लॉकडाउन कोविड-19 Coronavirus Lockdown Poetry In Hindi
दोस्तों, Lockdown का समय है और हर जगह कोरोना वायरस से खुद को बचाये रखने के लिए जरूरी एहतियात रखने की बात कही जा रही है तो ऐसे मैं आपको भी Basic Precautions रखना बहुत जरुरी है.
इस आर्टिकल में आपके साथ लॉकडाउन पर बहुत ही जरुरी इनफार्मेशन को कविता के माध्यम से शेयर किया गया है उम्मीद करता हूँ की आपको यह जरुर पसंद आएगी.
Coronavirus Lockdown Poetry In Hindi
लाकडाऊन के चलते,
जहाँ प्रकृति निर्मल बन गई है,
वहाँ अर्थव्यवस्था भी सुधर जाएगी।
–
एक बात सोच लो बंधु,
अगर रहोगे घर पर हम,
होगी सुरक्षा हमारी,
देशहित में लाकडाऊन का,
अगर हम का पालन करेंगे,
कोविड-19 को हराकर,
मुस्कुराते हुए नए युग का का स्वागत करेंगे।
–
आज जीवन बचाने के लिए,
सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे,
जो भी करेंगे अच्छा करेंगे,
रक्षा करना प्रभु सब की
हर पल बस यही प्रार्थना करेंगे,
रक्षा करना प्रभु हमारी,
रात-दिन बस दुआ हम ये करेंगे।
प्रभु आप कोविड-19 महामारी से सबकी रक्षा करें।
– अदिति प्रभुदास
निवेदन – आपको Lockdawn Coronavirus Par Hindi Kavita, Coronavirus Lockdown Poetry In Hindi – लाकडाऊन कोविड-19 हिंदी कविता कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Very nice
Bhut shandar