ब्लॉग से प्रेरणा ! Blogging Blogger Motivation In Hindi
Blogging Blogger Motivation In Hindi
मन में एक जोश और जूनून लेकर हर बार की तरह आज भी मैंने अपना Laptop उठाया और लिखने लगा आर्टिकल.. लेंकिन Article लिखते लिखते अचानक मन में ख्याल आया की लगातार आर्टिकल डाल डाल कर वह सफलता क्यों नहीं मिल रही मुझे जो टॉप के ब्लॉगर को मिल रही..
Blogging Blogger Motivation In Hindi
जब भी आर्टिकल लिखने के बाद वह पूरा हो जाता है तो उसके बाद मन में एक आशा की किरण उठती है की इस बार का यह आर्टिकल तो कमाल का लिखा है यह तो Google Trending पर जरुर रहेगा.. पर अफ़सोस हर बार दिल से की हुई यह मेहनत बर्बाद चले जाती है और आर्टिकल में डाला गया अपना एफर्ट बर्बाद हो जाता है… आशा निराशा में बदल जाती है.
तो क्या आर्टिकल न लिखूँ.. तो क्या लिखना छोड़ छोड़ दूँ.. तो क्या Blog पर अपने विचार रखना त्याग दूँ.. थोडा सोचा .. और फिर एक और ख्याल आया … कभी नहीं … यह होना तो न मुमकिन है.. Article लिखना, अपने विचार रखना, लैपटॉप उठाकर Typing करना .. यह कोई काम नहीं बल्कि habit है मेरी.. सब छोड़ सकता हूँ पर अपनी Habit नहीं छोड़ सकता.. तो फिर.. उठाया लैपटॉप और होने लगी टाइपिंग…
क्या करूँ यार.. प्यार जो है ब्लॉग्गिंग से और लैपटॉप मेरा साथी.. इनके बिना अधूरी है अपनी दास्तान.. ये तो चलते रहेगा और आर्टिकल लिखता रहूंगा.. नहीं मतलब मुझे फेमस होने से.. नहीं मतलब मुझे पैसे कमाने से.. अपने विचार रखता हूँ यही असली कमाई है..
सब छीन भी जायेगा मेरा तब भी अपनी यह प्यार कमाने की कमाई करता रहूंगा.. अभी कुछ चंद लोग जुड़े है कुछ समय बाद काफिला होगा.. अभी तो शुरुआत की है कुछ समय बाद अंजाम होगा. न मेरा कोई गोल है और न कोई मेरी मंजिल.. आर्टिकल लिखने में होने वाली मेहनत और आपसे मिलने वाला प्यार यही है मेरी असली अर्निग.
आज हर नया आर्टिकल 1000 View क्रॉस करता है देखते ही देखते ही 10 हजार व्यू भी करने लगेगा.. आप सब कर सकते हो.. आपका प्यार मुझसे सब करा सकता है.. जो भी हूँ मैं.. जब आपके साथ होता हूँ तो जो हूँ मैं.. उससे हटकर होता हूँ.. तो आर्टिकल बनाने के यह सिलसिला जारी रहेगा. आप लोगो का प्यार मिलते आया है बस ऐसे ही प्यार बनाये रखना.
आप सभी को नयीचेतना की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
तो दोस्तों यह लेख था ब्लॉग से प्रेरणा – Blogging Blogger Motivation In Hindi, Blog Se Motivation Article Hindi Me. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो कमेंट करें। इसे अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें मोटिवेशन मिल सके।
@ आप हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे ताकि आप मोटिवेशन विचार आसानी से पा सको. आप इसकी वीडियो देखने के लिए हमें Youtube पर Subscribe करे.
Leave a Reply