Kar Do Mera Margdarshan Hindi Kavita कर दो मेरा मार्गदर्शन
कर दो मेरा मार्गदर्शन ओ माता दिखाओ सच्चाई,
बना दो सफल जीवन ओ माता दिखाओ सच्चाई.
–
दुनिया का चकाचौंध मुझको न भाता
अज्ञानी हूं मुझे कुछ नहीं आता.
मुझको सिखा दो रहन, ओ माता दिखाओ सच्चाई.
कर दो मेरा मार्गदर्शन ओ माता दिखाओ सच्चाई,
बना दो सफल जीवन ओ माता दिखाओ सच्चाई.
–
सामने हंस के मिलते पीछे से वार करते
मार देते है उसको जिससे प्यार करते.
बदल दो लोगों का मन, ओ माता दिखाओ सच्चाई.
कर दो मेरा मार्गदर्शन ओ माता दिखाओ सच्चाई,
बना दो सफल जीवन ओ माता दिखाओ सच्चाई.
–
पापा को न टाईम, मम्मी बिजी है,
बच्चों में माँ-बाप की प्यार की कमी है.
संवार दो बचपन, ओ माता दिखाओ सच्चाई.

Raj kumar Yadav
Blog: rozaana.wordpress.com
Email : rajkumaryadav.rky123@gmail.com
राज जी की कई कवितायेँ नयीचेतना में पब्लिश हो चुकी है. राज कुमार यादव जी की अन्य कवितायेँ पढ़े : हिन्दी कविता संग्रह
निवेदन – आपको Kar Do Mera Mardarshan Poem In Hindi By Raj Kumar – कर दो मार्गदर्शन हिंदी कविता कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Gaint raj bhai
So nice