वेलेंटाइन डे को कैसे बनाये स्पेशल How To Make Valentine Day Special In Hindi
Table of Contents
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है ?
वैलेंटाइन डे “ संत वैलेंटाइन ” (Saint Valentine) की याद में मनाया जाता है। वे एक पादरी थे। इस दिन उनको फांसी की सजा दी गई थी। उन दिनों रोम का राजा सम्राट क्लाउडियस हुआ करता था। उसका मानना था कि रोम के नौजवान अपनी पत्नियों और प्रेमिकाओं से गहरे प्यार के कारण सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं।
क्लाउडियस चाहता था कि रूम की सेना में बड़ी मात्रा में नौजवान युवक भर्ती हो इसलिए उसने कुछ सालों के लिए शादी और सगाई पर रोक लगा दी। परंतु संत वैलेंटाइन ने राजा क्लाउडियस का आदेश नहीं माना और गुपचुप तरीके से सिपाहियों, रोम के युवकों और अधिकारियों की शादी कराते थे।
कुछ दिन बाद यह खबर राजा क्लाउडियस को पता चली और फिर 14 फरवरी के दिन संत वैलेंटाइन को फांसी की सजा दे दी गई। उनकी याद में 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे दिवस “ प्यार के दिन ” के रूप में मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी प्रेमिका अपने साथी से अपने प्यार का इजहार करते हैं।
14 फरवरी के दिन को “ वैलेंटाइन डे” (Valentine Day) कहते हैं। इस दिन प्यार करने वाले लवर्स (Lovers) अपने प्रेमी से प्यार का इजहार करते हैं, उसे प्रपोज करते हैं। लवर्स के लिए यह दिन बहुत ही विशेष होता है। वे अपने लवर ( प्रेमी ) के लिए गिफ्ट खरीदते हैं, फूल देते हैं और भी ढेर सारी चीजें करते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वैलेंटाइन डे कैसे मनाए।
How To Make Valentine Day Special In Hindi
वैलेंटाइन डे कैसे मनाये
1) गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करें
दोस्तों प्यार एक बहुत ही खास चीज होती है। यह जिंदगी को बहुत ही खास और खूबसूरत बना देती है। 14 फरवरी वह दिन होता है जब आप अपने गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से अपने प्यार का इजहार करते हैं। आपको एक अच्छा सा गुलाब का फूल अपने Partner को देना चाहिए और उसे “आई लव यू” (I love you) बोलना चाहिए।
2) बाहर घूमने जरूर जाएं
वैलेंटाइन डे के दिन आपको अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड, पार्टनर के साथ बाहर घूमने के लिए जरुर जाना चाहिए। आप फिल्म देखने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा किसी शॉपिंग मॉल, पार्क, वाटर पार्क, चिड़ियाघर, टूरिस्ट प्लेस, मेले में भी घूमने के लिए जाया जा सकता है। वहां पर आप लंच कर सकते हैं। यदि आपका खाने पीने का मन नहीं है तो आप अपने पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डालकर टहल सकते हैं और प्यार की बातें कर सकते हैं।
3) गिफ्ट दे :
अपने पार्टनर को गिफ्ट दीजिये वैलेंटाइन डे मनाने का सबसे बेहतरीन तरीका यह है कि आप अपने पार्टनर को एक अच्छा सा गिफ्ट दें। आप ग्रीटिंग कार्ड, चॉकलेट, ज्वेलरी, फोटो फ्रेम, मोमबत्तियां, दिये, घड़ी, लाइट, गिफ्ट हैंपर, फूल के गुलदस्ते, छोटे खिलौने जैसे टेडी बियर, कपड़े, फोन ( नये मोबाइल फोन ) जैसे गिफ्ट अपने पार्टनर के लिए खरीद सकते हैं।
4) प्यार भरी बातें कीजिए
वैलेंटाइन डे के दिन आपको अपने पार्टनर से प्यार भरी बातें करनी चाहिए। अपने रिश्ते को लेकर आप क्या सोचते हैं ? भविष्य में आपने क्या योजनाएं बनाई हैं, उसके बारे में बातें कर सकते हैं। आप शादी के बारे में भी बातें कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर से यह बता सकते हैं कि किस तरह उसके आने के बाद आपकी जिंदगी खूबसूरत बन गई।
Read : Velentine Day Quotes In Hindi
5) कैंडल लाइट डिनर पर जाइए
वैलेंटाइन डे मनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पार्टनर – Girlfriend या बॉयफ्रेंड के साथ शाम को कैंडल लाइट डिनर पर जाइये। इसके लिए आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जा सकते हैं।
यदि आपका बजट कम है और आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो आप घर पर ही कुछ अच्छा खाना पका सकते हैं। अपने पार्टनर को घर पर इनवाइट कर सकते हैं और कैंडल लाइट डिनर का मजा ले सकते हैं। ऐसे में आपको अपना घर गुब्बारों से सजाना चाहिए एक बहुत अच्छा तरीका है। आप अपने वेलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते हैं।
6) डांस पार्टी में जाइये
यदि आपको और आपके पार्टनर को डांस करना पसंद है तो आपको वैलेंटाइन डे के दिन किसी डांस पार्टी में जाना चाहिए। आप किसी क्लब में डांस पार्टी में जा सकते हैं। इसके अलावा किसी और Program में Dance पर जा सकते हैं। घर पर भी डांस किया जा सकता है। इससे आपका वैलेंटाइन डे बहुत ही खास हो जाएगा।
7) सबसे अच्छे कपडे पहने
वैलेंटाइन डे के दिन आपको अपने सबसे अच्छे कपड़े पहनने चाहिए। जिससे आप उस दिन अच्छे लगे और आपका पार्टनर भी आपको पसंद करें।
8) अपने हाथ से कार्ड बनाएं
दोस्तों, सबसे बेहतर यह होगा कि वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को कार्ड देने के लिए आप खुद ही अपने हाथों से वैलेंटाइन डे कार्ड को बनाएं। इस तरह का कार्ड आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा। वैलेंटाइन डे कार्ड में लाल पेपर से दिल बनाए जाते हैं और अपने मन की बात और संदेश भी लिखा जाता है।
आप वैलेंटाइन डे कार्ड पर अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी बात लिख सकते हैं जो आपके पार्टनर के दिल को जीत लेगी। यदि आपको वैलेंटाइन डे कार्ड बनाना नहीं आता है तो आप इसे Youtube पर सर्च कर सकते हैं।
9) फिल्म देखने जाएं
वैलेंटाइन डे मनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पार्टनर के साथ कोई Romantic Film देखने जाए। बाहर सिनेमा हॉल में फिल्म देखने जाना बहुत ही अच्छा विचार है। यदि आपका बाहर जाने का मन नहीं है तो घर पर आप कोई रोमांटिक फिल्म देख सकते हैं।
10) सबसे पहली मुलाकात (Date) को याद करें
वैलेंटाइन डे को खास बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी पहली मुलाकात (Date) को याद करें। वह कौन सा दिन था, वह कौन सी बातें थी जो आपने अपने पार्टनर से सबसे पहले की थी। पहली डेट पर आप लोग कहाँ गये थे। किस तरह आपने अपने पार्टनर को प्रपोज किया था, कौन से कपड़े पहने थे। यह सारी बातें करें और हम गारंटी से आपको बता सकते हैं कि आपका वैलेंटाइन डे बिल्कुल खास हो जाएगा।
11) आपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करें
दोस्तों, आप वैलेंटाइन डे को बिल्कुल खास बना सकते हैं। यदि आपने शादी का मन बना लिया है और अपने पार्टनर से शादी करना चाहते हैं तो आपको वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करना चाहिए। इस तरह आप अपने वेलेंटाइन डे को बिल्कुल खास बना देंगे।
निवेदन- आपको How To Make Valentine Day Special In Hindi – वेलेंटाइन डे को कैसे बनाये स्पेशल / Velentine Day Ko Special Kaise Banaye Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
How To Make Valentine Day Special In Hindi, Valentine Day Special In Hindi, Valentine Day 2021, Valentine Day Best Post In Hindi
Leave a Reply