चर्म रोग क्या है ? चर्म रोग में परहेज | Charm Rog Kya Hai Charm Rog ka Ilaj
Table of Contents
चर्म रोग त्वचा से सम्बंधित संक्रमण होता है ये विकार मानव त्वचा को प्रभावित करता है जिसमे व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियो का सामना करना पड़ता है इसे ही चर्म रोग कहते है। इस रोग को Eczema भी कहते है और ये कई प्रकार के होते है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे।
चर्म रोग आपके चेहरे, हाथ, पैर, कमर या फिर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है लेकिन इसके बचाव के भी बहुत से तरीके है। जैसे की आपको इससे बचने के लिए अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए.
जिसके चलते आपको परहेज भी करना पड़ता है और आपको अपनी त्वचा के अनुसार ही किसी भी चीज़ का चुनाव करना पड़ता है चाहे वो कोई खाद्य पदार्थ हो या फिर त्वचा से संबधित कोई Product हो। तो चलिए अब हम आपको इस आर्टिकल में चर्मं रोग से सम्बंधित कुछ ज़रूरी बाते बताते है जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है।
Charm Rog Kya Hai Charm Rog ka ilaj
चर्म रोग क्या है ?
चर्म रोग कई कारणों से होते है और इसके बहुत से लक्षण होते है जैसे की इसमें आपकी त्वचा पर लाल रंग के दाने, रूखी और सुखी त्वचा, अल्सर, जलन और खुजली हो जाती है। अधिकतर चर्मरोग परत से शुरू होते है ये कई बार दर्दनाक भी होते है तो कभी कभी बिना दर्द वाले भी होते है।
चर्म रोग वैसे तो कई प्रकार के होते है जैसे Eczema, Rosacea , Seborrheic Dermatitis, Psoriasis, Chicken Pockes, Ringworm और Keloida इत्यादि।
चर्म रोग में परहेज
चर्म रोग एक ऐसा रोग है जिसमे आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना पड़ता है जैसे आपको खाने पीने की चीज़ो में परहेज भी करना पड़ेगा और साथ में और बहुत सी बातो का ध्यान रखना होता है तभी आप चर्म रोग से अपना बचाव कर सकते है।
केमिकल युक्त खाद्य पदार्थ से बचे या बहुत ही कम मात्रा में सेवन करे।
अपनी त्वचा पर Market Product के कम इस्तेमाल करे और घरेलु नुस्खे ही अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करे।
नहाते समय कोई भी Mild Face wash का ही इस्तेमाल करे।
जो आपकी त्वचा सहन कर सके केवल वही कपडे पहने जैसे सूती कपडा सभी त्वचा के लिए आराम दायक होता है।
दाने हो जाने पर उन्हें बार बार न छुए वरना ये और ज़्यादा प्रभावित होते है।
केवल डॉक्टर की सलाह से ही दानो पर दवाई का इस्तेमाल करे।
गन्दगी से परहेज करे व साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखे – जैसे रोज नहाये व अपने बिस्तर की चादर भी जल्दी ही बदल दे अन्यथा चर्म रोग का कारण बन जाता है।
अत्यधिक खट्ठा न खाये और अधिक तेल युक्त खाना न खाये।
पैकेट वाली किसी भी खाने की चीज़ से दूर रहे।
चर्म रोग जैसे सोरायसिस या अन्य मुहासे होने पर अलकोहल का सेवन तुरंत त्याग दे।
कार्बोहाइड्रेट युक्त चीज़ो का अधिक सेवन ना करे जैसे अधिक Sweet, Soda व Fast food का त्याग कर दे इन्हे खाने पर आपके चर्म रोग की समस्या और बढ़ सकती है।
त्वचा रोग के टोटके
यदि आप चर्म रोग से पीड़ित है तो इसके कुछ टोटके भी होते हे जिनसे किसी को हानि नहीं होती और आपको मुफ्त में घर बैठे इसका इलाज भी मिल जायेगा बस आपको ध्यान पूर्वक कुछ बातो पर ध्यान देना है।
हरी रंग के साथ करे जल चिकित्सा
आपको हर बुधवार को केवल 2 कांच की हरे रंग की बोतल लेनी है जिसमे आपको साफ़ पेयजल भर कर रखना है और उन दोनों बोतल को अपने पूजा के स्थान में रख कर अपने हाथो में 10 तुली के पत्ते लेकर मृत्युन जये नमः इस मंत्र का 15 मिनट तक जाप करे।
इस जाप के बाद आपको 5 तुलसी के पत्ते जो आपके हाथ में है हरी बोतल में से एक बोतल में डाले। और बाकी 5 पत्ते दूसरी बोतल में डाल दे।
इसके पश्चात् एक बोतल अपनी छत पर ऐसी जगह रख दे जहाँ धुप आती है और शाम के समय मतलब सूर्य अस्त होने के बाद उस हरी कांच की बोतल के जल का आपको सेवन करना है।
ठीक ऐसे ही आपको दूसरी बोतल पूजा स्थान से ले जाकर ऊपर छत पर रात के समय चांद की रौशनी में रख दे और सुबह होने पर उस बोतल के पानी का खली पेट सेवन कर ले।
चर्म रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
क्या आप जानते है कि चर्म रोग कोन-से विटामिन की कमी से होता है और ये मुख्यत: महिलाओं में पाया जाता है क्योकि वे अक्सर अपनी त्वचा को बहुत सम्भाल कर रखती है।
इसलिए उनके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी Vitamin D होता है जो की धुप में सबसे ज़्यादा पाया जाता है। इसका एक यही इलाज है कि आप नियमित रूप से विटामिन डी ग्रेहेन करे ये आपको बहुत से चर्म रोग से निजात दिलाता है।
चर्म रोग में आपको दूध से बने पदार्थ का उपयोग करना चाहिए।
नियमित रूप से एक से दो घंटे की धुप लें।
साथ ही आप अंडा, पनीर, मशरूम व मछली का सेवन करे।
Read In Detail : चर्म रोग किस विटामिन की कमी से होता है
चर्म रोग निवारण मंत्र
चर्म रोग अक्सर आसानी से नहीं जाता और ये दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जाता है। जैसे की इससे बचाव के लिए हम आपको इस आर्टिकल में काफी समाधान बता चुके है वैसे ही हम आपको चर्म रोग निवारण मन्त्र बता रहे जिसे करने के बाद आपके चर्म रोग की समस्या ख़तम हो जाएँगी।
ये मन्त्र है वन्दे काशी गुहागांगा भावनी मणिकर्णिकाम बस आपको मन्त्र बोलना है और आपके त्वचा रोग संबधी सारे रोग खत्म हो जायेंगे।
FAQ On Charm Rog
Q. चर्म रोग कैसे होता है ?
A. चर्म रोग होने के बहुत से कारण होते है जैसे बैक्टीरिया, फंगस व रोम छिद्रो में गन्दगी फंसना या फिर साफ़ सफाई पर ध्यान ना देना या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी हो जाता है।
Q. क्या चर्म रोग होने पर साबुन का इस्तेमाल कर सकते है ?
A. चर्म रोग होने पर अक्सर डॉक्टर साबुन का उपयोग करने से मना करते है आप चाहे तो इस रोग में Dermadew Soap का इस्तेमाल कर सकते है। ये साबुन त्वचा पर होने वाले मुहासे, झुर्रिया, त्वचा के खुश्क होने पर Melasma, Suntan व कवक संक्रमण आदि बहुत सी त्वचा सम्बन्धी क्षति में उपयोग की जाती है. यही नहीं Dermatologist इस साबुन को Skin Disorders में Recommend करते है।
ये था में हमारा आज का आर्टिकल चर्म रोग क्या है ? चर्म रोग में परहेज – Charm Rog Kya Hai Charm Rog ka ilajउम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा। हमारा यह लेख आपको कैसा लगा अपने विचार नीचे Comment Box में अवश्य लिखे।
हमारा उद्देश्य ही आपको स्वस्थ रखना है और आप तक सही जानकारी पहुँचाना है। आप हमसे जुड़े रहिये हम आपसे जुड़े रहेंगे और आपके स्वास्थ्य से जुडी जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगे। ….धन्यवाद।
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे YouTube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply