आत्म सुधार के तरीके | Self-Improvement for Making Money In Hindi
हेलो दोस्तों, आज हम आपको आत्म सुधार के तरीको के बारे में बताएँगे, कैसे आप खुद को इम्प्रूव करके एक अच्छे और सफल इंसान बन सकते है और खूब सारा पैसा कमा सकते है | वैसे तो आज के युग में ये बहुत आसान है पर जैसे की online मार्केटिंग, affiliated मार्केटिंग, ऑनलाइन बिज़नेस, freelancing, ब्लॉग्गिंग और भी बहुत सारे विकल्प मौजूद है |
यदि आप वाकई में खूब सारे पैसे कामना चाहते है तो बस जरूरत है की आप अपने आप को improve करे. इसमें आपकी मदद करने के लिए हमने कई आदतों के बारे में बताया है जिन्हे अपनाने की ज़रूरत है और जब आप अपनी कमियों के ऊपर काम करते है तो आप आपने आप को इम्प्रूव कर खूब सारा पैसा कमा सकते है –
1. ज्यादा से ज्यादा पढ़े –
एक रिसर्च के अनुसार ऐसा पाया गया है की – जो लोगो ज्यादा किताबो को पढ़ते है वे लोग ज्यादा अमीर होते है | या ऐसा कह ले अमीर लोग और अमीर होने के लिए ज्यादा से ज्यादा किताबो को पढ़ा करते है |
वारेन बफेट का नाम हम सब जानते है, पर क्या आप ये जानते है की वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है और इसका श्रेय वो अपनी किताब पढ़ने की आदत को देते है | वो दिन का 80% समय किताब पढ़ने में लगते है | जो लोग successful है वो लोग टीवी देखने के बजाये किताब पढ़ने की सलाह देते है| आप Self-improvement , सेल्फ हेल्प बुक्स और मैनेजमेंट से related किताबो का अध्यन कर ज्ञान प्राप्त कर सकते है |
2. हार से कभी ना डरे –
आपको सफल होने के लिए कड़े प्रयत्न करने होंगे इसके लिए आप को एक निडर व्यक्ति के रूप में सामने आना होगा | असफलता से डरना नहीं चाहिए, असफलता में भी सफलता
छुपी है| यही आपको सफल के मार्ग पर ले जाएगी | ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ी रिस्क भी लेनी पड़ेगी जिससे आप सफल हो पाएंगे | और यदि आपका कोई निर्णय गलत भी हो जाता है तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है आप अपनी गलतियों से सीख कर आगे बढ़ सकते है |
3. खुश रहे –
एक रिसर्च के अनुसार यदि आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते है – “तो खुश रहे” | एक अध्ययन के अनुसार खुश रहने वाला इंसान सकरात्मक होता है जो नए अवसरों का खुल के स्वागत करता है यह रास्ते उसे कामयाबी की तरफ ले जाते है | खुश रहने वाले लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते है, अपनी योग्यता को बढ़ाते है, ज्ञान अर्जित करते है जिससे वे एक सफल इंसान बनते है |
4. समय प्रबंधन को जाने –
समय सबसे महत्वपूर्ण है, यह कभी वापस नहीं आता | समय की बर्बादी ना करे | अपने समय का सही उपयोग कर आप काफी पैसा कमा सकते है और अमीर बन सकते
है | हम सभी को ईश्वर ने 24 घंटे ही दिए है आपको अपने 24 घंटो का कैसे उपयोग करना है ये आप पर है | अपने समय का सही उपगोय करे कोई भी काम करने से पहले सोच ले ये आपको कितना फायदा पहुंचाएगा | सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर, टीवी देखने में, फ़िज़ूल का घूमने फिरने में कतई समय बर्बाद ना करे | हो सके तो रविवार के दिन ही आने वाले हफ्ते की प्लानिंग कर ले, इससे आपका काफी समय बचेगा |
5. आपने उद्देश्य निर्धरित करे –
अपने उद्देश्य निर्धरित कर ले | वार्षिक, अर्धवार्षिक, मासिक उद्देश्य बनाये | आप चाहे तो हफ्ते भर के भी प्लान बना सकते है और अपना आकलन कर सकते है | इससे आप अपनी तरक्की को आसानी से आक सकते है और सफल बन सकते है और बहुत सारा पैसा कमा सकते है | आप एक साथ सब नहीं सीख सकते है पर हर रोज़ थोड़ा थोड़ा सीख कर आप बहुत कुछ सीख सकते है | इससे साल के अंत में आप एक नयी भाषा, नया विषय, नयी तक्नीक सीख सकते है वो भी सिर्फ कुछ मिनट रोज़ ऐसा करके |
6. नयी चीजे सीखे –
भले ही आप technical ना हो तो भी आज के युग में सफल होने के लिए आपको MS Excel चलाना, presentation बनाना, infographics बनाना, ब्लॉग लिखना, वीडियो बनाना आना चाहिए| ऑनलाइन कई फ्री टूल मौजूद है जैसे Canva जिनकी मदद से आप शानदार presentation और infographics बना सकते है | ये आपको डिजिटल मार्केटिंग में और ऑनलाइन बिज़नेस प्रमोशन में मदद करेंगे. इसके जरिये आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है |
7. अपने आपको Motivate करते रहे –
अपने उद्देश्य के प्रति focused रहना बहुत ज़रूरी है, अन्यथा आप अपना लक्ष्य कभी हासिल नहीं कर पाएंगे और न ही अच्छे पैसे बना पाएंगे| इसके लिए आप Podcast सुने, किताबे पढ़े, मोटिवेशनल स्पीच सुने, सफल इंसानो से मिले, उनकी बातें सुने | ये सब आपमें एक जोश भर देगा | इससे आपको एक ऊर्जा प्राप्त होगी |
याद रखे आप के पास वो सब है जिसकी आपको जरुरत है | एक सफल इंसान बनाने के लिए ऊपर बताई गयी बातो को समझे और आपने जीवन में उतारने की कोशिश करे | जीवन में कुछ भी कठिन नहीं है | अपनी कमियों को खोजे और अपने में सुधार करे. आप सफल अवश्य होंगे आपको नयीचेतना की शुभकामनाये.
Thanx For Rekha Pant.
Website Canva.com. ऑनलाइन कई फ्री टूल मौजूद है जैसे Canva जिनकी मदद से आप शानदार प्रेजेंटेशन और Infographics बना सकते है. Visit : Canva.com
This Post by Rekha Pant, is an IT professional, B.Tech from a University in India. Along with her IT profession, she has also evolved herself to become a fluent writer covering different topics. With her rare talent, she has published ace blog pieces as a guest on many websites. She has recently started helping a well- known organization to start a motivational blog pahals.in.
All The Best For Your Effort
निवेदन- आपको Self-Improvement Making Money In Hindi – आत्म सुधार के तरीके / Money Making Tips Self Improve in hindi पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Nyc Post Bhai
Nice Post Bro.. But Mujhe Lagta Hai Isme 3-4 points aur add ho sakte the.. Anyways overall a good article.. Thanks.