दयानन्द सरस्वती का इतिहास, कहानी, जीवन – परिचय (Swami Dayanand Saraswati Biography in Hindi)
भारत के महान समाज-सुधारक, चिन्तक व देशभक्त महर्षि दयानन्द का बचपन का नाम मूलशंकर था. इनका जन्म संपन्न ब्राह्मण परिवार में सन 1824 को गुजरात के टंकरा गांव में हुआ था.
इनके पिता का नाम कर्षण जी त्रिवेदी और माता का नाम शोभाबाई था. मूलशंकर का मन अध्ययन और एकांत चिंतन में अधिक लगता था. इनकी प्रारम्भिक शिक्षा संस्कृत में हुई. ये कुशाग्र बुद्धि और विलक्षण स्मृति वाले छात्र थे.
21 वर्ष की आयु में ये चुपचाप घर से निकल पड़े. सायले गांव (अहमदाबाद) में जाकर एक ब्रह्मचारी जी से दीक्षा लेकर शुद्ध चैतन्य ब्रह्मचारी बन गये. इसके बाद नर्मदा नदी के तट पर दंडी स्वामी पूर्णानन्द सरस्वती से सन्यास की दीक्षा लेकर ये दयानन्द सरस्वती हो गये.
दीक्षा के उपरांत इन्होने सारा समय विद्या अध्ययन और योगाभ्यास में लगाया. इन्होने द्वारिका के स्वामी महात्मा शिवानन्द से योग विद्या का ज्ञान प्राप्त किया. इसके बाद मथुरा के स्वामी विरजानंद के चरणों में दयानंद ने ”अष्टाध्यायी महाभाष्य” और ”वेदांत सूत्र” आदि अनेक ग्रंथो का अध्ययन किया.
स्वामी महर्षि दयानन्द ने जीवनभर आडम्बरो का विरोध किया. उन्होंने महान ग्रन्थ ”सत्यार्थ प्रकाश” लिखा जिसमे धर्म, समाज, राजनीति, नैतिकता व शिक्षा पर उनके संक्षिप्त विचार दिए गये है. सन 1875 में स्वामी जी ने ”आर्य समाज” की स्थापना की. इसका मुख्य उद्देश्य सभी मनुष्यों के शारारिक, आध्यातिम्क और सामाजिक स्वर को उठाना था.
स्वामी दयानन्द ने वेदों और संस्कृत साहित्य के अध्ययन पर बल दिया. इन्होने नारी शिक्षा पर भी बल दिया. उन्होंने पर्दा प्रथा और बाल-विवाह का विरोध किया. विधवा विवाह और पुनर्विवाह का समर्थन किया.
समाज में व्याप्त वर्ण-भेद, असमानता और छुआछूत की भावना का भी उन्होंने खुलकर विरोध किया. उन्होंने संस्कृत भाषा और धर्म को ऊँचा स्थान दिलाने के लिए हिंदी भाषा को प्रतिष्ठित किया.
स्वामी दयानन्द समाज-सुधारक और आर्य संस्कृति के रक्षक थे. मानव कल्याण की कामना करने वाले महर्षि दयानन्द का जीवन दीप सन 1883 को कार्तिक की अमावस्या को सहसा ही बुझ गया. स्वामी दयानन्द 19वी. सदी के भारत के पुनर्जागरण के प्रेरक व्यक्ति थे. उनको हमारा सत-सत नमन.
FAQ
Q. स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म कब हुआ था ?
Ans. स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म 12 फरवरी सन 1824 को हुआ था.
Q. स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans. स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म गुजरात के टंकारा में हुआ था.
Q. स्वामी दयानंद के गुरु का नाम क्या था ?
Ans. विरजानन्द दण्डीश
Q. स्वामी दयानंद का जन्म किस परिवार में हुआ था ?
Ans. स्वामी दयानंद का जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
Q. स्वामी दयानंद कौन थे ?
Ans. स्वामी दयानंद आर्य समाज के संस्थापक, आधुनिक भारत के महान चिंतक, समाज-सुधारक और देशभक्त थे.
Q. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ?
Ans. दयानन्द सरस्वती का असली नाम मूलशंकर था.
Q. स्वामी दयानंद सरस्वती के पिता का नाम क्या था ?
Ans. करशनजी लालजी तिवारी.
Q. स्वामी दयानंद सरस्वती के माता का नाम क्या था ?
Ans. यशोदाबाई.
Q. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?
Ans. स्वामी दयानंद सरस्वती
Q. आर्य समाज के संस्थापक कब हुई ?
Ans. आर्य समाज के संस्थापक 10 अप्रैल सन 1875 को मुम्बई में हुई.
Q. स्वामी दयानंद जी का देहावसान कब हुआ ?
Ans. 30 अक्तूबर 1883 को अजमेर में.
Q. स्वामी दयानन्द को किसका संस्थापक माना जाता है ?
Ans. आर्य समाज के.
Q. स्वामी दयानन्द ने कौन सा ग्रन्थ लिखा था ?
Ans. स्वामी दयानन्द ने महान ग्रन्थ ” सत्यार्थ प्रकाश ” लिखा था.
Q. स्वामी दयानन्द के प्रमुख दर्शन ?
Ans. वेदों की ओर चलो व आधुनिक भारतीय दर्शन.
इन Hindi Biography को भी अवश्य पढ़े :
निवेदन- आपको स्वामी दयानन्द सरस्वती की जीवनी | Dayanand Saraswati Biography in hindi | all information about Swami Dayanand Saraswati in hindi कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
Note: अगर आपके पास Maharshi Dayanand Saraswati ki jivani के बारे में कुछ और जानकारी हैं या आपको यहाँ दी गयी जानकारी में कुछ गलत दिखता है तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल करके जरुर बताये. हम उस जानकारी को अपडेट करगे.
Sushil Kumar Arya says
Om,bahut Khushi Hui Maharishi Swami Dayanand Ji Ke Bare Me Jankar Or Jankari Ke Liye Ap Aryaveer Dal Delhi Pradesh Ke Head Office Par Bhi Contat Kar Sakte H Apko Inka Contact No Fb Or Google Pr Mil Jayega
Amul Sharma says
Dayanand ji ke bare me acchi jaankari!