्रतिशत फोकस दे रहे हो..
आपको जवाब मिल गया होगा…… आप अपना 100 % नहीं दे रहे.. हो सकता है आप 20% दे रहे हो… 50 % दे रहे हो… its Depend on your mindset… लेकिन…… आप क्यों 100 % अपना नहीं दे रहे..
अगर आपको सिर्फ टालमटोल करना है.. चीजो को सिर्फ हलके में लेना है तो It Is ok But if you Serious in your task.. तो आपको अपने काम के लिए serious होना ही पड़ेगा..
आपको अपने mindset को चेंज करने की जरूरत है.. अपनी habits को चेंज करने की जरूरत है.. आपको अपने एफर्ट में एक्स्ट्रा फोकस देने की जरुरत है.. आप ऐसा नहीं कर सकते है की किसी टास्क के लिए हार्ड वर्क तो कर रहे हो but उसमे अपना 100 % एफर्ट नही लगा रहे.. ऐसा करके आप किसी और को नहीं बल्कि खुद को धोखा दे रहे हो…
तो आज से ही खुद के माइंडसेट में बदलाव लाना शुरू करो.. अपने काम के प्रति अपने गोल के लिए वफादार बनो… अपने उस काम में रोज 1% एक्स्ट्रा देना शुरू करो.. आपका गोल हो सकता है अभी बहुत बड़ा हो.. जो आपको लगता हो की शायद कभी Achieve होगा भी या नहीं..
but जो बड़े – बड़े पहाड़ जैसे दिखने वाले महान काम जो लोग कर जाते है उनको भी शुरू के दिनो में उनका हर गोल बहुत बड़ा ही दिखता था.. बस difference यही था की उन लोगो ने अपने पुअर माइंडसेट को छोड़ा और हर दिन खुद को पहले से बेटर बनाने के लिए हर दिन अपना 1 % एक्स्ट्रा दिया.
उसी 1% की पॉवर ने उनको इतना बड़ा बना दिया.. तो आपके गोल, आपकी लाइफ, आपकी हैबिट्स में बेटर बनने से कौन आपको रोक रहा.. अपनी एबिलिटी को पहचानो अपनी पॉवर को जानो न..
Know your Ability you are Power..
तो दोस्तों तो ये था हमारा आज का आर्टिकल खुद का 1% एक्स्ट्रा दो – Give Yourself 1% Extra in Hindi. उम्मीद है कि आप इस लेख को सराहना देंगे व इसमें दिए गए बातो को Follow करेंगे।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे
Leave a Reply