नये साल 2021 में करे खुद से यह पांच संकल्प Best 5 New Year Resolution 2021 In Hindi
Best 5 New Year Resolution 2021 In Hindi
दोस्तों, नया साल आने वाला है और आपको हमेशा की तरह नयीचेतना परिवार की ओर से ढेर सारी बधाइयाँ. दोस्तों, हर वर्ष की तरह ही यह नया साल अपनी दस्तक देने वाला है और आपके लिए बहुत ख़ास होने वाला है.
अगर आप चाहते हो की यह साल आपके लिए बहुत ख़ास रहे तो आप अपने आप से कुछ वादे कीजिये. वे वादे जो आपको इस नये वर्ष में मजबूती से आगे बढाने में Help करेंगे और आप बड़ी तेजी से तरक्की की ओर अग्रसर हो जाओगे.
मेरा जो पर्सनल एक्सपीरियंस है और जो भी मैंने अपनी लाइफ से सीखा है की एक Person के लिए बहुत Important चीज क्या है और कैसे वह खुद को ग्रो कर सकता है तो यही चीजे मैं आपके साथ इस आर्टिकल में Share कर रहा हूँ जिसे अपनाकर आपका यह साल तो बेहतर होगा ही साथ में आप अपनी लाइफ में तरक्की की सीढियाँ भी चढ़ने लगोगे… तो दोस्तों, नए साल पर खुद से यह 5 संकल्प अवश्य करे.
Best 5 New Year Resolution 2021 In Hindi
1. खुद को खुश रखना :
खुद को खुश रखना हमारे लिए सबसे Important होता है लेकिन हम चाहे कोई भी Reason क्यों न दे पर खुद को खुश रखना भूल ही जाते है. खुद को खुश रखोगे तो आप अपनी Life को अच्छी तरह से जी पाओगे और इस ज़िन्दगी का आनंद उठा पाओगे. हमारे लिए सभी चीजे जरूरी होती है पर हमें खुद को हर हालत में खुश रखना बहुत जरूरी होता है.
इसलिए इस नए साल में आप खुद को पहला संकल्प करोगे की आप खुद को खुश रखोगे. खुद खुश रहोगे तो दुसरो को भी खुश रख पाओगे वरना ज़िन्दगी तो सभी की कट ही रही है. इसलिए खुश रहना सीखिए और खुशनुमा माहौल बनाये रखिये.
2. कुछ नया सीखना :
लाइफ में आगे बढ़ने के लिए जरुरी होता है की हम कुछ न कुछ नया सीखते रहे ताकि हम भी समय के हिसाब से आगे बढ़ते जाए. कुछ नयी चीजे सीखने से हमें नया सीखने को तो मिलता ही है साथ में हम Upgrade भी होते जाते है. जितना आप नयी – नई चीजे सीखोगे आप उतने ज्यादा ही Mature बनते जाओगे. सीखना हमें Grow करता रहता है और हमें आगे बढाते जाता है.
जिसकी सीखने की आदत होती है वह इन्सान कुछ न कुछ नया सीखकर समझदार बनता जाता है जो की उसके Personal Devolpment के लिए काफी कारगर साबित होता है और वह अपनी लाइफ को पहले से Improve करता जाता है. तो नए साल पर आप भी अपने अन्दर सीखने की हैबिट लाये और लाइफ में आगे बढ़े.
3. खुद को पहले से अपडेट करना :
आज दुनिया बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है इतनी तेजी की अगर आप थोड़े Slow हुए तो काफी पीछे रह जाओगे. Technology के क्षेत्र में हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है. आज India में जहाँ पुरानी कई जॉब्स लोग गँवा रहे है वही Jobs के नये दरवाजे भी खुल रहे है. यानी सब कुछ तेजी से बदल रहा है. आप अगर खुद को किसी चीज में अपडेट नहीं करोगे तो आप पीछे रह जाओगे और आप भी भीड़ का हिस्सा बन जाओगे.
इसलिए जरूरी है की आप अपने आसपास बदलती हुई चीजो को ओब्सर्व करे उनको सीखे और Implement करे. खुद को अपडेट रखना आज की तारीख में बहुत जरूरी है . वैसे भी आज वही Person स्मार्ट होता है जो Updated हो. तो जरूरी है की आप भी अपडेटेड रहे और इस साल को बड़ा साल बनाये.
4. समय की कद्र करना :
हमारे लिए सबसे कीमती समय होता है जिसकी हमे कद्र होना जरूरी है. जब आपके पास कुछ भी करने का समय होता है तब आप उस समय का इस्तेमाल करके कुछ भी कर सकते हो पर समय न होने पर आपके पास सबकुछ होते हुए भी आप कुछ नहीं कर पाते. समय एक बहुत बड़ा हथियार है अगर आपको इसका सही इस्तेमाल करना आता है.
लॉजिक की बात यह है की संसार में एक सफल इन्सान को भी 24 Hour ही मिलते है वही आपको भी 24 घंटे ही मिलते है लेकिन फर्क यह है की वह सफल इन्सान अपने 24 घंटे का सही यूज़ करके सक्सेस अचीव कर लेता है वही आप इसका मिसयूज करके असफल बन जाते हो.
आपको हर चीज समझना जरूरी नहीं है पर आपको हर वह चीज समझना जरुरी है जो आपके करियर या आपकी लाइफ में फर्क दाल सकती है. यही फर्क टाइम भी आपकी लाइफ में डालता है. तो जरुरी यह है की समय की कद्र करना सीखो और इसे अपना हथियार बनाओ.
Read Also : खुशहाल ज़िन्दगी जीने के 8 संकल्प
5. जो भी करना दिल से करना :
जो भी करो दिल से करो.. यह लाइन मेरे दिल के बहुत करीब है.. हमें अगर कोई चीज सबसे अधिक सुकून देती है तो वह है ये की हमे कुछ भी करना हो तो उसे हम कितना दिल लगाकर करते है. आपको एक दिन में काफी कुछ करना होता होगा. अगर आप जॉब करते है तो आपको जॉब में मिले टास्क करने पड़ते होंगे. बिजनेस करते हो तो बिजनेस संभालना पड़ता होगा. पढाई करते हो तो पढना पड़ता होगा. पर जरूरी नहीं की आप जो कर रहे हो उससे आप प्यार भी करते हो.
यानी आप उसे दिल से करते हो या नहीं.. अगर नहीं … तो यह आपके लिए बहुत संकट वाली स्थिति है. हमें हमेशा वही करना चाहिए जिससे हमें प्यार हो.. वह भले ही आपकी पढाई हो या जॉब.. अगर किसी मजबूरी में आपको यह फिर भी करना पड़े तो इससे निकलने के रास्ते तलाशिये..
जब दिल की सुनना शरू करोगे तभी आगे बढ़ने का सोच सकोगे वरना Compromise करते करते तो आपकी उम्र बीत जाएगी. तो शुरू करिये वह काम जो आपको दिल से पसंद हो.
तो दोस्तों, यह आर्टिकल था की 5 संकल्प जो आपको इस साल जरुर लेने चाहिए. दोस्तों, हमारी ज़िन्दगी में हर साल नया आता है और हम कुछ न कुछ नए की आस में नए साल का स्वागत करते है लेकिन जब आप खुद कुछ नया करने का सोचेगे तभी कुछ नया रिजल्ट आपको मिल पायेगा. इसलिए उठिए और नए संकल्प लीजिये और इस नए साल में उन संकल्प को पूरे दिल से निभाना शुरू कीजिये.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको Best 5 New Year Resolution 2021 In Hindi, नये साल 2021 में करे खुद से यह पांच संकल्प, Naye Saal Par 5 Best Resolution Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
wow nice post