How To Complete Resolution 2021 In Hindi नये साल को बनाये जीवन का उल्लेखनीय और यादगार वर्ष
How To Complete Resolution 2021 In Hindi
बहुत से लोग नया साल आने पर कई प्रकार के वादे (संकल्प) स्वयं से करते हैं। जैसे रोज सुबह उठकर व्यायाम करेंगे, तला भुना भोजन खाना बंद कर देंगे,परिवार को समय देंगे, झूठ नही बोलेंगे, दूसरों की मदद करेंगे, फिजूलखर्ची बंद कर देंगे, बच्चों को प्यार करेंगे। इस तरह के बहुत से वादे लोग स्वयं से करते हैं परंतु जैसे ही जनवरी निकलता है उनका जोश खत्म हो जाता है और वे स्वयं से किए Resolution (वादे) को भूल जाते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि 2021 का साल आपके जीवन में उल्लेखनीय वर्ष साबित हो तो आपको इसके लिए ईमानदारी से प्रयास करना होगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 2021 के साल को अपने जीवन का महत्वपूर्ण साल बना सकते हैं –
How To Complete Resolution 2021 In Hindi
अधूरा काम पूरा करेंगे
नए साल को आप यादगार साल बना सकते हैं यदि आप अपने अधूरे काम पूरे कर ले जैसे – जमीन खरीदना, मकान बनवाना, बच्चों की शादी करना, घर में भाई – बहन की शादी करना ।
हर व्यक्ति के जीवन में ऐसे बहुत से अधूरे काम होते हैं जो वह चाहकर भी पूरा नहीं कर पाता है। आपके अधूरे काम आपकी एक तरह की सरदर्दी होती है जो आपको हमेशा सोच में डालती रहती है लेकिन जब आप अपने काम को पूरा क्र लेते है तो वही सिरदर्दी आपकी ख़ुशी में तब्दील हो जाती है.
कई बार परिस्थितियां विपरीत होती हैं या धन की कमी होती है। यदि नये साल में आप अपना कोई अधूरा काम पूरा करते हैं तो निश्चित रूप से 2021 का साल आपके जीवन में यादगार साल बन जाएगा। जो आपके जीवन को बेहतर करेगा ही साथ में आपको ख़ुशी भी देगा.
अधूरी ख्वाहिशें पूरी करना
बहुत से लोग सिर्फ ख्वाहिश मन में ही करके शांत हो जाते हैं। वह उसे वास्तव में कभी भी पूरा नहीं कर पाते है। जैसे देश – विदेश की सैर करना, किसी हिल स्टेशन, प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पर जाना, कार बाइक लेना।
आप 2021 के साल को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप अपनी दबी हुई इच्छा को अवश्य पूरा करना चाहिये। कुछ लोगों को किताबें लिखने का शौक होता है, पर समय नहीं मिलता है। 2021 में आप इसे जनवरी महीने से ही लिखना शुरू कर दें और दिसंबर तक आपकी पुस्तक पूरी हो जाएगी।
कुछ लोगों को बागवानी का बड़ा शौक होता है। वे अपना बगीचा लगाना चाहते हैं। इस तरह हर व्यक्ति के अपने शौक होते हैं पर कई बार व्यस्त रहने के कारण वो पूरे नही हो पाते है। 2021 में अपने अधूरे शौक पूरे करके आप इसे यादगार बना सकते हैं। कई लोग वैष्णो देवी, चार धाम, बद्रीनाथ, अमरनाथ जैसी धार्मिक यात्राओं पर जाना चाहते हैं पर वे नहीं नही जा पा रहे हैं। 2021 को आप अपनी इस अधूरी इच्छा को पूरा कीजिये।
संकल्प ले की आप खुद के अंदर बदलाव करेंगे
जिस तरह से समय बदल रहा है उसी तरह आपको भी खुद के अंदर हमेशा बदलाव करने चाहिए और हर बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए. आप अपने अंदर सही आदते विकसित करे और बुरी आदतों को छोड़े. यह काम बहुत ही कठिन है। खुद की आदतों में बदलाव करना बहुत कठिन बात होती है। बहुत से पति अपनी पत्नियों पर चिल्लाते हैं, उन्हें मारते पीटते हैं।
बच्चों पर चिल्लाते हैं, माँ बाप से भी बुरी तरह पेश आते है। यदि इस तरह की कोई बुराई आपके अंदर है तो आप संकल्प ले कि नए साल में अपने व्यवहार में परिवर्तन करेंगे। लोगो को इज्जत देंगे।
एंगर मेनेजमेंट करेंगे
बहुत से लोगो को गुस्सा बहुत आता है। ऐसे लोग छोटी छोटी बातो पर ही गुस्सा हो जाते है. उन्हें अगर किसी भी बात की कोई टेंशन हो या परेशानी होती है तो वह अपना गुस्सा किसी दुसरे इन्सान पर निकाल देते है.
आपके एक पल का गुस्सा कई बार आपको ज़िन्दगी भर का दुःख भी दे सकता है इसलिए गुस्सा पर आप जितना कण्ट्रोल करोगे आपके लिए उतना ही अच्छा है. अगर वे इस बुरी आदत को दूर नही कर पा रहे है। ऐसे में आपको एंगर मेनेजमेंट सीखना होगा। ऑनलाइन भी इसे सीखा जा सकता है।
सभी काम समय से करेंगे
भारत में ज्यादातर लोग समय को महत्व नहीं देते हैं। वे हर काम देर से करते हैं। जबकि विदेशों में ऐसा बिल्कुल नहीं है। वहां पर हर काम समय से होता है। जो लोग समय से काम नहीं करते हैं उन्हें जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती है।
आप जितना अपने काम को पूरा करेंगे आपकी खुद की प्रोदुक्ट्विटी भी बढती जायेगी. आपके सभी लक्ष्य तभी पूरे होंगे जब आप अपने काम के प्रति पूरी तरह से सजह रहोगे वरना आपके काम पेंडिंग पड़े रहेंगे. इसलिए 2020 के साल को आप यादगार बना सकते हैं समय पर काम करके।
संकल्प ले बुरी आदतों को छोड़ देंगे
हर व्यक्ति के अंदर कुछ बुराइयां होती हैं। हर व्यक्ति अपनी बुरी आदतों के बारे में अच्छी तरह जानता है जैसे- झूठ बोलना, रिश्वत लेना, गरीबों को सताना। इस तरह से कोई भी व्यक्ति कभी भी महान नहीं बन सकता है।
यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन करना चाहते हैं तो आपको 2021 में बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए। जो लोग शराब का सेवन करते हैं वे शराब पीना बंद कर दें। जो लोग धूम्रपान करते हैं वह धूम्रपान करना बंद करें। दूसरे मादक पदार्थों का सेवन करना बंद करे। इस तरह आफ 2020 के साल को यादगार बना सकते हैं।
गरीबो की मदद करके महान बनेंगे
गरीबों की मदद करके आप 2021 को यादगार बना सकते हैं। आपने देखा होगा कि बहुत से एनजीओ (NGO) गरीब लोगों, बच्चों को खाना कपड़े और दूसरे आवश्यक सामान देते हैं।
इस तरह आप भी गरीबों की मदद करके 2021 को यादगार बना सकते हैं। वह मनुष्य ही क्या जो पूरे जीवन सिर्फ स्वयं के लिए जिया हो। हमें समाज के लिए भी कुछ करना चाहिए। इसलिए 2021 में आप समाज सेवा करके महान बन सकते हैं।
तो दोस्तों, उम्मीद करते है की आपका यह साल आपकी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा साल होगा और अप इस साल में अपने जितने भी वादे है उन्हें पूरा कर सको. So All The Best ! 🙂 🙂
निवेदन- आपको How To Complete Resolution 2021 In Hindi, नये साल को बनाये जीवन का यादगार वर्ष, Naye Saal Par Resolution Kaise Poora Kare पढ़कर कैसा लगा. आप हमें Comments के माध्यम से अपने विचारो को अवश्य बताये. हमें बहुत ख़ुशी होगी.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है.
Sir bhut Sahi issi topic per blog likhiye
hiii sir Aap hindi me article likhne ke liye ks tool ka prayog karte ho
Nyc bhai