भाई दूज पर 10 लाइन का निबंध ! 10 Lines On Bhai Dooj in Hindi
दोस्तों.. दीपावली का भारतीय त्यौहारो में सबसे बड़ा स्थान है और दीपावली में ही मनाया जाता है भाई दूज का पर्व. भाई दूज जिसे यम द्वितीया भी कहा जाता है. यह पर्व भाई और बहन के रिश्ते को मजबूत करता है और रक्षाबंधन के बाद यह भाई – बहन के लिए सबसे बड़ा पर्व होता है.
भाई दूज पर बहन भाई को तिलक लगाती है और भाई बहन को उपहार देता है. आइये भाई दूज के बारे में थोडा और जानते है भाई दूज पर 10 लाइन के द्वारा.
Bhai Dooj Par 10 Lines
(1) भाई दूज का पर्व दीपावली के बाद मनाया जाता है.
(2) भाई दूज का पर्व भाई-बहन के अपार प्रेम को दर्शाता है.
(3) भाई दूज को सभी बहने अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना करती है.
(4) भाई दूज को कई लोग यम द्वितीया के नाम से पुकारते है.
(5) भाई दूज को देश के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है.
(6) भाई दूज के दिन विवाहित बहनें अपने भाइयों को घर बुलाती है और उनकी सेवा करती है.
(7) भाई दूज पर भाई अपने बहन को उपहार देते है.
(8) दीपावली के ठीक 2 दिन बाद भाई दूज मनाया जाता है.
(9) भाई दूज को ज्यादातर अक्टूबर या नवंबर के महीने में मनाया जाता है.
(10) मान्यता है की यमराज ने अपनी बहन यमुना को यह वादा किया था की इस दिन जो भाई अपनी बहन से तिलक लगाएगा और अपनी बहन के घर जाकर भोजन ग्रहण करेगा उसे स्वस्थ जीवन की प्राप्ति होगी.
जरुर पढ़े :
तो दोस्तों यह लेख था भाई दूज पर 10 लाइन का निबंध | 10 Lines On Bhai Dooj in Hindi. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें ।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे.
Leave a Reply