मुश्किलों का सामना कैसे करे ? How To Face Problems In Hindi
अगर आप अभी अपनी लाइफ में कुछ प्रोडक्टिव काम कर रहे हो तो आपने देखा होगा की आप कई बार अपने उस काम के प्रति जो लगन और इच्छा होती है उसे खो देते हो. आप चाहते हो वह काम करना लेकिन फिर आप किसी भी कारण से वह नहीं कर पाते. वह काम आपके लिए बहुत जरूरी है और वह काम ऐसा है जो आपकी लाइफ को बेटर बनाएगा फिर भी हम उस काम को टालते रहते है.
How To Face Problems In Hindi
हम इन्सान है और हमारा किसी काम में लगातार फोकस रहना बहुत बड़ी बात है लेकिन हम अपने काम के प्रति अगर समर्पित है तो हर मुश्किल को आसान बनाया जा सकता है. आपके काम के बीच में बहुत से मुश्किलें आने वाली है जिसका अंदाजा आपको होना चाहिए. यह वही बात है की आप किसी अनजान रास्ते पर जा रहे है तो यह निश्चित मान लीजिये की उस रास्ते में कई अडचने आ सकती है जिसके लिए आपको पहले से तैयार रहना है.
इस तरह से जब आप पहले से इन चीजो के लिए तैयार रहोगे तो मुश्किलें आने पर भी आप टिके रहोगे. आप किसी की भी सफल इन्सान की लाइफ उठा कर देख लीजिये की उन्होंने कितना संघर्ष किया है उस चीज के लिए जो आज वो है. कोई भी इन्सान जब पैदा होता है तब वह सफल नहीं बनता बल्कि उसका हर दिन का प्रयास और सही जगह पर किये गये एफर्ट ही उसे कामयाबी देते है.
किसी भी काम को करने का कोई पैटर्न नहीं है बल्कि आप अपने mind के द्वारा हर काम को करने के तरीके निकाल सकते है. आपके mind की जो पॉवर है वह बहुत बड़ी है पर हम इन बातो को जानते भी नहीं है. आप देखिये थोडा गौर करिये की आप चाहो तो कुछ भी कर सकते है. खुद की पॉवर को थोडा फील करना शुरू तो कीजिये.
कोई भी काम हो इस दुनिया में आसान तो नहीं है पर हाँ आप अपनी समझदारी से उस काम को आसान जरुर कर सकते हो. आप चाहे तो अपने हर काम को बेहतर बना सकते हो. कई दिन ऐसे बीत जायेंगे जब आप अपने काम को करने का मोटिवेशन खो दोगे जिससे आपका काम करने का मन नहीं करेगा.
पर.. पर… आपको डंटे रहना है. आप यह काम क्यों कर रहे है क्योंकि आपकी लाइफ के लिए यह बहुत जरूरी है. इसके बिना आपकी लाइफ वह लाइफ नहीं बन सकती जो आप चाहते है. इसलिए अपने Goals या लक्ष्य के प्रति सजग रहिये. आप जैसे ही अपने लक्ष्य से भटकते है फिर से खुद को मजबूत करके वापसी करिए. आप देखोगे की आपको सफलता मिल रही है.
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर कीजिये. साथ ही अगर आप मुझसे फेसबुक पर जुड़ना चाहते है तो हमारा Facebook Page Like कीजिये.
dheere dheere hi shi aage bdte rhna jroori hai, mushkilon ka samna krke hi aage bdha ja skta hai,behtreen post
Thanx Kabir Ji.. You Are Right.
Bahot hi badiya likha hai sir aapne
Hello Surendra sir very Good Article
Good
मनुष्य का जीवन ही मुश्किलों से भरा हुआ जीवन है. लाइफ में अगर प्रॉब्लम ही न हो तो व्यक्ति महान कैसे बन सकता हैं… मुश्किलों को पार कर जाना ही व्यक्ति के गुणों को दर्शाता हैं.. सफलता उसे ही प्राप्त होगी जो अपने विपरीत हालातों से भी हार न माने और अपनी मंजिल को पाने के लिए प्रतिदिन प्रयास करता रहे… आपका यह लेख जीवन में कठिन परस्तिथि का डट का सामना करने के लिए प्रेणना देता हैं.. बेहतरीन पोस्ट लिखने के लिए आपका धन्यवाद…