अपने पैसो से पैसा कैसे कमायें ? How To Make Money In Hindi
Table of Contents
How To Make Money In Hindi
How To Make Money In Hindi
दोस्तों, अगर आप पैसो के मामले में एक समझदार इन्सान है तो आपके मन में हमेशा एक बात हमेशा घुमती रहती होगी की कैसे अपने Pocket Money को बढ़ाया जाए या कैसे अधिक पैसा कमाया जाए. अगर आप ऐसा अकसर सोचते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत लाभदायक हो सकता है. आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसी Money Tricks बताएँगे जिन्हें अगर आप सही ढंग से फॉलो करते हो तो यक़ीनन आपका पैसा पहले से अधिक जरुर बढेगा.
यहाँ मैं आपको जो भी बताने वाला हूँ वह शायद आप पहले से जानते हो या आपने वह पहले भी सुनी हुई हो लेकिन आपने कभी उस चीज पर गौर न किया हो और यह बहुत ही प्रैक्टिकल तरीका है जिससे आप लगातार बनाये रखते है तो आपको Long Time में पैसो के मामले में यक़ीनन फायदा होगा.
How To Make Money In Hindi
आप अभी अपनी लाइफ में कुछ न कुछ तो ऐसा कर ही रहे होंगे जिससे आपकी एक इनकम आती होगी चाहे आप कोई Self – Employed हो, बिजनेस करते हो या Job करते हो .. आपकी इन Sources से एक अच्छी खासी इनकम बन जाती होगी जो आपको अपनी लाइफ में कुछ Value देती होगी.
आप अपने Job से या किसी भी फील्ड से भले ही कितना पैसा कमा लो लेकिन अगर आपको उस पैसो को सही ढंग से मैनेज करना नहीं आता तो आप अपनी उस कमाई गयी मेहनत के पैसो को धीरे – धीरे खर्च कर ही दोगे जो आपके फ्यूचर को Insecure कर देता है.
तो इस आने वाली मुसीबत से बचने का तरीका यही है की आप पैसे की अहमियत को समझे और उसे सही ढंग से Plan करके उस पैसो को और बड़ा कीजिये. अपने पैसे को बड़ा करने के कुछ तरीके में आपको यहाँ बताने वाला हूँ जो आपकी बहुत अधिक हेल्प कर सकते है.
1. खुद को सैलरी दे –
खुद को सैलरी दे.. हाँ जी सही पढ़ा आपने. अगर आपको अपने पैसो से अधिक पैसा कमाना है तो सबसे पहले आपको अपनी सैलरी से या अपनी पेमेंट से खुद को सैलरी देनी चाहिए.
आप पूरे महीने जॉब करते है या दिनभर काम करते है.. किसके लिए.. अपने लिए या अपनी फैमिली के लिए. लेकिन आप कभी भी खुद को सैलरी नहीं देते हो जिस कारण आपका पैसा कभी भी आपके पास नहीं ठहरता और न ही आप अपने लाइफ से पूरी तरह से खुश होते हो.
आप अपनी सैलरी में से कुछ हिस्सा खुद को दीजिये.. अब खुद को दी गयी सैलरी को आप मौज – मस्ती में उडाये बल्कि इस पैसो को सही जगह पर इस्तेमाल करिए और वह सही जगह है इन्वेस्टमेंट.
2. अपने पैसो को इन्वेस्ट कीजिये –
खुद को दी गयी सैलरी को आपको इन्वेस्ट करना है.. भले ही खुद को किया गया आपका Payment बहुत ही कम हो लेकिन आपको उस अमाउंट को एक सही जगह इन्वेस्ट कर देना चाहिए. अगर आप उस पेमेंट को लगातार सही जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो कुछ समय बाद यही पैसा आपको कुछ न कुछ कमा कर देगा. वह अमाउंट बहुत ही थोडा हो पर वह पैसा आपका इन्वेस्ट किये गये पैसो का प्रतिफल है. जो आपको एक आय का जरिया प्रदान करता है जिससे आपको कुछ एक्स्ट्रा पैसा मिल जाता है.
3. अपने इन्वेस्ट वाले पैसे को इन्वेस्ट करिए –
अब जब आप खुद को दी गयी सैलरी को इन्वेस्ट करने के बाद वहां से कुछ कमाने लग जाते है तो उस पैसो को आप खर्च न करे बल्कि उन पैसो को भी आप इन्वेस्ट कर दीजिये जहाँ से आपको एक बेटर Revenue मिल सके और आप एक अच्छा अमाउंट खुद के लिए Generate कर सके. आपने पहले अपना पैसा अगर किसी शेयर मार्किट पर लगाया था तो इस पैसे को आपको अपने किसी प्रोजेक्ट पर या किसी अन्य Investment विकल्प पर लगाना चाहिए.
ऐसा करने पर आपको आपका यह इन्वेस्टमेंट भी लॉन्ग टाइम में कुछ कमा कर जरुर देगा जो आपको पैसो की तंगी से हमेशा दूर रखेगा और आपके पास पैसो का एक ऐसा जरिया हो जायेगा जहाँ से आपके पास पैसा आता रहे.
4. पैसो से Asset खरीदये –
जब आपके पास पैसो का एक अच्छा ख़ासा जरिया होने लग जाए तब आप उन पैसो से खुद के एसेट खरीदना शुरू कर दीजिये. एसेट का मतलब है की जहाँ पर आपको पैसा लगाने का बहुत अधिक फायदा हो और जो आपके पैसो को दोगुना कर रहे हो. जैसे कई लोग अपने इन पैसो को प्रॉपर्टी खरीदने में लगाते है और कुछ समय बाद उस Property को बेच कर एक अच्छी इनकम कमा लेते है.
इस तरह से आपके पास जितनी अधिक एसेट्स होंगे आप उतने ज्यादा धनवान बनाते जाओगे. यह कोई मैजिक नहीं है बल्कि आपकी मेहनत और लगन का नतीजा होता है जो आपको पहले से अधिक अमीर बना देता है.
5. पैसो को जान मत लीजिये –
पैसो की जान मत निकालिए का यहाँ मतलब यह है की जब आप पैसो को बचाते है और पैसो को बचाने के बाद खुद को Salary देते है और उन पैसो को इन्वेस्ट कर देते है और उससे प्राप्त इनकम को फिर Invest कर देते है.. आप Assets खरीदते है और उन्हें बेचते है.. इस तरह से आप खुद का बच्चा पैदा करते है और फिर उन बच्चो के बच्चे होते जाते है यानी की आप पैसो के एक पेड़ को बगीचे में बदल रहे है.
लेकिन जिस तरह से एक पिता अपने बच्चो की कभी जान नहीं लेता ठीक इसी तरह से आपको भी अपने इन Paiso रुपी बच्चो को हमेशा खुद के साथ जोड़े रखना और इस circel को Continue करना है जिससे आपके पास Income के बहुत सारे रास्ते बन जाए और एक समय आएगा जब आपको अपना काम या अपनी जॉब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपके बच्चे आपको कमा कर देंगे और आप उस कमाई को एन्जॉय कर सकते है.
Note : इन्वेस्ट कहाँ करना है किस चीज में करना है.. इस चीज की आपको एक बेसिक जानकारी जरुर होनी चाहिए ताकि आप अपने पैसो का सही इस्तेमाल कर सको. सही ढंग से पैसो का इस्तेमाल न करने पर आपका पैसा डूब भी सकता है. इसलिए समझदार बनिए और अमीर बनते जाइए.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको How To Make Money In Hindi – अपने पैसो से पैसा कैसे कमायें / Paisa Kaise Kamaye Hindi Article पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
बहुत खूब सुरेन्द्र मेहरा जी बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है आपने बिल्कुल लीक से हटकर। धन्यवाद
Positivebate