मैं भाग्यशाली हूँ I am So Lucky Poem In Hindi
आज मैं सोच रही हूं हे खुदा
तुने अनमोल जीवन मुझे तोहफे में दिया है,
साथ है अपनो का प्यार, उनका साथ।
–
नहीं डरती मैं किसी भी आफत से,
क्योंकि ऐ खूदा मैंने तकलीफ सहकर मुसीबत में डटना सीखा है ।
हे खुदा अपना रहम मेरे पर हमेशा कायम रख ।
–
दुनिया में एक नये शिखर पर जाना चाहती हूँ मैं।
हे मेरे खुदा बुरो के लिए बुरी बनूँ में,
अच्छाई के लिए अच्छी बनूँ में।
–
है खुदा इस दुनिया में जीने के लिए झुठ बोलते हैं लोग,
पैसों के लिए अपनों को मारते हैं लोग।
बचना चाहती हु गुनाहों, डरती हूँ गुनाहों से।
निवेदन – आपको Main Lucky Hun Hindi Kavita – मेरी किस्मत हिंदी कविता कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
Nyc poem