महिला शक्ति प्रतीक व बसपा अध्यक्ष मायावती की जीवनी ! Women Leader Mayawati Biography In Hindi
देश की महिला राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाली मायावती भारत की शक्तिशाली महिलाओं की सूची में आती हैं. मायावती को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हैं और 4 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाली नेता हैं. मायावती दलित समाज से आती हैं. मायावती को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता हैं.
बहुत ही कम लोगो को मालूम हैं की शुरू में बहिन जी आईएएस की तैयारी करना चाहती थी लेकिन राजनीति की दिलचस्पी उन्हें राजनीति में ले आई. आगे चलकर मायावती उत्तर प्रदेश का बड़ा चेहरा उभरकर सामने आई. 1977 में बहिन जी कांशीराम के संपर्क में आई और उन्होंने पूर्णकालीन राजनेता बनने की प्रतिज्ञा ले ली.
Mayawati Biography In Hindi
Mayawati Biography In Hindi
Some Short Info About Mayawati
पूरा नाम – मायावती नैना कुमारी
जन्म – 15 जनवरी 1956, नई दिल्ली, भारत
पिता – प्रभु दयाल
माता – रामरती
उपनाम – बहिन जी और आयरन लेडी
राजनैतिक पार्टी – बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
धर्म – हिन्दू
विवाह – अविवाहित
भाई-बहिन – 6 भाई और एक बहिन
मायावती की व्यक्तिगत जीवन :
बहिन जी अर्थात मायावती जी जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में हुआ था. इनके पिता प्रभु दयाल एक सरकारी डाक विभाग में प्रधान के पद पर रह चुके हैं. मायावती जी के पूर्वज गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. बहिन जी दलित परिवार से हैं. मायावती ने 1975 में कालिंदी कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से बी. ए. किया और 1976 में बी एम. एल. कॉलेज गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से शिक्षा प्राप्त की. बाद में बहिन जी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एल. एल. बी. किया. बहिन जी ने कभी भारतीय प्राशसनिक सेवा की परीक्षाओं के लिये भी अप्लाई किया था.
राजनीति में मायावती :
1977 में कांशीराम के संपर्क में आने के बाद बहिन जी ने यह ठान लिया कि उन्हें राजनीति में अपना कैरियर बनाना हैं और 1984 में बहुजन समाज पार्टी की नीवं रखी थीं.
राजनैतिक जीवन :
1989 में बहिन जी उत्तर प्रदेश के बिजनौर सीट से सांसद बनी.
1994 में बहिन जी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिये निर्वाचित हुई.
1995 में बहिन जी को पहली बार उत्तर प्रदेश में भारतीय दलित महिला के रूप में पहली बार मुख्यमंत्री की शपथ ली.
मायावती 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के पद पर रह चुकी हैं पहली बार ” 3 जून 1995 से लेकर 18 अक्टूबर 1995 ” तक. दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर ” 21 मार्च 1997 से लेकर 20 सितम्बर 1997 ” तक ये भी इनका छोटा कार्यकाल रहा. तीसरी बार ” 3 मई 2002 से लेकर 26 अगस्त 2003 ” तक. चौथी बार ” 13 मई 2007 से लेकर 6 मार्च 2012 ” तक, ये रहा बहिन जी का मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल.
बसपा की सुप्रीमो :
कांशीराम ने 15 दिसम्बर 2001 को उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रैली के दौरान मायावती को उनके अगले उत्तराधिकारी के रूप में नामांकित किया. मायावती 2003 में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गयी. मुख्यमंत्री के तौर मायावती ने कुशल प्रशासन और कानून को बढ़ावा देने ले लिये नाम कमाया.
मुर्तियो का निर्माण :
मुख्यमंत्री के समय मायावती ने अपने कार्यकाल के दौरान गौतम बुद्ध, गाडगे महराज, संत रविदास, कबीरदास, ज्योतिराव फुले और भीम राव अम्बेडकर आदि हिन्दू और बौद्ध तथा दलित प्रतिक आदि का जमकर निर्माण करवाया. उनके शासन काल के दौरान सरकारी खर्च ज्यादा हुआ था. 2011 में बहिन जी ने 685 करोड़ की लागत से निर्मित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थान और ग्रीन गार्डन का ओपनिंग करवाया था. इस लिये मायावती पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा करदाताओं के पैसे बर्बाद करने के आरोप लगे थें
मायावती पर कुछ किताबें प्रकाशित हुई :
बहिन जी पर कुछ किताबें भी प्रकाशित हुई जिसमें उनकी आत्मकथात्मक भी शामिल हैं. लोहे महिला, कुमारी मायावती, उनकी आत्मकथाएँ हैं . मेरा संघर्ष और बहुजन समाज का एक त्रैवाल्गेज, बिजांजी.
एक नजर मायावती के कुछ सफल जीवन पर :
1. 1985 और 1987 में मायावती ने लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की और उनको सफलता भी मिली. 1989 में बसपा को 13 सीटो पर जीत मिली.
2. धीरे-धीरे बहिन जी और उनकी पहचान दलित और पिछड़े वर्ग में बढ़ती गयी और 1995 में बहिन जी उत्तर प्रदेश में गठबंधन के साथ मिलकर अपनी सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बनी.
3. 2001 के समय पार्टी के संस्थापक कांशीराम ने मायावती को बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया.
4. मुख्यमंत्री के समय मायावती ने कई मुर्तिया और स्मारक भी बनाये जो विवादों में भी रहें.
5. 2016 में मोदी के नोटबंदी के विरोध के मामले में पॉपुलर रही थीं. एक मायावती नोटों की माला पहन कर या फिर विदेश से अपने लिये सैंडल के लिये डिमांड करने का.
भले ही मायावती अपने राजनीतिक जीवन काल में बहुत विवादों में रही लेकिन महिला का किसी राज्य का मुख्यमंत्री बन जाना और किसी पार्टी का अध्यक्ष होना बहुत बड़ी बात है. जो मायावती को उनकी ज़िन्दगी में एक सफल राजनेता बनाता है. मायावती अभी तक अविवाहित है जो की उनके पाने कार्यो के प्रति लगन और उनके सिद्धांतो को दर्शाता है. हमारे देशवासियों को ऐसी महिला राजनेता पर गर्व होना चाहिए.
दोस्तों ! यह था Mayawati का जीवन – परिचय. इसमें हमने उनके जीवन के लगभग सभी अंशो को टच किया है. आपको Mayawati की जीवनी कैसी लगी. हमें अपने कमेंट के द्वारा बताये.
यह भी पढ़े : Collection On Best Hindi Biography
निवेदन- आपको All information about Mayawati in Hindi – Mayawati Ki Jeevani /Mayawati Biography In Hindi – मायावती की बायोग्राफी व जीवनी आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताये.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते है. हमारी और पोस्ट पढने के लिए नीचे Related Post जरुर देखे.
Aap to politician ke baare Mai bhi bahut jante hai…itna mujhe bhi pata nhi that..
Nyc biography
👌👌👌