बाल दिवस विशेष : बचपन पर हिंदी कविता Children Day Poetry In Hindi
Childrens Day Poetry In Hindi
चलो फिर याद करते हैं वो गुजरा जमाना ।
वो कागज़ की कश्ती, वो रेत का घराना ।
वो सुबह-सवेरे फूलों से तितलियां उड़ाना ।
वो नानी का, परियों की कहानी सुनाना ।
बहुत याद आता हैं हमें, वो गुजरा जमाना…!
वो कड़ी धूप में ऊँची-ऊँची पतंगे उड़ाना ।
वो यारों संग अपनी नई दुनिया बसाना ।
वो स्कूल ना जाने का रोज बहाना बनाना ।
वो हर शाम यारों संग साइकिल चलाना ।
बहुत याद आता हैं हमें, वो गुजरा जमाना…!
वो मम्मी-पापा की बातों पर रूठना-मनाना ।
वो पापा का, रूठने पर हमें चॉकलेट दिलाना ।
वो होली में रंगों भरी पिचकारियां चलाना ।
वो दीवाली में नकली बंदूक से सबको डराना ।
बहुत याद आता हैं हमें, वो गुजरा जमाना…!
ए-ख़ुदा हम पर बस इतनी रहमत बरसाना ।
लौटा दे हमें बचपन का वो गुजरा जमाना ।
वो कागज़ की कश्ती, वो रेत का घराना ।
वो सुबह-सवेरे फूलों से तितलियां उड़ाना ।
बहुत याद आता हैं हमें, वो गुजरा जमाना…!
फिर से लौटा दो हमें, वो बचपन हमारा…!
– तलविंद्र कुमार
निवेदन – आपको Baal Divas Par Hindi Kavita, Childrens Day Poetry In Hindi – बाल दिवस पर कविता कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
bohut hi accha laga apki is kavitao ko pardkar shukriya asha karte hai future mai aap ease hi or acche acche kavitaya layange