रक्षाबंधन पर बेस्ट हिंदी कविता Best Rakshabandhan Poem In Hindi
Best Rakshabandhan Poem In Hindi
दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर कर रहे है रक्षाबंधन पर एक बेहतरीन हिंदी कविता (Rakshabandhan par kavita). भाई – बहन के प्यार को दर्शाती हुई यह हिंदी कविता आपको बहुत ही पसंद आएगी. आप सभी पाठको को नयीचेतना की ओर से रक्षाबंधन की शुभकामनायें.
बहन करती जिसका बेसर्बी से इंतज़ार है
देखो आ गया राखी का त्यौहार है
भाई की कलाई और बहन का प्यार है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
झिलमिल कर रहे सारे सितारे है
बज रही दिल में गीतार है
हो रही थोड़ी तकरार है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
सज गयी सारी बहने है
भाईओं ने भी पहनी पगड़ी है
ढीली हो रही जेब है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
गुलाब जामुन से सज गयी थाल है
कुकु, चावल ने भी धारण किया अपना स्थान है
वक़्त भी दे रहा एक मिसाल है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
पूछ रही बहना एक सवाल है
क्या दे पाओगे मुझे रक्षा का वरदान है
यह सिर्फ धागा नहीं है वादा साथ निभाने का है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
भाई ने दिया प्यारा जवाब है
मेरी बहन मेरे लिए नायब है
उपहारों में फूलो की हुई बौछार है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
हर किसी के किस्मत में बहन का प्यार कहा है
वो खुशनसीब है जिनके भाग्य में एक प्यारी बहना है
सुख दुःख बाटने का ख़िताब उसे ही मिलता है
देखो राखी से सज गया सारा बाज़ार है।
Raksha bandhan Poem Hindi Image
निवेदन – आपको Rakshabandhan Par Hindi Kavita, Rakshabandhan Special Poetry In Hindi – रक्षाबंधन पर कविता कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
wah bhai bahut hi achhi kavita aapne share ki hai bhai bahan ke is tyohaar par…thanks.