पेड़ बचाओ पर पोस्टर – Save Trees Posters in Hindi
दोस्तों, हम लोग जानते है की पेड़ हम सब के जीवन में कितने ज्यादा important है और इस दुनिया व जीवन के लिए कितना अनमोल स्थान रखते है लेकिन फिर भी आज हम सभी अपने विकास के लालच में पेड़ो को काट देते है या कटने से रोकते नहीं.
हम सब को पेड़ो को बचाने का प्रयास जरुर करना चाहिए और इन पेड़ बचाओ पोस्टर को शेयर करके इस मुहीम में अपना रोल निभाना चाहिए.
इस आर्टिकल में पेड़ बचाओ पर पोस्ट (Save Trees Posters) स्लोगन्स के माध्यम से हमने पेड़ो को बचाने के लिए जागरूकता का एक छोटा सा प्रयास किया है उम्मीद करते है की आपको यह पसंद आएगा.
पेड़ बचाओ पर पोस्टर
Slogan 1: वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा
Slogan 2: पेड़ है प्रकृति के रक्षक, काट के न तुम बनो भक्षक.
Slogan 3: भविष्य हमारा खुशहाल बनेगा, अगर आज एक पेड़ बचेगा
Slogan 4: अब पेड़ – पौधे है लगाना, इस धरती को सुरक्षित है बनाना
Slogan 5: पेड़ तो है जीवन का आधार, इनको मत काटो मेरे यार
Slogan 6: अब पेड़ – पौधे है लगाना, इस धरती को सुरक्षित है बनाना
Slogan 7: वृक्ष तो है प्रकृति का गहना, पेड़ काटने की सोच में न बहना
Slogan 8: कुदरत करे यही गुहार, पेड़ो को न काटो बार – बार
Slogan 9: अपना सच्चा धर्म निभाए, पेड़ बचाकर कर्तव्य निभाए
Slogan 10: ताकि भविष्य में आप न सताओ, इसलिए आज वृक्ष लगाओ.
पेड़ बचाओ पर स्लोगन्स पढने के लिए यह पोस्ट पढ़े : पेड़ बचाओ पर नारे
निवेदन: Friends अगर आपको पेड़ बचाओ पर पोस्टर – Save Trees Posters in Hindi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे.
Leave a Reply