मोहब्बत का अहसास गजल (feeling of love)
प्यार पर गजल
मोहब्बत किया था मैंने उससे एक दफा,
पर कहने की हिम्मत जुटाता ही रह गया ।
दिल में तो मेरे काफी ख्याल थे उसके लिए,
पर आज या कल कहूँ सोचता ही रह गया ।
जगाना था प्यार भरा भाव उसके दिल में,
मैं तो उसके दिल में विष बोता ही रह गया ।
है मोहब्बत की उस राह पर खड़ा, सौरभ,
अहसास मोहब्बत का करता ही रह गया ।
कभी जीता था मैं उस माशुका के प्यार में,
उसी के प्यार में आज मैं रोता ही रह गया ।
पाना था उसकी मोहब्बत को मुझे किसी पल,
प्रतिदिन मोहब्बत उसकी खोता ही रह गया ।
अहसासों में उसे ढूँढ़ता फिर रहा हर गली,
ना चाहते हुए भी हर-पल मरता ही रह गया ।
सौरभ कुमार ठाकुर
निवेदन – आपको मोहब्बत का एहसास गजल ,pyar par हिंदी गजल कैसा लगा हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
Leave a Reply