ब्रह्माकुमारी के 21 नियम ! Brahmakumari ke Niyam
इस आर्टिकल में ब्रह्माकुमारी के नियम के बारे में बताया गया है.. अगर आप इन नियमो के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.. यह नियम सिर्फ ब्रह्मकुमारी ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. आइये जानते है ब्रह्माकुमारी के नियम के बारे में..
ब्रह्माकुमारी के नियम Brahamkumari Guidelines in Hindi
1. अपने हर दिन की शुरुआत ईश्वर की याद से करिए.
2. नुमाशाम योग व अमृतवेला योग रोजाना करे.
3. हर दिन लगभग 4 घंटे याद में रहने का पुरुषार्थ जरुर करे.
4. हर दिन 30 मिनट का मौन का अभ्यास करे ताकि आप मौन की शक्ति का अहसास कर सको.
5. हर दिन शुद्ध भोजन और पानी का इस्तेमाल करे.
6. हर दिन ईश्वर के ज्ञान की मुरली को अवश्य सुने.
7. अपने कीमती समय में प्रभु ज्ञान का चिंतन मनन करे.
8. दुसरो की सेवा निःस्वार्थ रूप से करे.
9. अपने ब्रह्मकुमारी साथियों संग ईश्वरीय ज्ञान की चर्चा करे. उनसे ज्ञान ले और उनको ज्ञान भी दे.
10. दुसरो के साथ ईर्ष्या या नफरत न रखे. हर किसी से प्रेम भाव रखे.
11. कोई समस्या आने पर चिंतित न होए बल्कि हर समस्या को शांति के साथ सुलझाने का प्रयास करे.
12. हर दिन लगभग 3 लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश जरुर करे.
13. दुसरो की गलतियों पर उन्हें क्षमा कर दे.
14. समय का सही उपयोग करे. इसे फ़ालतू की चीजो में व्यर्थ न करे.
15. खुद की प्रशंसा की इच्छा न रखे बल्कि दुसरो की प्रशंसा करे.
16. हर दिन ईश्वर का ह्रदय से धन्यवाद करे.
17. ईश्वर को याद करते हुए भोजन बनाये और ईश्वर को भोग लगाने के बाद ही भोजन ग्रहण करे.
18. किसी से भी अपने जीवन की तुलना न करे.. आप अनमोल है इस बात का ध्यान रखे.
19. दुसरो की कमजोरी का मजाक न बनाये बल्कि उनको अपना सहयोग दे.
20. अतीत में अगर आपके साथ कुछ बुरा हुआ या अतीत में आपने कोई गलती करी तो उसे भूल जाए. अपने वर्तमान में जियें और खुश रहे.
21. आपसे अगर कोई भूल हो जाती है तो परमात्मा से क्षमा मांगे और दोबारा गलती न दोहराने की प्रतिज्ञा करे.
तो दोस्तों यह लेख था ब्रह्माकुमारी के नियम – Brahmakumari ke Niyam. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें । अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे
TRUE RULES.