बड़ी सफलता के लिए खुद को बदल लो Big Success Poetry In Hindi
Big Success Poetry In Hindi
दोस्तों, मेरा ऐसा मानना है की अगर आपको अपनी Life में सफलता हासिल करनी है या कुछ हटके बड़ा करना है तो आपको अपने आप में कुछ बड़ा बदलाव करना ही पड़ेगा. वह बदलाव होगा आपकी अभी की आदतों से उल्ट और नया.
यानी यह की आपको कुछ नयी चीजो को सीखना पड़ेगा और कुछ नए स्टेप लेने पड़ेंगे जिससे आप अपनी लाइफ में कुछ नया अचीव कर पाओ. तो इसी पर बेहतरीन Kavita आपके लिए यहाँ शेयर की गयी है तो इसे पढ़िए और कुछ नया सीखिए.
Big Success Poetry In Hindi
आखिर अब खुद को बदल रहा है वो,
गिर उठ गिर फिर संभल रहा है वो,
–
मौसम का मौसम बिगड़ रहा है अब,
और कांटें भरें रास्तों पर चल रहा है वो,
–
हिम्मत अब उसकी और बढ़ती जा रही है,
खयालों से सवाल कर आजकल रहा है वो,
–
हवाओं को पकड़ने में तुला है इस कदर,
कि जमीं के खिलौनों से अब बहल रहा है वो,
–
चांद और तारे अपनी तकलीफें बयां करते है उससे,
आसमां में खुद का बना अब महल रहा है वो,
–
तबीयत उसकी अब ठीक होती जा रही है,
सुबह शाम उठ कर टहल रहा है वो,
–
इंसानों के भेष में यहां अब हवसी दरिंदे रहते है,
इन्हीं इंसानों की भीड़ से बच कर निकल रहा है वो
निवेदन – आपको Safalta Par Hindi Kavita, Big Success Poetry In Hindi – बड़ी सफलता के लिए खुद को बदल लो हिंदी कविता कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Vey nice and well written Poetry on Big Success. I love this awesome poetry. Thanks!!🥰💖