शादी के बाद पुरुष दुबले लड़कियां मोटी क्यों हो जाती हैं ?
आज मुझे Mail पर एक बहुत ही दिलचस्प मेल पढने को मिला जिसमे हमारे ही ब्लॉग पाठक मित्र ने एक सवाल पूछा था और अपने उसी सवाल पर उन्होंने अपनी राय भी दी और वह सवाल था की आखिर अधिकतर व्यक्ति शादी के बाद दुबले हो जाते है वही लड़कियां मोटी हो जाती हैं आखिर ऐसा क्यों होता है ?
तो आइये जानते है उनका जवाब इस दिलचस्प सवाल पर साथ में इसमें मैंने अपने भी कुछ व्यू पॉइंट साथ में शेयर किये है. शादी हर किसी person की लाइफ का बहुत ही important part होता है और सभी के लाइफ को यह एक नयी दिशा देता है. आइये जानते है की क्यों आखिर लड़कियां शादी के बाद मोटी होने लगती है और लड़के पतले.
शादी के बाद लड़कियों की मानसिक और शारीरिक काफी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं व उन्हें एक स्थाई जिंदगी मिल जाती है लेकिन लड़कियों की शारीरिक जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं वहीं पुरुषों की मानसिक व शारीरिक दोनों जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ जाती हैं और साथ में कई तरह की टेंशन भी बढ़ती है.
अक्सर पुरुषों के सामने आर्थिक समस्या सबसे ज्यादा चिंता देनें वाली होती है और उन्हें अपने पर्सनल खर्च के अलावा वाइफ के खर्चो पर भी ध्यान देना होता है और कमाई के बारे में सोचना होता है वहीं लड़कियों को इस बारे में ज्यादा सोच – विचार नहीं करना पड़ता.
एक पुरुष जब घर से बाहर निकलता है तो न जानें कितनी टेंशन अपने घर की लेकर निकलता है उसके साथ – साथ काम, ऑफिस, मेहनत, मजबूरी सब कुछ उसके दिमाग में चलता रहता है. इसमें उसकी शारारिक शक्ति तो खर्च होती ही है साथ में वह मानसिक तौर पर भी थक जाता है.
घर की Tension और भविष्य की Uncertainty में पुरुष अपनी कितनी एनर्जी खर्च कर देता है वहीं लड़कियों को इस तरह की टेंशन न के बराबर होती है जिस कारण उनकी एनर्जी की कम खपत होती हैं.
यदि बच्चे हो जाते हैं तो एक पुरुष के सामने एक और जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि उसे कैसी शिक्षा देनी है.. शिक्षा के लिए पैसे की पूर्ति कैसे करनी है कोचिंग आदि कैसे करानी है न जानें क्या-क्या. काम धंधे में भी न जाने कितनी टेंशन उसके सामने आती हैं वहीं लड़कियों के सामने ऐसी कोई टेंशन खास नहीं आती सारी सुख सुविधाएं तो मिलने ही लगती हैं.
इसके अलावा पुरुष अपने खर्चे से ज्यादा बीवी और बच्चों के खर्चे पर ध्यान देते हैं इन्हीं सब के चलते अपने शरीर का कोई खास ध्यान नहीं रख पाते और ज्यादा मेहनत करने के कारण काफी कैलोरी बर्न हो जाती हैं जो कि लड़कियों में नहीं हो पाती.
नई शादी होने के बाद लड़के अपनी पत्नी में इतने लीन हो जाते हैं कि वह दुनियादारी ही भूल जाते हैं और आज की पीढ़ी नियम संयम का बिल्कुल भी पालन नहीं करती इसीलिए दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य बिगड़ता चला जाता है कई बार ऊपर से शरीर तो मोटा हट्टा कट्टा दिखता है किंतु अंदर से कमजोर हो चुके होते हैं.
तो इस तरह से एक पुरुष एक औरत की तुलना में शादी के बाद अधिक जिम्मेदारियों के अलावा अधिक तनाव में भी रहता है जिस कारण वह अपनी लाइफ और अपने शरीर के बारे में ज्यादा सोच नहीं पाता इसलिए वह शादी के बाद पतला हो जाता है (सभी के साथ ऐसा नहीं होता पर अक्सर ऐसा देखने को मिल जाता.
वही लड़कियों को शादी के बाद उनका जीवन साथी मिल जाता है जिस कारण उनको एक बहुत बड़ा रीज़न मिलता है ख़ुशी का. जो उनके मोटे होने का एक बड़ा कारण हो सकता है तो ऐसे और भी कारण हो सकते है. अगर आपको भी ऐसा कोई कारण लगता है तो कमेंट में हमें जरुर बताये.
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Yogendra Singh says
Aapki ye baat puri tarah fit nahi baithati hai.