Girl Is A Big Destruction In Hindi सबसे बड़ी डिस्ट्रक्शन – लड़कियां
आप मानो या ना मानो पर आज अधिकतर लडको का सबसे बड़ा डिस्ट्रक्शन लड़कियां ही है. काफी ओब्सर्व करने के बाद मैंने पाया की कैसे लड़के लड़कियों के चक्करों में भटक जाते है. जैसे ही उनकी उम्र 15 साल होती है लड़कियों के सपने देखने लगते है. और यह सिलसिला उनकी शादी तक चलता है और कई तो शादी के बाद भी लड़कियों को ताकते रहते है.
इससे हो यह रहा है की वे अपनी लाइफ के बहुत इम्पोर्टेन्ट टाइम को बर्बाद कर रहे है. कहाँ ? वहा जहाँ से उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला. उस समय भले ही उन्हें कुछ Temporary Pleasure मिल जाता है लेकिन long time में यही समय उनकी बर्बादी का समय बन जाता है. यही वह टाइम है जब आपके पास सबसे ज्यादा एनर्जी होती है और सबसे ज्यादा कुछ करने की चाह होती है.
पर आप अपनी सारी इच्छा और एनर्जी को लड़कियों के चक्करों में बर्बाद कर देते हो. ऐसे लड़के शादी के बाद बहुत पश्चाते है. उनको तब अहसास होता है की वे अपनी कीमती समय कहाँ बर्बाद कर गये. चलो मान भी लिया की आपको कोई लड़की पसंद आई और आप रिलेशनशिप में भी आ गये. पर यह जान लो की जब तक आप उस रिलेशन में हो आप हमेशा अपने जो जरुरी चीजे है उनसे डिस्ट्रेकट ही रहोगे. चाहे वह आपकी पढाई की बात हो या आपका सबसे प्रिय काम.
जो लड़के 18 साल की ऐज में किसी रिलेशनशिप में आते है वे हमेशा सपने देखते है की उनकी शादी इसी लड़की से हो जाए. पर भाई ! ऐसा नहीं होता.. इसकी कोई गारंटी नहीं की आपका यह रिलेशन अगले 10 साल तक चलेगा भी या नहीं. पर इस टाइम के बीच में आपकी लाइफ जरुर बर्बाद हो गयी होगी. और ख़ास बात यह की जब आपकी यह रिलेशनशिप टूटेगी तब आपका क्या हाल होने वाला है.
पर यह कहानी हर लड़के की नहीं है.. कुछ बहुत स्मार्ट लड़के भी होते है जो आपको स्कूल मे टॉप करते हुए दिखते है. वे आपको स्पोर्ट्स में कुछ बड़ा करते हुए दिखते है. वे आपको किसी बड़े बिज़नेस करने की इच्छा लिए हुए दिखते है. वे आपको अपनी लाइफ में कुछ कर गुजरने के सपने लिए हुए दिखते है. ऐसे लड़के आपको अपना टाइम लड़कियों में बर्बाद करते हुए कभी नहीं दिखेंगे.
मुझे पता है की मेरी यह बात कई लडको को हजम नहीं होने वाली.. पर सच्चाई यही है भाई.. की अगर आप अपनी इस लाइफ के इस बेस्ट पार्ट में पूरा फोकस अपनी पढाई, जॉब, बिजनेस या सेल्फ डिवेलप करने में लगाओगे तो आगे 10 – 15 साल बाद आपको अपनी लाइफ से प्राउड होगा और वो सब आपके पास होगा जो अभी आप सपने देखते हो और जिसके लिए आप अभी दुखी आत्मा बने हुए हो.
हर चीज का एक टाइम होता है अगर आप टाइम को न देखते हुए कुछ भी कभी भी कर लेते है तो यह आपको बर्बादी की ओर लेकर जायेगा. अपना लाइफ का नजरिया बदलो, अपनी सोच बदलो, अपने संगती बदलो.. ये नहीं बदलोगे तो आपकी लाइफ भी नहीं बदलने वाली. अब आप यह आर्टिकल देख रहे हो तो इसका मतलब है की आप अपनी लाइफ को बेटर बनाने के बारे में सोच रहे हो. तो यार, चलो और खुद को बदल देने की सोच बना लो.
तो दोस्तों यह था मेरा एक छोटा सा प्रयास आपको अगर यह Article पसंद आया हो तो नीचे कमेंट करे. आपका हर एक कमेंट मेरा उत्साह बढाता है. ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Mai bhi ladkiyon ki or bahut jayada attached hota hoo par Mai unse door jaana chahta hoo I hate girl’ but mai ye nahi kar pa raha hoo
Right ..girls distraction ka ek hisa h
Jo isse bach gaya ,vo kuchh kar gaya apne life me…
You are right dude
Sir mere peche ek larki phas gai hai aur ab wh ab mughe chore he nahi rahi hai . Mai ab sudharna chata hu. Help me
Hello Surendra,
Mai apke baat se puri tarah sehmat hu, ye baat sach hai ki avi humare paas jitni energy hai utha kuch saal baad nahi rahega aur hamare paas sirf pachtaane ke alawa aur kuch bhi nahi rahega.