बवासीर मस्से हटाने की क्रीम Piles Hemorrhoid removal cream in hindi
आज के समय में बवासीर एक आम समस्या हो गयी है, जिसका मुख्य कारण हमारी जीवनशैली है । वर्तमान में इसके होम्योपेथिक, ऐलोपैथिक और घरेलु इलाज उपलब्ध हैं, लेकिन आज हम आपको एक क्रीम की जानकारी देंगे जिसके उपयोग से बवासीर समस्या को कई हद तक हल किया जा सकता है।
इस क्रीम का नाम Piles Cure Cream है । यह क्रीम बवासीर मस्से को हटाने में आपकी पूरी मदद करेगा। इस क्रीम में कई तत्वों को जोड़ा गया है, जो मल निष्कासन नली के संक्रमण को समाप्त करती है और नली के घाव को ठीक करती है। इसका इस्तेमाल रोजाना सुबह और शाम को शौच नली के पास मस्से पर लगाकर किया जाता है।
नोट: अगर यह समस्या बहुत ज्यादा है और काफी समय से है, तो हमारी सलाह है कि आप डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें। यह बहुत जरूरी है । एलोपैथिक लेने के बाद डॉक्टर की सलाह से होम्योपेथिक या घरेलु इलाज ले सकते है। लेकिन इस क्रीम का उपयोग आप बवासीर मस्से के शुरूआती समय में कर सकते है।
बवासीर के बारे में और अधिक जानने के लिए यह आर्टिकल आप जरुर पढ़े – बवासीर (पाइल्स) कारण व रोकने के उपाय
निवेदन – आपको बवासीर मस्से हटाने की क्रीम – Piles Hemorrhoid removal cream in hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Leave a Reply