लव आजकल हिंदी कविता Loveaajkal Poem In Hindi
लोगो की अभिलाषा बदल गयी है
प्यार की परिभाषा बदल गयी है,
पहले प्यार में सच्चाई होती थी,
उसमे वफ़ा की अच्छाई होती थी
पर आज, आज तो टूटते बिखरते है रिश्ते हर पल
प्यार नही, बस दो दिलो का खेल बन गया है, लव आजकल।
–
सोना, बाबू, स्वीटी, प्यार में आजकल ये जुमले मिलते है।
वादे, प्यार वफ़ा सब किसी सस्ते बाजार में बिकते है।
ढाई अक्षर है बस इस प्रेम में
जानते सब है, पर समझते बहुत कम है।
–
है साथ अपने यार का,
फिर भी दिल को जाने क्या गम है ?
प्यार के ऐसे हालात पर,
होती हमारी आंखे भी नम है।
–
पहले प्यार एक पुराण था, आज,
आज बस हर दिल में एक कहानी बन गया है
लोलुपता के प्यास बुझाने का पानी बन गया है, लव आजकल
–
पहले धड़कनो का अहसास हुआ करता था,
हज़ारो चेहरों में , एक चेहरा खास हुआ करता था,
आज… आज हर दूसरा चेहरा नूरानी दिखता है,
अब नही रही मोहब्बतें वैसी, जैसी थी वो… कल
रूहानी से ज्यादा, जिस्मानी हो गया है लव आजकल।
– Anand Mohan Singh
This Hindi Poem Credit To Anand mohan singh From siwan (Bihar) Persuing M tech, from NIT,S.
यह बेहतरीन हिंदी कविता हमें भेजी है आनंद मोहन सिंह जी ने. हम आनंद जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है और उम्मीद करते है की उनके बेहतरीन हिंदी कविता फिर इस ब्लॉग पर प्रकाशित हो. धन्यवाद आनंद जी.
निवेदन – आपको Loveaajkal Poem In Hindi By anand mohan – लव आजकल हिंदी कविता कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
bahut hi shandar poem likhi apne sir ji, dil khush ho gaya.
sir aapne bhut hi achi poem likhi hai mujhe padne me bhut acha laga