Why Student Not Succesfull Their Lives In Hindi विद्यार्थी अपने जीवन में सफल क्यों नहीं होते ?
दोस्तों, जैसा की आपको पता ही है कि हमारे देश का भविष्य विद्यार्थी ही है। लेकिन आज का विद्यार्थी कुछ ऐसी बुरी संगत में पड़ चुका है जोकि उसके लक्ष्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे वो तीन रीज़न दूंगा जिस कारण आज के विद्यार्थी का अपनी पढाई में मन नहीं लग पाता और वह अपनी पढाई से हमेशा भटका रहता है तो चलिए जाने एक विद्यार्थी अपने जीवन में सफल क्यों नहीं हो पाता।
Why Student Not Succesfull Their Lives In Hindi
Why Student Not Succesfull Their Lives In Hindi
1. बुरी संगत को छोड़ें :
किसी एक व्यक्ति ने कहा था कि ” संगत की सौगात न्यारी” जैसी आपकी संगत होगी यानि की अगर आपके साथी या दोस्त अच्छे नहीं होगे और वह भी गलत राह पर चलने वाले होंगे तो कभी भी आपको सफलता नहीं मिलेगी, यही नहीं आपके दोस्त आपको गर्त में गिरा देंगे। इसलिए खुद तो अच्छे बनिये ही बल्कि दोस्त भी अच्छे बनाइये।
2. नशा एक सबसे बड़ा कारण :
पता नहीं की आजकल का विद्यार्थी नशे का इतना आदि क्यों हो गया है। आजकल लगभग हर स्कूल के 20% विद्यार्थी नशे की बुरी लत में पड़ चुके हैं। नशा एक ऐसा पदार्थ है जो केवल विद्यार्थी को ही नहीं बल्कि उसके पीछे के लक्ष्य तथा माता-पिता को भी बर्बाद करके रख देता है। अगर कोई भी विद्यार्थी नशे की लत में हैं तो वो कभी भी सफल नहीं हो सकता।
3. स्वास्थ्य का सही न रहना :
विद्यार्थी तभी हमारे देश का विकास कर सकते हैं जब वह खुद स्वस्थ हो। जीवन में सफल होने के लिए एक विद्यार्थी का स्वस्थ रहना बहुत ज़रूरी है। लेकिन आज के विद्यार्थी इतने कमजोर, पतले तथा बीमार दिखाई देते हैं मानो उन्हें कोई खाने को ही नहीं देता। अगर विद्यार्थी बीमार रहेगा तो उसका पड़ने में भी मन नहीं लगेगा और जब वह पढ़ाई ही नहीं करेगा तो सफल होना तो नामुमकिन है।
इसलिए अपने आप को स्वस्थ्य रखने की कोशिश करें ताकि पढ़ाई में भी मन लगा रहे। अगर आप स्वास्थ्य से सम्बंधित कोई जानकारी चाहते हो तो आप हमारी साइट www.mrmysterious.in पर भी जाकर देख सकते हैं। यहाँ पर आपको नशा छुड़ाने के, स्वस्थ रहने के सभी उपाय मिल जायेंगे।
आखिरी और महत्वपूर्ण बात :
अगर आप सच में अपने लिए या देश के लिए कुछ करना चाहते हो तो भले ही आप बीमार हो, नशे की बुरी लत में हो, स्वास्थ्य ठीक न हो लेकिन अगर आपके अंदर अपने लिए लिए कुछ करने का जज्बा है तो आपको दुनिया की कोई भी ताक़त नहीं रोक सकती क्योंकि कई Scientist जिन्होंने बड़े-बड़े आविष्कार किये हैं वो सिर्फ 2 या 3 घण्टे सोते थे तथा दीपक की रौशनी में अपनी पढ़ाई पूरी करते थे।
लेकिन आज तो रौशनी, पँखा, किताबें तथा खाना सबकुछ आपको मिल रहा है। इसलिए कुछ ऐसा जरुर करे ताकि जिस दिन भी आप इस जग को छोड़ कर जाएँ लोग आपको आपके काम से जाने न की नाम से।
दोस्तों तो आज के लिए बस इतना ही अब हम आपको अलविदा कहते हैं। अगर आपको इसमें कुछ भी अच्छा लगा हो तो अपने साथी के साथ इस जानकारी को शेयर जरुर करे ।
This Article Share Here By Arun Kumar From www.mrmysterious.in. Thankyou So much Arun For Sharing A Best Article On student In Natichetana.com ! All The Best.
अगर आपके पास भी हिन्दी भाषा में कोई Article, Poem, Motivational Article या ज्ञानवर्धक जानकारी हो जो आप हमारे साथ Share करना चाहते है तो आप उसे Nayichetana.com@gmail.com पर Send कर दे. पसंद आने पर हम उसे Nayichetana.Com में प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद !
निवेदन – आपको Why Student Not Succesfull Their Lives In Hindi – विद्यार्थी अपने जीवन में सफल क्यों नहीं होते कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
bahut achhi jankariya h sir
मैंने आपको ईमेल कर दिया है.
hi sir g aapne mere comment ka reply nahi diya g
Bahut acchi baat share ki aapne thanks
bhai aapne kitna sunder lekh likha kya aap muje guest post karne ka moka de sakte hai kya bhai
welcome arun bhai.
Bro thnq for publishing my article….god bless you all time….
Best tips for students zarur in tips ko follow karna chahiye