Breakup Song New Lyrics Part 2 In Hindi – Ae Dil Hai Mushkil
Hi..
कैसे है ? दोस्तों !
आशा करता हूं..आप सभी लोग अच्छे होंगे.
और अपने Life को Enjoy कर रहे होंगे .
चलिए आज मैं फिर आप लोगों के लिए लेके आया हूं.
अगली कड़ी.
जिसमें फिर से कुछ नये और चिटपुटे नुख्शे.
Entertainment का डोज.
मुझे ये महसूस हो गया है कि मैं अब Bollywood lyricsist बनने से रहा
मुझे तो इतने बड़े Industry में कोई क्यों काम देगा.
मुझे धक्के मार के निकाल दिये जायेंगें.
कहेंगे बड़ा आया Lyricsist बनने.
शक्ल देखा है शीशे में .
मेरा हाल वैसा ही होगा,जब किसी लड़की को Propose करो और प्यार को ठुकरा कर चली जाती है.
तब दिल से कौन सा गीत फूटता है..
तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
हमने क्या गुनाह किया कि लूट गये
हां लूट गये सनम तेरी चाहत में
सलमान खान याद आने लगता है.
ऐश्वर्या का चेहरा घूमने लगता है …
नजर के सामने
जिगर के पास कोई रहता था वो तुम.
मैं समझ सकता गीत लिखते वक्त
समीर Uncle का क्या हाल हुआ होगा??
I understand your feelings,sameer uncle.
I love uuuu,too muchhhh,sameer uncle.
मेरा हाल तो #Run फिल्म के विजय राज के जैसी हो गई है..
साला,Operation के नाम पर Kidney निकाल लिया..
बड़ा दर्द हो रहा है…
कैसे दिन आ गये भिखारियों के संग सोना पड़ रहा है..
..
बहुत हुआ हंसी ठिठोली
अब आ रहे है असली मुद्दे पे.
आज का जो गाना है वो #Ae_dil_hai_mushkil का Break up song.
कुछ याद आया ..
मेरे सैंया जी…
इस गाने के बोल लिखे है मेरे जाने माने Favourite Lyricsist अमिताभ भट्टाचार्या जी.
ये हमारे फिल्म Industry के अच्छे Song writer है,ये मजबूरी Song writing के Field में आ गये.
वैसे इनको तो बनना था Singer.
लेकिन इनके किस्मत में कुछ और ही लिखा था.
आनंद बख्शी साहेब के बाद उनकी कमियों को इन्होंने पूरा किया.
इन्होंने एक से बढ़कर एक धांसू गीत लिखे.
समय हो तो Google कर देख लीजिएगा.
और जिस गीत की बात हम करने जा रहे है उसके Music director है.
लम्बे लम्बे बालों वालों #प्रीतम.
इस फिल्म के Star cast और Directer के बारे में आप सब कुछ जानते ही है.
अगर मुझे करन जौहर और प्रीतम ने इस Stituation पे गीत लिखने के Sign किया होता,तो मैं किस प्रकार गीत लिखता..
वहीं लेकर हाजिर हूं.
वैसे मैं कोई होनहार गीतकार तो हूं नहीं.
बस Try मार लेता हूं..
कोशिश करने में मेरे बाप का क्या जाता है..
कुछ नहीं.
मैं अपना गीत प्रस्तुत करूं ,इससे पहले आप Original lyrics पढ़ लीजिए.
एक बात और गीत Same Track पे नहीं है, हां..
याद रखना इसका Track तो दूसरा है..
जो अभी बना नहीं है..Ouch!
हाय..अम्मा शर्म लागे है..
चल हट बेशर्म
द ब्रेकअप सोंग The Breakup Song Hindi Lyrics – Ae Dil Hai Mushkil
The Breakup song lyrics in hindi from movie Ae Dil Hai Mushkil sung by Ariji Singh, Badshah, Jonita Gandhi, Nakash Aziz. Music composed by Pritam and lyrics penned by Amitabh Bhattacharya. Starring Aishwariya Rai, Ranvir Kapoor and Anushka Sharma.
Song Title: The Breakup Song Lyrics
Movie: Ae Dil Hai Mushkil (2016)
Singers: Arijit Singh, Badshah, Jonita Gandhi, Nakash Aziz
Music: Pritam
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music Label: Sony Music India
The Breakup Song Hindi Lyrics
ब्रेकअप सोंग, ब्रेकअप सोंग
करदे दिल की फीलिंग स्ट्रोंग
साडे चार मिनट लॉन्ग
ब्रेकअप सोंग, ब्रेकअप सोंग
ब्रेकअप ब्रेकअप ब ब.. ब्रेकअप सोंग
ब्रेकअप ब्रेकअप ब ब.. ब्रेकअप सोंग
अंग्रेजी चिड़िया की खातिर
देशी दिल मेरा तोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया
उसे छोड़ दिया
उसकी काली करतूतों ने
उसका भांडा फोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया
उसे छोड़ दिया
दिल पे पत्थर रख के
मुंह पे मेकअप कर लिया
ओह दिल पे पत्थर रख के
मुंह पे मेकअप कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
सुबह सवेरे उठ के मैंने
ये सब कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
हमको बिन बताये तूने
ये कब कर लिया
अरे हमको बिन बताये तूने
ये कब कर लिया
ओह तेरे सैयां जी से काहे
तूने ब्रेकअप कर लिया
तेरे सैयां जी से काहे
तूने ब्रेकअप कर लिया
सुबह सवेरे उठ के मैंने
ये सब कर लिया
तेरे सैयां जी से काहे
तूने ब्रेकअप कर लिया
ब ब.. ब्रेकअप सोंग
कुछ दिन तो रोना धोना बुम्पेर किया
और फिर डिलीट उसका नंबर किया
आंसू जो सूखे सीधा पार्लर गया
पार्लर में जाके शैम्पू जमकर किया
कॉलेज की सहेलियों से कैचप कर लिया
अरे कॉलेज की सहेलियों से कैचप कर लिया
जिनको मिल ना पायी उनको व्हाटअप कर दिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
सुबह सवेरे उठ के मैंने
ये सब कर लिया
मेरे सैयां जी से आज
मैंने ब्रेकअप कर लिया
लुक बेबी मुझे लगता है की
जो भी तूने किया है वो वैरी वैरी राईट है
भूत काल को भूल जा अब तू
आने वाला फ्यूचर वैरी वैरी ब्राइट है
मैं हूँ न बेबी साथ तेरे
पार्टी शार्टी होनी पूरी नाईट है
माइंड न करना जो थोड़ा ज्यादा बोल दूं
क्यूंकि बाँदा वैरी वैरी टाइट है
उसे फोन मिला और गाली दे
फोटो जला के करदे राख
साले तेरी माँ की आँख
कल्टी हुआ जो सैयां स्टुपिड तेरा
जीवित हुआ फिर से क्यूपिड तेरे
बासी रिलेशनशिप का लेबल हटा
दुनिया को तू है अवेलेबल बता
तेरे सोये अरमानो को वेक-उप कर दिया
अरे मेरे सोये अरमानो को वेक-उप कर दिया
के तेरे सैयां जी से आहा
तूने ब्रेकअप कर लिया
[तेरे सैयां जी से काहे तूने
ओह तेरे सैयां जी से काहे तूने
ब्रेकअप कर लिया] x 2
ब ब.. ब्रेकअप सोंग..
Break up के बाद हुआ मुझे इश्क फोबिया
प्यार -मुहब्बत ने निकम्मा बना दिया
लो!अब उनका इरादा ही है जालिमिया
जालिमिया..जालिमिया..मेरेया..सैंया..जालिमिया
निकला जालिमिया …मेरेया.. पिया.. जालिमिया
दिल पे लिखा नाम फिर से मिटा दिया
गम के लाल रंग से मुझे रौशन किया
अब तु ही बता मेरेया खुदा
सीने में क्यों दिल शै दिया
लो!अब उनका इरादा ही है जालिमिया
जालिमिया..जालिमिया..मेरेया..सैंया..जालिमिया
निकला जालिमिया …मेरेया.. पिया.. जालिमिया
Rap starts
दिल मेरा है Weeping mode में
अरमान सब है Sleeping mode में
यादों के बिमा का किमा बना कर
दिल टूटी छुट्टी पे गई उसको जना कर
पर उसने मुझको Message किया
पूरी तरह से Damage किया
मैंने किसी तरह से Manage किया
Rap ends
Yo…Yo…Honey singh..
दिल उसके लिए लोट पोट होके रोता है
कैसे कहूं दर्द कैसे-कैसे होता है
पास नहीं मेरे Stronger shoulder
रो लूं जिस पे मैं सर रख कर
लो! अब उनका इरादा ही है जालिमिया
जालिमिया..जालिमिया..मेरेया..सैंया..जालिमिया
निकला जालिमिया …मेरेया.. पिया.. जालिमिया
हां ये रहा मेरा आज का Post फिर आऊँगा एक नये गाने के साथ ….
अगर आप लोगों में से किसी को लगे कि बंदे Talent है ,तो जरुर मेरे लिए Wish किजीएगा
ताकि मैं भी Bollywood song writer बन सकूं.
खूब पैसे कमा सकूं.. अपना घर बना सकूं.
मेरे इस पोस्ट इतना Share करिए कि ये
# अनुराग कश्यप के पास पहुँच सकें..
सुना है उन्होंने बहुत से लोगों को Bollywood में काम दिलाया है..
धन्यवाद!
Ta ta
Take care
Bye bye

Raj kumar Yadav
Blog: rozaana.wordpress.com
Email : rajkumaryadav.rky123@gmail.com
राज जी की कई कवितायेँ नयीचेतना में पब्लिश हो चुकी है. राज कुमार यादव जी की अन्य कवितायेँ पढ़े : हिन्दी कविता संग्रह
अगर आपके पास भी हिन्दी भाषा में कोई Article, Poem, Motivational Article या ज्ञानवर्धक जानकारी हो जो आप हमारे साथ Share करना चाहते है तो आप उसे Nayichetana.com@gmail.com पर Send कर दे. पसंद आने पर हम उसे Nayichetana.Com में प्रकाशित करेंगे. धन्यवाद !
निवेदन – आपको Breakup Song New Lyrics Part 2 In Hindi By Raj Kumar – ब्रेकअप सोंग हिंदी लिरिक्स कैसी लगी हमे अपने कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताये क्योंकि आपका हर एक Comment हमें और बेहतर लिखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
@ हमारे Facebook Page को जरूर LIKE करे. आप हमसे Youtube पर भी जुड़े सकते हो.
Wow really nice song after the real Breakup song this is the most fantastic one.