खुद को इंटरनेट पर फेमस कैसे करें How To Become A Internet Celebrity In Hindi
Table of Contents
- खुद को इंटरनेट पर फेमस कैसे करें How To Become A Internet Celebrity In Hindi
- How To Become A Internet Celebrity In Hindi
- Social Media पर खुद को Present करे –
- महिलाओ के सम्मान से जुड़े कुछ विचार आपको Internet जगत में एक बेहतर छवि प्रदान कर सकते है –
- रोजगार से जुडी Post आपको लोगो से जुड़ने का अवसर दे सकती है –
- खाने को बनाये अपनी Popularity का माध्यम –
- लोगो को हँसाने की कला आपको Internet का बादशाह बना सकती है –
- Marketing Knowledge आपको Internet पर ही Business दे सकती है –
- निष्कर्ष (Conclusion) –
- How To Become A Internet Celebrity In Hindi
How To Become A Internet Celebrity In Hindi
Internet Celebrity बनना अब बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि Internet ही एक ऐसा माध्यम है जिसके ज़रिये वर्तमान समय में लोग अपने हुनर को Present कर सकते है And अपने मन की कोई बात या विचार भी रख सकते है। आज के दौर में हर कोई Famous होना चाहता है और इसीलिए लोग सोचते है कि ऐसा क्या किया जाए कि लोग रातो रात Popular हो जाये और दुनिया में उनका नाम भी हो।
आज की युवा पीढ़ी में हुनर तो बहुत है But कई बार कुछ लोग उसे दुनिया के सामने नहीं ला पाते इसके कई कारण है , धन के अभाव के कारण , ज्ञान की कमी के कारण और भी कई वजह होती थी जिनकी वजह से लोग अपने Talent को दिखा नहीं पाते थे।
किन्तु आज के समय में Technology इतनी Advance हो गई है कि हर कोई अपने Talent को बाहर निकाल सकता है जैसे Internet के ज़रिये आज महिला, पुरुष, बच्चे व आज की युवा पीढ़ी भी अपने Talent को घर बैठे इंटरनेट पर डाल सकते है और कुछ ही दिनों में Internet जगत में खुद को एक सफल मुकाम दे सकते है।
Internet जगत एक ऐसा Platform है जहाँ किसी को भी अपने Skill को Present करते वक़्त न तो किसी तरह का खर्चा करना पड़ता और न ही किसी से कोई Class लेनी पड़ती। बस यहाँ आप अपना कोई भी मनचाहा कार्य Start कर सकते है.
So इसके लिए आपको थोड़ी Knowledge Collect करनी होती है और इसके लिए आपको Social Media पर Active रहना होगा क्योंकि Social Media पर ही लोग आपने नए Video Upload करते है जैसे Facebook, Instagram Etc और देश दुनिया से जुडी खबरों से अवगत कराते है ताकि सभी लोगो तक वो खबर पहुंच सके।
How To Become A Internet Celebrity In Hindi
Social Media का चलन इतना ज़्यादा बढ़ चूका है कि लोग उसपे ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में Active रहते है। अपने Talent को Present करने के लिए लोग खुद को सोशल मीडिया पर Active रखते है। Social Media पर आप हर रोज़ अपने टैलेंट को व Talent से जुडी कोई Video Upload कर सकते है। और Followers के Through अपनी Videos या अपने किसी विचार को जो आपके हुनर से जुड़ा हो उसे आगे Forward कर सकते हो।
इससे आपके काम को ज़्यादा से ज़्यादा पसंद किया जायेगा और Social Media पर Active रहने से आपका हुनर उतना ही अधिक Virul भी होगा और आपको Popularity भी मिलेगी.
हम आपको कुछ ऐसे क्षेत्रों से अवगत कराना चाहते है जहाँ आप आप इंटरनेट के ज़रिये सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी Popularity पा सकते है। जैसे Health Tips आपको Internet पर Popular कर सकते है.
आज कल लोग अपनी सेहत को लेकर बहुत जागरूक हो गए है जैसे Corona काल में लोगो ने अपने खान पान पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और अपनी इम्युनिटी सिस्टम (Immunity System) को Strong बनाने के लिए वे अक्सर सोशल मीडिया पर हेल्थ टिप्स भी Search करते है.
So Friends यदि आपको Health से जुड़ी थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप इसके बारे में भी Social Media पर Upload कर सकते है। लोग इसे ज़्यादा से Like और Share करेंगे और यहाँ तक की Followers आपको Follow भी करेंगे।
महिलाओ के सम्मान से जुड़े कुछ विचार आपको Internet जगत में एक बेहतर छवि प्रदान कर सकते है –
आपने देखा होगा की अक्सर आज के इस कलयुगी समाज में महिलाओ के साथ कितने अत्याचार हो रहे है और आये दिन इन्हे रोकने के लिए आंदोलन होते है और महिलाओ के पक्ष में न्याय की उम्मीद लगाते है। पल पल Social Media पर महिलाओं के लिए कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है कभी किसी ने किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया तो कभी किसी महिला को उसके अच्छे काम के लिए सम्मानित किया गया।
तो आप महिलाओं के प्रति अत्याचारों को रोकने के लिए अपने विचारों को सोशल मीडिया पर Post कर सकते है और महिलाओ के साथ हो रहे बुरे व्यवहार को रोक सकते है। महिलाओ के प्रति समर्थन को ज़ारी रखे व उनके अधिकारों के प्रति जनता को जागरूक कर सकते ताकि Internet जगत में आपके विचारों की सराहना की जा सके और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को भी रोका जा सके।
रोजगार से जुडी Post आपको लोगो से जुड़ने का अवसर दे सकती है –
यदि आप रोजगार से जुडी खबरों (Job Related News) पर नज़र रखते है तो इतना ध्यान रखो की आज के युवा भी सफल होना चाहते है और वो भी Internet पर हर पल कुछ न कुछ अवसर तलाशने के लिए Update रहते है और अधिकतर युवा पीढ़ी के लोग अपने लिए ऐसा रोज़गार तलाशते है जिससे वो आगे बढ़ सके और अपने परिवार के प्रति ज़िम्मेदारियों को पूरा कर सके।
इसीलिए यदि आप भी रोज़गार जैसे किसी भी विषय में दिलचस्पी लेते है तो आप Internet की मदद से Facebook, Instagram या Youtube पर अपनी Videos Upload कर सकते है।
वर्तमान समय में रोजग़ार से जुड़े Messages और Video को काफी पसंद किया जाता है और इससे New Generation को काफी मदद भी मिलती है। यही नहीं Job Seekers आपकी इन Job Advertisement और Job Blogs को Time Time पर Track भी करते है और आपके Blogs को Like And Subscribe करते है जिससे आपको और आपकी पोस्ट को काफी Popularity मिलती है।
खाने को बनाये अपनी Popularity का माध्यम –
खाना बनाना यदि आपकी Hobby है तो आप नयी नयी Recipe बनाकर उन्हें इंटरनेट पर Post कर सकते है। आप Youtube पर भी अपना कोई चैनल बना सकते है और जो भी Dish आपने बनाई है उस रेसिपी के नाम से चैनल या किसी भी दूसरे नाम से अपने Channel को थोड़ा Growth दे सकते है ताकि Users आपकी बनायीं हुई नयी नयी Dishes Quickly Pick कर सके।
खाना बनाना बहुत बड़ा हुनर है जो अधिकतर महिलाओं में पाया जाता है किन्तु आज की Advanced Generation में पुरुष भी खाना बनाने में और इसे अपना Goal बनाने में कामयाब हो रहे है। तो अपने इस हुनर को दुनिया के सामने लाये और Internet Celebirity बन जाये।
लोगो को हँसाने की कला आपको Internet का बादशाह बना सकती है –
दोस्तों, यदि आप में लोगो को हँसाने की कला है तो इससे अच्छा हुनर और कौन सा हो सकता है। यदि अपनी Comedy के Through आप लोगो को हँसा सकते है और आपको अपना ये Talent दिखाने का कोई Platform नहीं मिल रहा तो अब आप बेफिक्र होकर Internet के माध्यम से नए नए Platform Search कर सकते है।
जैसे आजकल बहुत से मंच है जहां पर Comedians को Chance दिया जाता है और वहां काफी संख्या में लोग आते भी है उनके Shows को देखने और यही नहीं आप YouTube पर भी अपना Channel बना सकते है और वो भी घर बैठे, जिसमे आपकी Video को Like, Share और Subscribe किया जायेगा और आप रातो रात Internet जगत के हीरो बन सकते है। तो देर किस बात की अपने हुनर को चमकाना शुरू करो और Internet पर अपनी पहचान बनाओ ताकि लोग आपको Search करे और आपको देख कर लोगो को Motivation मिले।
Marketing Knowledge आपको Internet पर ही Business दे सकती है –
यदि आपको Marketing में अच्छी Knowledge है मगर आप अपने Business को Buildup नहीं कर पा रहे तो आप अपनी Knowledge से Internet पर Users का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं इससे उन लोगो को भी काफी मदद मिलेगी जो लोग Offline अपने Business को आगे नहीं बढ़ा पा रहे है।
आप कुछ भी Sale कर सकते है बस आपको Internet पर Search करना है कि कहाँ कहाँ जाकर आप Internet के ज़रिये ख़ुद को एक बेहतर Businessman बना सकते है और साथ ही Lock down में बेरोजगार बैठे लोगो को Motivate कर उन्हें Business से Related Tips Suggest कर सकते है।
इससे आने वाले दिनों में भी Users/Readers आपको Follow करेंगे और आपके बताये Business Tips को भी Apply करेंगे। यदि आप भी Businessman हैं और आपको Marketing Knowledge है तो YouTube के माध्यम से भी आप लोगो तक पहुंच सकते है बस इसके लिए आपको अपना Channel Create करना होगा और फिर देखिये Like और Subscribe ही आपको Business की दुनिया का बादशाह बना देंगे।
निष्कर्ष (Conclusion) –
To sum up इन सभी Points को पढ़कर आपको पता चलेगा कि इंटरनेट पर Famous होने के लिए आपको किसी Rocket Science की ज़रूरत नहीं है बस आपको अपने अंदर के हुनर को बाहर निकालना है And दुनिया के सामने लाना है। तो बस डाल दीजिये अपने Talent को Internet पर और फिर देखिये आपको लोग कितना पसंद करते है।
याद रहे आपके अच्छे विचार और आपकी अच्छी बातें ही लोगो के दिलो में जगह बनाती है इसीलिए कोशिश यही रहे कि लोग केवल Positive Thoughts और Motivational Thoughts की ही सराहना करते है।
इसीलिए आपने विचारों के ज़रिये Users से जुड़े And इसके लिए Internet ही मध्यम मार्ग है जो आपको Internet Celebrity बना सकता है। तो दोस्तों ये था हमारा Article इंटरनेट सेलिब्रिटी कैसे बने – खुद को इंटरनेट पर फेमस कैसे करें जो आपको काफ़ी हद तक Motivate करेगा।
I Hope कि आपको हमारा ये Article पसंद आएगा और आगे भी हम आपसे इसी तरह जुड़े रहेंगे आपके लिए आपको Motivate करने के लिए हम सदैव आपके लिए इसी तरह नए नए Tips प्रस्तुत करते रहेंगे। धन्यावाद
So दोस्तों यह लेख था इंटरनेट पर सेलिब्रिटी कैसे बने – How To Become A Internet Celebrity In Hindi, Internet Celebraty Kaise Bane Faayde And Nuksan Hindi Me. In conclusion यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो Comment करें। अपने दोस्तों और साथियों में भी शेयर करें।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Samaj seva ke sath internet se paise kamane ke tarike batate to ye post jyada useful sabit hoti.
Bhut asha article hai ye thanku sir hmare sath ye jankari share krne k Lea☺️
आपने बिलकुल सही कहा ,आज के समय में celebrity बनाना कोई rocket science नहीं है .हम अपने टैलेंट को लोगो के साथ शेयर करके ,आराम से पोपुलर हो सकते है और साथ ही साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते है |