एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय ! Eknath Shinde Biography in Hindi
Table of Contents
दोस्तों.. आज की Date में जो सबसे बड़ा नाम हर जगह चर्चा में है वह नाम है एकनाथ शिंदे का. एकनाथ शिंदे आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गये है. एकनाथ शिंदे शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र सरकार में शहरी विकास और लोक निर्माण के कैबिनेट मंत्री हैं. लेकिन आजकल वो सबसे ज्यादा चर्चा में आये है उसका ख़ास कारण है शिवसेना पार्टी से अपने हितो के लिए बगावत करना.
अभी अगर बात की जाए तो एकनाथ शिंदे लगभग 40 शिवसेना व कुछ अन्य निर्दलीय विधायको के साथ महाराष्ट्र सरकार व अपनी पार्टी शिवसेना के हितो के लिए बागी हो चुके है. जिसके फलस्वरूप अगर एकनाथ शिंदे अपने साथी विधायको के साथ उद्धव सरकार से अपना समर्थन वापस लेती है तो उद्धव सरकार गिर सकती है.
तो आइये इस आर्टिकल में आप जानेंगे की आखिर कौन है एकनाथ शिंदे, उनके निजी जीवन के बारे में, पॉलिटिकल करियर और उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प जानकारियां तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
एकनाथ शिंदे की बायोग्राफी
एकनाथ शिंदे शिवसेना पार्टी के एक बहुत ही वरिष्ठ और बड़े नेता है और वर्तमान में वे महाराष्ट्र सरकार में शहरी विकास और लोक निर्माण के कैबिनेट मंत्री हैं. एकनाथ शिंदे अभी तक 4 विधानसभा चुनाव में विजयी होकर विधयक बने है.
जिसमे वे 2004, 2009, 2014 व 2019 में विधयक चुने गए. वर्ष 2019 में महाराष्ट्र ठाणे के कोपरी-पछपाखडी निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गये.
एकनाथ शिंदे का परिवार, शिक्षा, जाति, शादी, बच्चे
एकनाथ शिंदे का जन्म 9 फरवरी 1964 को मुंबई में हुआ था. इनके पिता का नाम संभाजी नवलू शिंदे है. एकनाथ शिंदे की पत्नी का नाम लता एकनाथ शिंदे है. वही एक नाथ शिंदे के बेटे का नाम श्रीकांत शिंदे है.
एकनाथ शिंदे ने अपनी शुरुआती शिक्षा न्यू इंग्लिश हाई स्कूल ठाणे से पूरी की फिर इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बीच में ही छोड़ दी व अपने परिवार की आजीविका चलाने के एक छोटा काम करना शुरू कर दिया. लेकिन इन्होने सन 2014 में अपनी पढाई फिर से शुरू करी और वाशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय महाराष्ट्र से मराठी व राजनीति विषयों में कला स्नातक (बीए) की डिग्री हासिल की.
एकनाथ शिंदे जब अपने जीवन के दैनिक कार्यो में व्यस्त थे वही इनकी मुलाकात सन 1980 के दशक में शिवसेना के ठाणे जिला प्रमुख आनंद दिघे से हुई जिसके बाद वे फिर शिवसेना के सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे के सम्पर्क में आये और शिवसेना में शामिल हो गये.
एकनाथ शिंदे साल 1997 में ठाणे नगर निगम में पहली बार पार्षद चुने गए व साल 2001 व 2002 में ठाणे नगर निगम के सदन के नेता के पद के लिए चुने गए. वही फिर इन्होने साल 2004 में महाराष्ट्र विधानसभा के लिए इलेक्शन लड़ा जिसमे इन्हें जीत प्राप्त हुई. साल 2005 में इनको शिवसेना के ठाणे जिला प्रमुख नियुक्त किया गया.
इसके बाद वे साल 2009 और साल 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए. इनको साल 2018 में शिवसेना पार्टी का नेता नियुक्त किया गया और साल 2019 की विधानसभा जीत के बाद वे महाराष्ट्र सरकार में शहरी विकास और लोक निर्माण के कैबिनेट मंत्री बने.
अभी वर्तमान की बात की जाए तो एकनाथ शिंदे का अपनी पार्टी के साथ मतभेद चल रहे है जिसमे वो शिवसेना की विचारधारा, हिंदुत्व और पार्टी में उनके महत्व को लेकर उद्धव सरकार से रूठे हुए है.
उनके पास शिवसेना के 40 विधायको का समर्थन है और अगर शिवसेना एकनाथ शिंदे को मनाने में असफल रही तो महाराष्ट्र की सरकार गिर सकती है. जिसके बाद वहां नए सिरे से चुनाव हो सकते है या फिर एकनाथ शिंदे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते है.
Eknath Shinde Q&A
Q. एकनाथ शिंदे कौन है ?
A. महाराष्ट्र सरकार के लोक निर्माण व शहरी विकास के कैबिनेट मंत्री हैं.
Q. एकनाथ शिंदे का जन्म कब हुआ ?
A. एकनाथ शिंदे का जन्म 9 फरवरी 1964 को हुआ.
Q. एकनाथ शिंदे का जन्म कहाँ हुआ ?
A. मुंबई महाराष्ट्र में.
Q. एकनाथ शिंदे के पिता का नाम क्या है ?
A. संभाजी नवलू शिंदे
Q. एकनाथ शिंदे की उम्र कितनी है ?
A. एकनाथ शिंदे की उम्र 58 साल है (2022 में )
Q. एकनाथ शिंदे की राशि क्या है ?
A. कुंभ राशि
Q. एकनाथ शिंदे किस पार्टी से है ?
A. शिवसेना
Q. एकनाथ शिंदे की जाति क्या है ?
A. पाटीदार
Q. एकनाथ शिंदे की संपत्ति कितनी है ?
A. एकनाथ शिंदे की कुल सम्पति साल 2019 तक 7.82 करोड़ है.
निवेदन- आपको एकनाथ शिंदे का जीवन परिचय – Eknath Shinde Biography in Hindi कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
Leave a Reply